Nazar Shayari In Hindi , Nazar Par Shayari , Nazar Shayari , Nazar Shayari Image , Best Nazar Shayari , Shayari On Nazar , Nazar Par Bahetrin Shayari
Nazar Shayari In Hindi
नजर तेरी जब जुकती हे तो
तेरी तारीफ करने को मन करता हे
अपने जान से भी ज्यादा ये दिल
प्यार करता हे।
आईने का जिगर देखकर हैरान हु
एक तो कातिल सी नजर
उसपर काजल का कहर।
हजूर इशारे ही कीजिये नजर
कातिलाना हे
अगर इश्क हे हमसे तो जाहिर
भी कीजिये।
तेरी नजरो की क्या तारीफे करू इसने
तो दीवाना बना दिया
छोरी से डरने वालो को नजरो ने
रांझा बना दिया।
इश्क का साहेब मौसम चल रहा हे
जरा संभलकर रहियेगा
मार देंगी अगर नजरे नजरो को तो
हमे कातिल न कहियेगा।
देख लेना आज भी कभी फुर्सत मिले तो
किसी नजर को तेरा इंतजार
आज भी हे।
इस ज़माने की नजर न लगे इस रिश्ते को
हमारी भी तम्मना हे मौत तक
दोस्ती निभाने की।
हम अच्छी तरह वाकिफ हे तेरे नजर
अंदाज करने के अंदाज से
बस कभी में कायल था इनका आज
उनसे मेरा दिल घायल था।
Nazar Shayari Image
कुछ यु मोड़ दो अपनी जिंदगी के सलीके को
जो तुम्हे नजर अंदाज करे उन्हें
नजर आना छोड़ दो।
आज भी नहीं बदली उनकी ये नजर
चुराने की आदत
ज़माने से कभी मेरे लिए और अब ज़माने
के लिए हमसे।
दिल तक आने की इजाजत दी थी उसे
सिर्फ मेरी नजर ने
मेरी रूह में समां जाने का हुनर
उसका अपना था।
लग जाती हे नजर हर
खूब सूरत चीज को
बांध दे कोई काला धागा
मेरे इश्क को।
गुस्ताखी थी हमारी आपको नजर
अंदाज करना
खोना नहीं था आपको मगर ये
हरकत थी हमारी।
देखा नहीं तुजे कभी गौर से
इस डर से
की कहते हे लग जाती हे अपनों
की भी नजर।
सबकी हे नजर पावो के लड़खड़ाने पे तो
पर सर पे कितना बोज हे किसी
को दीखता नहीं।
हमेशा उनकी फितरत रही हे
चुराना तो।
कभी दिल चुराया था अब नजरे
चुराते हो।
Nazar Par Behatrin Shayari
नजर लगा गए तुम नजर से
नजर मिलाके
यह कैसी लगी नजर की हम हर
नजर में आ गए।
कुछ कहना चाहती हे नजरे ये
तुम्हारी
वो मेरे और सिर्फ मेरे संग
रहना चाहती हे।
हमारे नजरो में भी एक नजर देख लो
अगर यकीन हे तो
ये वो हे आइना जिसमे बसी हे
सिर्फ तस्वीर तुम्हारी।
जिनसे कोई ताल्लुक हे याद
उनकी ही आती हे
हर शक्श मोहब्बत की नजर
से देखा नहीं जाता।
उनपे हमेशा एक मेरी ही नजर हो
और कोई नजर उनका दीदार न करे
शिद्द्त हो मेरी मोहब्बत की इतनी गहरी
की वो भूल से भी किसी और को प्यार न करे।
मुलाकात कर ली नजर ने नजर से
रहे दूर मगर दोनों ने बात करली।
नजर से क़त्ल करने की अदाए
सिख ली तुमने
मगर तालीम न सीखी किसी से
इश्क करने की।
मुझे घायल ही कर दिया तुम्हारी
सीधी नजर ने तो
और तुम्हारी तिरछी नजर ने
जान ले ली मेरी।
Nazar Shayari 2023
तू पास नजर आता हे दूर होकर भी
बेशुमार भीड़ में तू खास नजर आता हे
कुछ तो हे तुजमे जो औरो में नहीं हे
यु ही नहीं मुझको तेरा अहसास
नजर आता हे।
सारा झहा मुझको उनकी आँखों में
नजर आता हे
अफ़सोस उन आँखों में कभी खुद
को नहीं देखा मेने।
नजरो से जो एक बार उतर गया तो
फिर मुझे फर्क नहीं पड़ता
की वह कोन हे।
तेरी झुकी झुकी सी नजर
कमाल कर जाती हे
एक बार उठाती हे मगर
सवाल सौ कर जाती हे।
जो रिस्ता हे तुम्हारा सुना हे
तुम लाख छुपाओ मुझसे
मगर लोग कहते हे
नजर अंदाज करना भी मोहब्बत हे।
किये इतने टुकड़े फिर भी मेरा
दिल पुकारता हे
आज भी इन तरसती नजरो को
इंतजार हे बस एक तेरा।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )