Job Shayari , Job Shayari In Hindi , Job Par Shayari , Job Shayari , Best Job Shayari , Job Shayari Image , Naukri Shayari
Job Shayari In Hindi
भरोसा होता हे जिसको अपने काम पर
वो नौकरी करते हे
और जिनको अपने आप पर भरोसा होता हे
वो व्यापार करते हे।
स्वतंत्रता की शान अच्छी गुलामी के
जंजीरो से
चंद रूपीओ की नौकरी से चाय
की दूकान अच्छी।
सरकारी नौकरी की तरह गुजर गई
वो सामने से
और में सामान्य वर्ग था जो
देखता रहा।
इन दिनों ऐसा हथियार बन गया हे
सरकारी नौकरी
जिसे सिर्फ दिखाने भर से ही अच्छे
रिश्ते आने लगते हे।
जिंदगी एक मजाक सी हो गई हे
सरकारी नौकरी के पीछे
इतना इसके पीछे फैल हो रहे हे की वो हमें
नालायक निकम्मा समझने लगी हे।
नौकर बनने से अच्छा हे एक बड़ा
एक छोटा मालिक बन जाये।
Job Shayari Image
नौकरी इंसान को किस मोड़ पे
ले आती हे
अपने ही घर जाने के लिए दुसरो से
इजाजत लेनी पड़ती हे।
मुझे सरकारी नौकरी सा लगता हे
मेरे इश्क में दीदार तेरा
तू मुझे मिल जाये किसी तरह
कोशिश हजार करने लगता हे।
इतना आसान भी मत समजो नौकरी पाना
बस इतना समज के जिए की
आग का दरिया हे और इसमें जिंदगी काट लेते हे।
एक जैसी हे नौकरी और मोहब्बत
आदमी करता रहेगा रोता रहेगा
मगर छोडेंगा नहीं।
ये नौकरी भी अजीब मजाक करती हे
काम मजदूरी वाले करवाते हे और
लोग साहब कहकर बुलाते हे।
दीदार की पगार मिलती हे तेरी
यादो की नौकरी में
खर्च हो जाते हे अश्क नैनो के
रहमत कहा उधार मिलती हे।
Job Par Shayari
नौकरी भी अब रिश्ते की तरह हो गयी हे
बहेतर ऑफर मिलते ही चेंज
कर लेते हे।
मजबूर हु में दिन रात काम करने को
नौकरी करने वाला मजदुर हु में।
आपको कभी भूखा नहीं मरने देंगी नौकरी
लेकिन यह आपको आगे भी नहीं
बढ़ने देंगी।
बर्बाद होने तक इश्क की नौकरी की हे
दर्दो की पेंशन मिलेंगी लाश होने तक।
बेरोजगारी में तो सच्चा प्यार होता हे
नौकरी आने पर तो शादी होती हे।
नींद नहीं रात को आँखों में
न दिल में करार
ये मोहब्बत नहीं पुलिस की नौकरी हे
मेरे यार।
दोस्ती इतनी गहरी हो हमारी और आपकी
की नौकरी करो आप और सेलरी
हमारी हो।
खूब खेलो पब्जी ये पढाई लिखाई छोड़ के
बाद में नौकरी न मिले तो बेचना
सब्जी।
Naukri Shayari In Hindi
नौकरी वाले दूर शहर में अब वापस
पहुंच गए हे
अब घर की याद आएँगी दिन के
हर पहर में।
नौकरी होती हे आराम की तो
बिजनेस में आराम हराम होता हे।
नौकरी करता हे अपनी ख्वाईशो को
पूरा करने वाला
और दुसरो की पूरी करने वाला बिजनेस।
केवल आप emi और bill ही भर सकते हो
नौकरी करके
Bmw और Audi के लिए मालिक ही
बनना पड़ता हे।
महेनत जितनी करवाते हे प्राइवेट नौकरी में
उतनी ही सैलरी होती हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )