Career Shayari In Hindi
जब परिश्रम करके दिखाएगा करियर
बनाने के लिए
ये दोस्त तक़दीर का लिखा भी एक
दिन बदल जाएगा।
जुबान तू बंद रख किसी की मत सुन
रास्ते खुद बखुद निकलेंगे तू
बस मंजिल पर ध्यान रख।
फर्क नहीं पड़ता किसी के कुछ कहने से
वो पथ्थर के बने होते हे वो
किसि के मुँह नहीं लगते जो अपना
कॅरियर बनाने में लगे हे।
सुकून चाहते हो अगर जिंदगी में तो
अपने ड्रीम पर काम करो
लोगो की बातो पर नहीं।
टाइम वेस्ट करने से अच्छा हे किसी के साथ
वो टाइम अपने सपने को पूरा करने
में इन्वेस्ट करे।
फिर प्यार को वक्त दीजिये पहले
कॅरियर बना लीजिये
क्योकि आज में ज़माने में लोग उन्ही के
साथ रहना पसंद करते हे
जिनके पास एक अच्छा भविष्य हो।
अरमानो के लिए पंख ही काफी नहीं हे
हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों
के लिए।
आप काम क्या करते हे लोग जब पूछते हे
तो असल में वह हिसाब लगाते हे
की आपको कितनी इज्जत देनी हे।
Career Shayari Image
दिन रात महेनत की जाये उन्हें पूरा करने के लिए
तब सपने पुरे होते हे
वरना सपने देखते देखते ही जीवन गुजर जाता हे
और कोई सपना पूरा नहीं होता।
मुझे उसका इंतजार आज भी हे
पर दिमाग हे की कॅरियर बनाने बैठ जाता हे
जब भी दिल की डायरी खोलो
हमेशा ही किताबे पढ़ने को ही कहता हे।
इतना भागो खुद के सपनो के पीछे
की एक दिन लोगो को तुम्हे पाना
एक सपना बन जाये।
साबित मत होने दो खुद को कमजोर
क्योकि डूबते सूरज को देखकर
लोग घरो के दरवाजे बध करने लगते हे।
सफलता चाहते हो अगर जिंदगी में तो
अपने सपनो की उड़ान दुसरो से
पूछकर मत भरो।
उतनी बड़ी तकलीफे होंगी जितना बड़ा
सपना होगा
और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी उतनी
बड़ी कामयाबी होंगी।
बिना कॅरियर कोई इज्जत हे यकीन कीजिये
और न कोई सुख सुविधा महेनत कीजिये
और कॅरियर के प्रति सकारात्म रहिये।
खुद ही खुद से वादा करके जुबान दे
नहीं रुकेगा कदम जब तक पहुंच नहीं
जाता मुकाम पे।
Career Shayari 2022
अकेला होता हे आदमी संघर्ष में
सफलता में दुनिया उसके साथ होती हे
जिस जिस पर यह जग हँसा हे
उसीने ही इतिहास रचा हे।
माहिर बन जाऊंगा पथ पर चलने में
चलता रहूँगा या तो मंजिल मिल जाएँगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।
ध्यान देना शुरू कर दो अपने
कॅरियर पर
क्योकि मोहब्बत से ज्यादा ज़रूरी
माँ बाप की ख़ुशी हे।
समश्याओ की वजह जब तक आप
दुसरो को समज रहे हो
तब तक आप अपनी समश्याओ को
मिटा नहीं सकते।
प्यार और दोस्त जरुरी हे जीवन में
लेकिन कॅरियर बर्बाद करे ऐसी
दोस्ती और प्यार से दुरी बहोत
जरुरी हे।
अपने बीते हुए कल को भूल जाओ और
खुद पर विश्वास कर
तेरा कल खुद बखुद बदल जाएगा
तू बस महेनत कर अपने आज पर।
पूरी लगन के साथ करता हे यदि कोई
मनुष्य अपने कार्य को
तो आज नहीं तो कल उसकी जित
निच्छित होती हे।
आपकी सोच पर हमेशा निर्भर करती हे
हमेशा जित और हार
मान लो तो हार होंगी और ठान लो तो
जित होंगी।
Career Par Shayari
कॅरियर का चुनाव नहीं करना चाहिए
पैसा देखकर
बल्कि अपनी रूचि और पैसा देखकर ही
कॅरियर चूज करना चाहिए।
खूब पढाई की कॅरियर बनाने के लिए
तकलीफो और मुशीबतो से लड़ाई की
पाँव के छालो को सफलता का इनाम समझा
तब आज इस दुनिया ने मेरी बधाई की।
जल्दी successful बनना चाहते हे आप
अपने कॅरियर में तो
उन क्षेत्र में इनकम का जरिया तलाशिये
जिस क्षेत्र में काम करना आपको
जीवन भर बोझ न लगे।
अपने करियर की दौड़ में
हम तो मग्न थे
भीड़ में खड़ा कर दिया और हमने
सक्सेस करार दिया।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )