Friendship Day Shayari , Friendship Day , Friendship Day Quotes , Friendship Day Image , Friendship Day shayari 2021 , Friendship Day Shayari In Hindi
Friendship Day Shayari 2021
दोस्ती ऐसी हो की धड़कन में बस जाये
साँस भी लू तो खुश्बू मेरे यार
की आये।
आप की दोस्ती हमारे सुरूर का साज हे
आप जैसे दोस्त पे हमें नाज हे
चाहे कुछ भी हो जाये दोस्ती वैसी ही
रहेंगी जैसी आज हे।
रिस्तो में प्यार रहे, प्यार का अहसास रहे
छोटी सी जिंदगी लम्बी हो जाये
अगर आप जैसे दोस्त साथ रहे।
आसमान में अलग हे चाँद
फूलो में अलग हे गुलाब
दोस्तों के मेले में
आप रहेंगे ख़ास।
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई
रूल नहीं होता
और इनको सिखाने के लिए
कोई स्कूल नहीं होता।
आसमान हमसे नाराज हे
तारो का गुस्सा भी बेमिसाल हे
मुझसे जलते हे लोग सारे
क्युकी चाँद से बेहतर दोस्त मेरे
साथ जो हे।
आकाश में निगाहे हो तेरी
मंजिल कदम चुमें तेरी
आज दिन हे दोस्ती का
तू सदा खुस रहे दुआ हे मेरी।
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़
कर रखा था मेने।
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित
ही बिगाड़ दिया।
तू दूर भी हे मुझसे और पास भी हे
तेरी कमी का अहसास भी हे
दोस्त तो हमारे लाखो हे इस जहा में
मगर तू ख़ास हे।
दोस्ती जीना, दोस्ती मरना, दोस्ती
हे जान हमारी
शान यही, अभिमान यही दोस्ती
ही पहचान हमारी।
मित्र वो होता हे जो आपको जाने
और आपको इसी रूपमे
चाहे।
आशा ऐसी हो जो जीने पर मजबूर करे सफर
ऐसी हो जो चलने पर मजबूर करे
खुशबु अपने दोस्तों की कम न हो और दोस्ती
ऐसी हो जो मिलने को
मजबूर करे।
किसी ब्रांड से बांध सकू
इतना छोटा प्यार नहीं हे
मेरे दोस्त का।
दोस्ती वो नहीं जो सारे रिस्तो को भुला दे
दोस्ती वो हे जो सरे रिस्तो को
निभाना आसान
बाना दे।
Friendship Day In Hindi
दोस्त ऐसे होने चाहिए जो अपना मान सके
दिल में छिपे दर्द को पहचान सके
चल रही हो तेज बारिश में भी
आंसू को पहचान सके।
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो
तम्मना यही हे की दोस्ती मत तोडना
फिर हसकर हमारी जान मांग लो।
कोन कहता हे की दोस्ती बराबरी में
होती हे।
दोस्ती में सब बराबर होता हे।
तक़दीर लिखने वाले एक अहसास करदे
मेरे दोस्त की तक़दीर में एक मुस्कान लिख दे
न मिले दर्द उनको तू चाहे तो उसकी
किस्मत में मेरी जान लिख दे।
सुबह शाम साथ होती हे
दोस्तों के लिए सारा जहा दोस्ती होती हे।
जिंदगी के रस्ते पर कितने मोड़ आते हे
कुछ मुस्कान बनके दिल में खिलते हे
कुछ जिंदगी में ऐसे दोस्त मिलते हे
कोई आपका साथ दे या न दे वो
साथ जरूर देते हे।
जिंदगी में दोस्ती एक झोका हे हवा का
दोस्ती तो एक नाम हे वफ़ा का
ओरो के लिए कुछ भी हो
मगर हमारे लिए तो हसीन
तोफा हे खुदा का।
दोस्ती कभी खास लोगो से नहीं होती
जिनसे होती हे वही लोग जिंदगी
में ख़ास बन जाते हे।
कभी जिंदगी के धागे टूट जाये तो दोस्त के
पास जाना
दोस्त होसलो के दर्जी होते हे मुफ्त में
रफू कर देते हे।
जिंदगी में आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए
ये दिल हे बेधर उसे एक घर चाहिए
यु साथ चलते रह ये दोस्त
यह दोस्ती हमें उम्र
भर चाहिए।
जिंदगी में बिना कुंडली मिलाये एक
साथ चलने वाला अद्भुत सबंध
“दोस्त”
ये दोस्त तुज बिन इस तरह में गभराता हु
की हर शय में किसी शय की
कमी पाता हु।
जिंदगी में दोस्ती का शुक्रिया कुछ
इस तरह अदा करू
खुदा ने इतना ही सिखाया हे मुझे की
खुदा से पहले आपकी दुआ करू।
Friendship Day Quotes In Hindi
दुनिया में एक सच्या दोस्त वही हे
जो तुम्हारे आंसू को तभ भी देख लेता हे
जब लोग सोच रहे होते हे की
तुम बहोत खुश हो।
गीत की जरूरत महफ़िल में हे
प्यार की जरूरत दिल को हे
बिन दोस्त की जिंदगी हे अधूरी
क्योकि दोस्त की जरूरत पल पल हे
मुस्किलो में भाग लेता हे दोस्त
गम बाट लेता हे दोस्त
न रिस्ता खून का न रिवाज से बंधा
फिर भी जिंदगीभर साथ देता दोस्त।
इस दुनिया की भीड़ में
अपना कहे किसे
एक दोस्त ऐसा भी हो सुदामा
कहे उसे।
दोस्ती का दूसरा नाम ही मस्ती जिसके
सहारे चले जीवन की कश्ती
अगर कभी आ जाये दलदल तो मिलकर
निकाल लेते हे उसका हल।
दोस्तों की कमी को पहचानते हे हम
दुनिया के गमो को भी जानते हे
आप जैसे दोस्तों के सहारे
आज भी हसकर जीना जानते हे हम।
दुनिया में सच्ये दोस्त कही भी हो
मगर अपनी दोस्ती कभी नहीं भूलते।
दुनिया में मित्र वो होता हे जो
आपको जाने
और आपको इसी रूपमे चाहे।
दुनिया में सबसे अच्छा दोस्त वही हे जो
आपको अपनी पत्नी के रूप में प्यार करता हो
जब आप खुद को प्यार करना भूल गए हो।
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो
तम्मना यही हे की कभी दोस्ती मत तोड़ना
फिर चाहे हसकर हमारी जान मांग लो।
खुदा ने कहा दोस्ती न कर दोस्तों की
भीड़ में तू खो जाएगा।
मेने कहा कभी ज़मीन पर आकर
मेरे दोस्तों से तो मिल
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
यह भी पढ़े…
हम वक्त गुजरने के लिए दोस्तों को नहीं रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए
वक्त रखते हे।
भगवान् करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो
करतुते मेरी हो और बेइज्जती
तेरी हो।
दोस्त बनाने का सबसे अच्छा तारीख
खुद किसी के दोस्त बनजाओ।
Friendship Day Shayari Image
दुनियादारी में हम थोड़े कच्ये हे
पर दोस्ती के मामले में सच्ये हे
हमारी सचाई इस बात पर कायब हे
की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हे।
जिंदगी हमें खूबसूरत दोस्त देती हे
मगर कुछ दोस्त खूबसूरत
जिंदगी देते हे।
दोस्त कम होने पर चिंता की जरूरत नहीं हे
क्युकी क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी
अहमियत रखती हे।
प्यार से बड़ा होता हे दोस्ती का रिस्ता
क्योकि दोस्त कभी बेवफा
नहीं होते।
तुजे बार बार इस लिए समजाता हु ये दोस्त
क्युकी तुजे टुटा हुआ देखके में
खुद भी टूट जाता हु।
कुछ रिश्ते रब बनाता हे कुछ रिश्ते
लोग बनाते हे
मगर कुछ लोग बिना कोई रिश्ते को
रिस्ता निभाते हे
शायद वोही दोस्त कहलाते हे।
मुझे रोता देखे खुद रो दे ऐसे
दोस्त को कोई कैसे
छोड़ दे।
हाथ थामा हे तो भरोसा रख ये मेरे दोस्त
हम डूब जायेंगे मगर आपको
डूबने नहीं देंगे।
एक दोस्ती ही हे जो जीवनभर
चलने वाला अटूट
रिस्ता हे।
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।
thanks for sharing friendship day shayari i will share with my friends too!