माफ़ी स्टेटस 2022 | Sorry Status, Shayari In Hindi

Sorry Status, Shayari In Hindi , Sorry Status In Hindi , Best Sorry Status In Hindi , Sorry Status Image , माफ़ी स्टेटस 2022 , Sorry Status 2022
 
माफ़ी पर सामान्य ज्ञान
 
      मनुष्य के जीवन में माफ़ी का बहोत महत्व हे। अगर कोई इंसान गलती कर दे और इसके लिए वो तुरंत माफ़ी मांग ले तो सामने वाले का गुस्सा काफी हद तक दूर हो जाता हे। माफ़ी मांगने का एक व्यक्ति में अच्छा गुण हे। और माफ़ करना अच्छे व्यक्ति की पहचान हे। माफ़ी दो इंसान को न केवल जोड़ती हे बल्कि खुद को सुधारनेका मौका भी देती हे। बहोत ही अच्छा लगता हे जब कोई छोटी सी गलती के लिए लिए सॉरी बोलता हे। एक मिनिट नहीं लगता और दिल के घाव पर मरहम लग जाता हे। 
       अगर व्यक्ति बार बार माफ़ी मांगता हे तो इसके इमेज पर भी असर पड़ता हे। अच्छा होगा आप ज्यादा सॉरी बोलने के बजाय अपनी गलती को स्वीकार कर ले। कुछ लोग सॉरी कहते हे तो यह साफतौर पर जाहिर होता हे की वे अपनी गलती को लेकर शर्मिंदा हे। पर जो दिखावे के लिए सॉरी बोलते हे वे वास्तव में खुद को धोखा दे रहे होते हे। 
 
Sorry Shayari In Hindi
 
 
Sorry Status,Shayari In Hindi

 

माफ़ कर दो तुम हमको जरा 

यु न रहो तुम हमसे खफा 

गलती किये हे मानते हे हम 

उस गलती की न दो ऐसी सजा। 

आती जाती रहते हे रिश्तो में दूरिया तो 

फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती हे 

वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी ना हो 

पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती हे। 

आज कल हमसे लगता हे बात नहीं करते 

हमसे गुस्सा हो अब माफ़ भी कर दो 

फिर शुरू हो हमारे प्यार का किस्सा। 

तुमसे आज एक वादा करते हे 

मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा हे तुमसे 

माफ़ करदो जो रुसवा किया हे तुमको 

गलती हमारी थी जो खुद से जुदा 

किया तुमको। 

तेरे आने से कोई शक्श बहोत उदास हे 

हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से 

तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले 

कोई बिखर गया हे तेरे रूठ जाने से। 

ख़ुशी कहा रहेंगी खफा तुम हो गए तो 

बिन तुम्हारे चिरागो में रौशनी कहा रहेंगी 

क्या कहे हम क्या गुजरेंगी इस दिल पर 

जिन्दा तो रहेंगे लेकिन जिंदगी कहा रहेंगी। 

वो कसम नहीं जो पल भर में टूट जाये 

तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं 

तुम रूठी रहो हम से इस बात में दम नहीं 

सॉरी बोलने से तुम न मानो इतना 

प्यार कम नहीं। 

हो सके तो लौट आ कोई बहाने से 

बहोत उदास हे कोई तेरे जाने से 

तू लाख खफा सही मगर एक बार तो 

देख कोई टूट गया हे तेरे रूठ जाने से। 

एक वादा किया हे आज मेने खुद से 

माफ़ी मांगूगा तुझसे तुझे रुसवा किया हे 

हर मोड़ पे रहूँगा तेरे साथ साथ 

अनजाने में मैने तुझको बहोत दर्द दिया हे। 

 

खता बता देना खफा होने से पहले 

रुलाने से पहले हसना सीखा देना 

अगर जाना हो कभी हम से दूर आपको 

तो पहले बिना साँस लिए जीना सीखा देना। 

 

 

किसके भरोसे रूठे हम रूठे तो भी 

कौन हे जो आयेंगा हमको मनाने के लिए 

हो सकता हे तरस आ भी जाये आपको 

पर दिल कहा से लाये आपसे रूठ जाने के लिए। 

 लाख खफा हो पर एक बार

 तो देख ले 

कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।  

 

गलती हुई है हमसे ये जानता हु में 

अनजाने में दर्द दिया है आपको मेने 

इसलिए आपको दिल से माफ़ी मांगता हु में। 

 
 हमसे कोई गलती हो जाये तो माफ़ करना
याद न कर पाए तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भुलेंगे नहीं,
 पर ये धड़कन ही रुक जाये तो माफ़ करना।  
 
Sorry Status Image
 
Sorry Status Image

 

 
इस कदर आप रूठ न जाइये माना की
 गलती हुई है हमसे
पर ऐसे ख़ामोश ना हो जाइये जो दोगे 
सजा होगी कुबूल हमें बस एक 
बार मुस्कुरा जाये। 
 
तुम हँस ते हो हँसाने के लिए
तुम  रूठते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेंगे तुम्हे मनाने के लिए…
 
में भी अकेला हु तुम्हारे बिना चलो 
अब मान भी जाओ
सॉरी टू बोल दिया चलो अब
 जाने भी दो ना।   
 
 
माफ़ी चाहता हूँ गुन्हेगार हूँ तेरा ऐ दिल 
मुझे हसकर हवाले किया जिसे
 तेरी कदर नहीं। 
 
सारी दुनिया ख़ामोश है चाहते 
नही यही सजा है
क्यों लहरे रुकी हुई है आप 
क्या नाराज़ है। 
 
इश्क़ की हमारे बस इतनी सी कहानी है.
तुम बिछड़ गए,हम बिखर गए,
तुम मिले नहीं और 
हम किसी और के हुये नहीं।
 
Sorry Par Status 2022
 
Sorry Status In Hindi With Image

 

 
भूल हुई है तो सजा सुना दो
यूँ रूठे रहने की वजह 
तो बता दो। 
 
 
क्या हुआ जो तुम दूर गए अगर 
था सच्चा प्यार तो क्यू
 रूठ गए। 
 
 
माँ का दिल दुखाकर गलती 
मेने कर दी
माफ़ करना मुझे मेरी माँ जो तेरी 
आँखे नम कर दी। 
 
 
खता हो गयी तो सजा सुना दो,
दिल में दर्द इतना क्यू है वजह बता दो,
देर हो गई याद करने में जरूर,
लेकिन तुम को भुला देंगे ये ख्याल 
दिल से मिटा दो। 
 
 
Sorry Status In Hindi
उससे जरूर माफ़ी मांगो जिसे 
आप कहते हो,
उसे मत छोड़ो जो तुम्हे बेसब्री 
से चाहता हो। 
 
दिल से तेरी याद को जुदा 
तो नहीं किया,
रखा जो मुझे याद कुछ बुरा 
नहीं किया। 
 
इतनी रोशनी क्यों है,
मोह्हले में वो नजर आयी है क्या 
और तुम इतना खुश क्यों 
हो रही हो मेरे 
मरने की खबर आयी है क्या। 
 
 
जिसके नसीब में हो ज़माने
 की ठोकर 
उस बदनसीब को सहारो की
बात न कर। 
 
 
इतना ही गुरुर था तो 
मुकाबला इश्क़ का करती ये बेवफा 
हुस्न पर क्यों इतराना 
जिसकी औकात ही बिस्तर तक है। 
 
Sorry Status In Hindi
 
Sorry Shayari Image

 

बात नहीं करते आज कल हमसे 
लगता हे हमसे गुस्सा हो अब माफ़ 
भी कर दो फिर शुरू हमारे 
प्यार का किस्सा। 
 
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )

1 thought on “माफ़ी स्टेटस 2022 | Sorry Status, Shayari In Hindi”

Comments are closed.