Feeling Status 2022 | Feeling Shayari, Status In Hindi

Feeling Status 2022 , Sad Feeling Status In Hindi , Feeling Status Image , Feeling Shayari Image , Feeling Par Shayari , Alone Status In Hindi
 
फीलिंग पर सामान्य ज्ञान
 
        हम सब चाहते हे की हमारे क्लोज जो भी लोग हे वो हमारी फीलिंग को समझे हमारी भावनाओ की कद्र करे। पर ज्यादातर ऐसा नहीं होता और दुःख तो तब होता हे जब हम किसी को अपनी लाइफ में इम्पोटस देते हे और वो व्यक्ति आपकी भवनाओ की जरा सी भी कद्र नहीं करता और वो अपने मतलब के लिए हमको इस्तेमाल करता हे। हम को हर्ट करता हे ऐसे व्यक्ति को हमारी फीलिंग की जरा सी भी परवाह नहीं होती 
 
        आपकी फीलिंग को वही व्यक्ति नहीं समज रहा जो आपके बहोत क्लोज हे जिसमे आपका फ्रैंड, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड भी हो सकता हे और साफ शब्दों में कहे तो आपकी पत्नी या पति भी हो सकता हे। तो ऐसे लोग हमारे सगे कहा से हुए कहने को तो हम रिश्तो में बंधे हे पर अगर एक दूसरे की फीलिंग को ही ना समझे सिर्फ हमसे अपना मतलब निकाले तो ये तो सही नहीं हे। अगर कोई हमको इतना इम्पोर्टट देता हे तो ऐसे लोगो की हमको हमेशा कद्र करनी चाहिए। उनकी फीलिंग को कभी भी हर्ट नहीं करनी चाहिए। इतना सब होने के बाद भी अदि कोई आपकी भवनाओ की कद्र नहीं करता तो ऐसे लोगो को इनके हाल पर छोड़ देना चाहिए। तो अब तक आपने जो भी किया हो अपने रिश्तो में कितने भी सेक्रिफाइन किये हो और उनका नतीजा आपको गलत ही मिल रहा हे तो पछताना छोड़ दीजिये और दूर हो जाइये ऐसे रिश्तो से और अपनी लाइफ में आगे बढिये और अपने आप की कद्र कीजिये। और सफलता प्राप्त करिये। 
Feeling Status In Hindi
Feeling Shayari, Status In Hindi
आदत सी लग गई है तुजे 
हर वक्त देखने की 
अब इसे प्यार कहते है 
या पागलपन ये मुझे पता नहीं। 
 
एक बार बस तेरे मेरे इश्क़ 
की शुरुआत हो जाये,
हकीकत में न सही बस ख्वाबो में ही 
मुलाकात हो जाये। 
 
बेवफा तो न थे हम,
यूँ हुआ बस जुदा हो गए। 
 
रखा करो नजदीकियां, 
जिंदगी का भरोसा नहीं,
फिर कहोगे चुप चाप चले गए 
और बताया भी नहीं। 
 
Feeling Shayari, Status In Hindi
 
 
आज कल हल कुछ बेहाल है
जिंदगी में
तसल्लियाँ कम और 
तमाशे ज्यादा है। 
 
कितनी अजीब है 
इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर 
कोई उस जैसा नहीं 
 
 
दिल तो रोज कहता है
मुझे कोई सहारा चाहिए,
फिर दिमाग कहता है
क्या तुम्हे धोखा दोबारा चाहिए। 
 
आज भी वही चाहत है,
मेरी तुजे पाने की 
काश वो वक्त लोट आये 
 और में तुजे पालूँ। 
 
Feeling Status In Hindi

 

Feeling Shayari In Hindi
वक्त के साथ बदलना,दुनिया का 
दस्तूर होता है
जदबाज़ को बकरार रखना,
ये दिल तेरा यही कसूर होता है। 
 
 
एक सा दिल सबके पास होता है 
फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास
इंसान चाहें कितना ही आम क्यों न हो 
वो किसी के लिए तो खास होता है। 
 
 
जब बूरा वक्त पास होता है 
तब अपना कौन और पराया 
कौन एहसास हो जाता है। 
 
समझाने वाले तो लाखो है 
मेरे पास पर मुझे 
समझने वाला मेरे पास 
एक भी नहीं है। 
 
 
Feeling Status 2022 In Hindi
 
तुमने वो खो दिया 
जो हजारो में रहकर भी 
सिर्फ तुम्हारा था। 
 
खाली पन्नो की तरह 
दिन पलटते जा रहे है 
खबर नहीं ये 
आ रहे है या जा रहे है। 
 
कभी कभी मेरा दिल कहता है 
की बैठ कर इतना रोउ की 
रोते रोते ही मर जाओ। 
 
मुझे फुरसत कहा की मौसम 
सुहाना देखु,
तेरी यादो से निकलू तब 
जमाना देखु। 
 
 
Feeling status In Hindi With Image
 
Feeling Status 2022
 
सिर्फ हंस कर बात करने 
से मोहब्बत नहीं होती। 
 
लोग कहते है दुःख बूरा होता है 
जब भी आता है रुलाता है,
मगर हम कहते है 
दुःख अच्छा होता है,
जब भी आता कुछ सिखाता है। 
 
कौन कहता है की आग से आग बजती 
नहीं हुजूर दिल से जरा दिल लगा 
कर तो देखो। 
 
एक सफर ऐसा भी 
होता है दोस्तों,
जिसमे पैर नहीं 
दिल थक जाता है। 
 
Image For Feeling Status

 

जो हो न सका मेरा 
उस को भूल जाऊ में 
पराई आग में क्यू 
उँगलियाँ जलाऊ में। 
 
 
खो कर पता चलती है 
कीमत किसी की,
पास अगर हो तो एहसास 
कहा होता है। 
 
 कोई और गुनाह करवा दे 
मुझ से मेरे खुदा 
मोहब्बत करना अब मेरे 
बस की बात नहीं। 
 
बार बार किसी की 
फिलिंग को हट करेंगे,
तो याद रखना एक दिन 
आप भी हट होंगे। 
 
Best Feeling Status In Hindi
 
Feeling Status Image
फिलिंग तो आज भी है तुम्हारे
 लिए इस दिल में सिर्फ 
मेने बताना छोड़ दिया। 
 
दर्द की भी अपनी 
एक अदा है,
ये तो सहने वालो 
पर ही फ़िदा है। 
 
इंसान कितना भी
खुशनसीब क्यों न हो,
उसकी कुछ खाव्हिशे तो
 अधूरी रह जाती है…
 
तू नसीब में न सही 
ये अधूरा इश्क़ तो मेरे नाम 
हुआ। 
 
Feeling Shayari In Hindi
तुम्हे खबर नहीं सही मेरे प्यार का 
मगर ये सच्चा है,
ये एक राज है और राज ही  
रहे तो अच्छा है। 
 
 
कहा कहा से गुजरे कुछ कर 
गुजरने की चाह में 
अकेले ही नजर आये हम 
जहा जहा से गुजरे। 
 
अगर तू एक बून्द भी वाकिफ होता 
हालात से मेरे 
तो सीने से लगाकर तेरे तू खुद 
मुझसे ज्यादा रोता। 
 
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हे 
हसते दिलो में गम भी हे 
दुआ करते हे आपकी हसी कभी ना रुके 
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हे। 
 
खुदा में आस्था और अपने कर्मो पर 
विश्वास रखो 
मुसीबत चाहे जैसी भी हो निकलेगा
जरूर कोई रास्ता। 
 
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )