Gunaah Shayari In Hindi , Gunaah Shayari Image , Gunaah Shayari 2022 ,Gunaah Par Shayari , Best Gunaah Shayari , Gunaah Quotes In Hindi
Gunaah Shayari In Hindi
जहर पीके दवा से डरते हे
गुनाह करके सजा से डरते हे
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हे।
मेरे गुनाहो को अब तो बेपर्दा कर दो
जिनकी सजा तुम खुद को देने लगे हो
किस तरह तुम पर इल्जाम लगाउ
अपनी मोहब्बत की तौहीन कर ले
इतने बुरे भी नहीं हे हम।
कैसे शक करू अपने रब के
फैसले पर
सजा दे रहा हे अगर वो
तो कुछ तो गुनाह रहा होगा।
नहीं मिला पा रहा हु
इन दिनों तुजसे नजरे
मालूम नहीं ऐसा कौनसा गुनाह
किये जा रहा हु।
इश्क कोई गुनाह थोड़ी हे
जो छिपाऊगी
मैने चाहा हे तुजे ये बात तेरी
बीबी को भी बताउंगी।
गुनेहगार हे खुदा अगर इश्क
गुनाह हे तो
जिसने बनाया दिल किसी
पर आने के लिए।
गुनेहगारों से नहीं शायद नफरत
गुनाह से करो
आपकी मोहब्बत देखकर क्या
गुनाह करना छोड़ दे।
Gunaah Shayari Image
कर ली अगर तेरी ख्वाइश तो
कौनसा गुनाह किया
लोग तो इबादत में सारी कायनात
मांगते हे खुदा से।
गुनाह अपना मन करता हे
कबूल कर लू
पर सजा मुझे उनके दिल में
उम्रकैद की मिले।
तेरी मासूमियत को शायरी में क्या
बयान करे
तू लाख गुनाह कर ले सजा तुझको
नहीं मिलेंगी।
गुनाह किसीका और किस पर
इल्जाम हो जाता हे
दगा इंसान भी दे तो खुदा बदनाम
हो जाता हे।
तुज बिन जीने की मुझे आदत ही नहीं
और तुम किसी और के बनकर
किस गुनाह की हमें सजा दे गए।
वही जुबा पर होगा अगर जो
दिल में हे
तो गुनाह माफ़ करके खुदा
भी महेरबा होगा।
Gunaah Par Shayari 2022
सजा भी साथ चलती हे हमारे
कुछ गुनाहो की
हम अब तन्हा नहीं चलते
दवा भी साथ चलती हे।
कौनसा गुनाह कर बैठे हे
खुदा जाने
की तमन्नाओ की उम्र में
तजुर्बे मिल रहे हे।
ये खुदा हिसाब न मांग मुझसे
मेरे गुनाहो का
मेरी तकदीर लिखने में कलम
तेरी ही चली हे।
किसी की राह किये जा रहा हु
दिल में
कितना हसीन गुनाह करने
जा रहा हु में।
बदनाम न करो यु मेरे इश्क को
मोहब्बत करने का गुनाह
सिर्फ हमने किया हे।
तुझको मेरा रब देगा सब
गुनाहो की सजा
तू भी मेरी तरह नाकाम ये
मोहब्बत होगा।
Best Gunaah Shayari
अगर दिल जिन्दा हो तो जमीर
जाग ही जाता हे
कभी गुनाह से पहले तो कभी
गुनाह के बाद।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )