Ilzaam Shayari In Hindi , Ilzaam Shayari Image , Ilzaam Quotes In Hindi , Ilzaam Shayari 2022 , Ilzaam Par Shayari , Best Ilzaam Shayari , Iljam Shayari
Ilzaam Shayari In Hindi
आज तक वो मुझे जान कर भी
मुझे जान न पाए
पहचान न पाए खुद ही कर ली बेवफाई हमने
ताकि इनपर कोई इल्जाम न आये।
मुझे इल्जाम मत देना बेवफाई मेने
नहीं की हे
मेरा अश्क मेरा सबूत हे और मेरा गवाह
मेरा दर्द हे।
लगा दो कोई इल्जाम वो भी रह गया हो तो
पहले हम थोड़े बुरे थे अब थोड़ा और
बना दो।
अंजाम अब यह हो रहा हे बेवजह के
इल्जाम का
जो इंसान कभी अच्छा था वो भी
अब गुनाह कर रहा हे।
पता कुछ भी नहीं दुनिया को
हकीकत का
इल्जाम हजारो हे और खता
कुछ भी नहीं।
कुछ बेवजह इल्जाम हे
कुछ बेवजह साजिसे
दर्द बस अपने दे रहे हे
वह बेवजह बदनाम हे।
वो हमें बना जाते हे
हर इल्जाम का हकदार
हर खता की सजा वो हमे सूना जाते हे
हम हर बार खामोश रह जाते हे
क्योकि वो अपना होने का हक
जता जाते हे।
कोई सफाई नहीं दी हमने बस
यही सोचकर
की इल्जाम झूठे ही सही पर
लगाए तो तुमने हे।
Ilzaam Shayari Image
चाहे लाख इल्जाम लगा दो
लेकिन सच तुम खुद निगल नहीं पाती
अगर उस दिल में छू देता तो
फिर तुम आज इस कदर जल नहीं पाती।
उन गलतियों के इल्जाम लगे मुज पर
जिन गलतियों में मेरा कोई हाथ न था
अपनी बेगुनाही साबित कैसे करते
जब वक्त ही मेरे साथ न था।
वक्त को दिया जाता हे इल्जाम हमेशा
जब की सब कुछ करने वाले
हमेशा लोग खुद होते हे।
अपने आप को सही साबित करने की
सबको फ़िक्र हे
जैसे जिंदगी नहीं कोई इल्जाम हे।
मेरा काम तमाम इश्क में
हो गया
फिर भी वो लगाती हे मुज पर
बेवफा का इल्जाम।
लगा देते हो हर बार मुज पर मोहब्बत
का इल्जाम
कभी खुद से भी पूछा हे की इतनी
खूबसूरत क्यों हो।
Ilzaam Par Shayari 2022
प्यार का उसे पैगाम क्या दू
दिल की ख्वाइश को नाम क्या दू
उसकी यादे हे दिल में दर्द नहीं
अब यादे ही दर्द दे तो उसे
इल्जाम क्या दू।
फुर्सत नहीं हे अब मुझे खुद से
मिलने की भी
और वो ओरो से मिलने का
इल्जाम लगा रहे हे।
हमें इनकार था मगर
उन्ही से मोहब्बत कर गए
उनके इल्जाम लगाने के
अंदाज पर ही मर गए।
हम पर ही लगाना ठीक नहीं हे
हर बार इल्जाम
वफ़ा खुद से नहीं होती और
खफा हम पर होते हो।
हमें जताना नहीं आता मुश्किल
इतनी हे की
इल्जाम ये लगा हे की हमे
निभाना नहीं आता।
जिंदगी के दो रास्ते हे
एक प्यार और दूसरा दोस्ती
एक जाम से भरा दूसरा
इल्जाम से।
अपने नाम कर वैसे तो ये इल्जाम
हाथो में महेंदी लगा लू और
और तुजे सरेआम कर दू।
लगाया नहीं जाता दोस्ती में इल्जाम
और नफरत करने वालो का नामो
निशान पाया नहीं होता।
Ilzaam Quotes In Hindi
लोगो ने जितने इल्जाम लगाए
इतने बुरे तो न थे
कुछ मुकंदर बुरे थे और कुछ आग
लगाई लोगो ने।
झूठे लोगो को दुनिया में बहोत
हुनुर आता हे
सच्चे लोग तो इल्जाम से ही
मर जाते हे।
खुद को सही साबित करने की
सबको फ़िक्र हे
जैसे ये जिंदगी जिंदगी नहीं
कोई इल्जाम हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )