Mama Shayari, Status, Quotes In Hindi , Mama Shayari 2022 , Mama Ke liye Shayari , Mama Shayari Images , Mama Shayari In Hindi , मामा के लिए शायरी , मामा शायरी , मामा के बारे में शायरी , मामा शायरी फोटोज , मामा पर शायरी
Mama Shayari, Status, Quotes In Hindi
में दो बार माँ को पुकारू,
तो मामा चले आते है,
अकड़ू है स्वभाव से,
थोड़ी अकड़ भी दिखाते है।
‘म’ से शुरू होते हे,
दोनों शब्द माँ और मामा,
खूब करते है दोनों प्यार।
मामा की तरफ से भांजे को बहुत दुलार है,
सबकी आँखो का तारा भांजा कुदरत का उपहार है…
इस बार सारे मामा लोग खुश हे
क्यूकि कोरोना से भी
ख़तरनाक सारे भांजा भांजी
अपने अपने घर पर है।
बड़ी प्यारी लगती है
तेरे चेहरे की मुस्कान,
प्यारी भांजी मामा की जान…
मामा की हर ख़्वाहिश पूरी हो,
एक बड़ी सी खुशिया की दुकान हो,
रब से मांगे आप आसमान का तारा,
रब की तरफ से,
आपका पूरा आसमान हो….
महबूबा हे कोई हमारी
इसलिए चाँद में आज भी
मामा ही दिखते है।
मामा के घर जाकर देखो
छुप गया हे माँ का लाल,
जल्दी से तुम चुप्पी तोड़ो
बहुत भूरा है माँ का हाल….
Mama Shayari in Hindi
मामा अपने भांजे के लिए
दोस्त से कम नहीं होते,
जिनके मामा अच्छे हो उन्हें
ज़माने का गम नहीं होता। …
मांमा खूब सरल प्राणी है,
कैसे हम समझाये
एक बार में कहा सुनाता है
कितना भी चिल्लाये।
जा मुक्क़दर का ढीला हो पजामा।
तब गधे को बनाना पड़ता है बाप,
और बन्दर को बनाना पड़ता है मामा।
ज़माने को हमको दीवाना बना दिया,
बनना था जिसका बाप उसको मामा बना दिया।
मामा बनने का अलग
एहसास है,
भांजे से रिश्ता
होना बहुत खास हे। ..
तू है पापा की परी और
मम्मा की राजकुमारी,
मामा के साथ हे सबसे
अच्छी यारी।
बचपन में जो चंदा मामा मासूम थे,
जान अब कितने दिलो के महबूब है…
तेरी एक झलक ने ही मेरे दिल को
खुशियों की आहट से छुआ,
जब तू पैदा हुआ तो सबसे ज्यादा खुश
तेरा यह मामा हुआ।
Mama Shayari 2021
माँ के बाद मांमाँ ही सबसे
अजीज होते है,
पास न होकर भी भांजे के
हमेंशा करीब होते है…
चंदा मामा के घर पहुंच रहे
हो तो अपने सूरज चाचा के
घर भी आओ ठंडक लेकर
जाओ अगर वहाँ तो थोड़ा
मेरे किरणों का तेज भी पाओ।
मामा भांजे के रिश्ते में हे बड़ा प्यार,
मानों मामा के कंधे पर है
सिर्फ भांजे का अधिकार।
एक लड़का बहुत अच्छा
भाई तो होता है,
पर उससे भी अच्छा
एक मामा होता है।
Mama Status In Hindi
हमारे हुनर में दम रखते हे हम आज भी
फट जाती हे लोगो की जब
मामा भांजे महफ़िल में कदम रखते हे।
तेरे चहेरे की मुस्कान बड़ी प्यारी
लगती हे
प्यारे भांजे मामा की जान।
पापा की परी और मम्मा की
राजकुमारी
मामा के साथ हे तेरी
सबसे अच्छी यारी।
कोई हमारी महबूबा नहीं हे
इसलिए चाँद में आज भी
मामा दीखते हे।
मेरी खुशियों की पहेली मेरी
लाड़ली भांजी हे
अपनी प्यारी प्यारी अदाओ से
हर दिन दिखाती हे नई अठखेली।
यह भी पढ़े….
तो दोस्तों एकको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। …