Happy Father’s Day Shayari, Father Day Status In Hindi , Father’s Day Shayari In Hindi , Image For Father’s Day Shayari, Status In Hindi , पापा के लिए शायरी
पिता का महत्व
पिता हमारे जीवन में बहोत महत्व रखते हे। पिता न होते तो आज मेरा अस्तित्व न होता। पिता बिना लोभ किये अपने बच्चे के लिए रात भर महनत करता हे। ताकि उसका बच्चा पढ़ सके और अच्छा आदमी बन सके। पिता की दाट के साथ साथ प्यार भी मिलता हे। पिता न होते तो शायद आज हम इस मुकाम पर न पहोचे होते। पिता एक भगवान् का रूप माना जाता हे।
Happy Father’s Day Shayari
ख़ुशी का हर लम्हा पास होता हे
जब पिता साथ होता हे।
दुनिया में जोभी शोहरत हे
मेरे पिता की बदौलत हे।
इस दुनिया की भीड़ में सबसे करीब हे
वो मेरे पापा, मेरी तक़दीर
मेरा खुदा वही हे।
उनके आदर्श हे उनके संस्कार हे
बिना पिता के जीवन ही
बेकार हे।
दुनिया में एक पिता ही हे जो
चाहता हे की मेरे बच्चे
मुझसे भी कामयाब हो।
कई बार जेब खाली हो फिर भी
मना नहीं करते
मेने इससे अमिर इंसान कभी
नहीं देखा।
मुझे रखके छाव में खुद जलते रहे धुप में
मेने भी देखा हे एक फरिस्ता जीवन में
अपने पापा के रूप में।
अगर में रास्ता भटक जाऊ तो सही
राह दिखाना आपकी जरूरत हे
मुझे हर एक कदम पे नहीं हे कोई दूसरा
आपसे ज्यादा चाहने वाला।
Fathers Day Special Shayari Video
बिना उसके न एक पल भी गवारा हे
पिता ही साथी हे पिता ही सहारा हे।
दुनिया में एक ही सहारा था
जिसकी वजह से मेने जीना सीखा
और वो और कोई नहीं
मेरे पापा थे।
बिन बताये हर बात जान जाते हे
यह मेरे पापा हे हर बात
माना जाते हे।
में दुनिया में सबसे अच्छा बच्चा हु
कितना भी हो जाऊ बड़ा
मगर पापा का तो बच्चा ही रहूँगा।
मतलबी इस दुनियामे वो ही
हमारी शान हे
पिता ही हमारी पहली पहचान हे।
मेरे खुदा तुजे शुक्रिया
मेरी अब्बा की महोब्बत सबसे बड़ी
यही दुआ रहे सदा मुझपे रहम।
बेटो से कम नहीं होती बेटिया
यह बात हररोज बताते हे
इस लिए तो बेटे और बेटी में भेद
नहीं कर पाते हे।
मेरा साहस मेरा सम्मान हे पिता
मेरी ताकत मेरी पहचान हे पिता।
पापा को क्या उपहार दे
तोफे में फूल दे या गुलाबो का हार दे
अपनी जिंदगी में जो हे उससे प्यारे पापा के लिए
तो अपनी जिंदगी ही वार दे।
आज भी कोई फरमाइश कम नहीं होती
तंगी के आलम में भी
पापा की आँखे कभी नम नहीं होती।
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
दुनिया में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं होता
पिता हमारा सदा ध्यान रखते हे और
निस्वार्थ प्यार करते हे।
जो भूले भूला न सका वो मेरे पापा का प्यार
जिसके दिल में हु वो ही मेरा संसार।
नशीब वाले होते हे दुनिया में वो लोग
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हे
जिद पूरी हो जाती हे घर पिता
के साथ होता हे।
दुनिया में मेरी पहचान आपसे ही हे मेरे पापा
क्या कहु आपसे के मेरे लिए आप क्या हो
रहने के लिए तो पेरो के निचे जमीन हे
मगर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
वैसे तो मेने बुलंदियों के हर निशान को छुआ
और जब मेरे पापा ने गोदमे उठाया तो
आसमान को छुआ।
दिनिया में पिता निम् के पेड़ जैसे होते हे
उसके पत्ते भले कड़वे हो मगर
छाव ठंडी ही देता हे।
पिता के बिना जिंदगी वीरान हो जाती हे
तन्हा सफर में हर राह सुनसान हो जाती हे
जिन्दगीमे पिता का होना बहोत जरुरी हे
क्युकी पिता के साथ हर राह आसान होती हे।
प्यारे पापा से प्यारे सीने से जो लग
जाता हे सच कहता हु विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हो।
मंजिल बहोत दूर हे सफर छोटा हे
छोटी सी जिंदगी हे फिकर बहोत हे
मार डालती यह दुनिया हमें कबकी
लेकिन पापा के प्यार में असर बहोत हे।
Father’s Quotes In Hindi
मेरी दुनिया मेरा जहान हो
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो
अगर मेरी माँ मेरी जमीन हे
तो आप मेरे आसमान हो।
दुनिया की सारी ख़ुशी मिल जाती हे
जब मिल जाता हे पापा का प्यार
मेरे होठो से हसी खिल जाती हे
जब मिलता हे पापा का प्यार।
मेरी इतनी फुरसत कहा की में तकदीरका लिखा देखु
बस अपने पापा की मुस्कुराहट देख के
ही समज जाता हु की मेरी
तकदीर बुलंद हे।
रब से मेरी एक ही दुआ हे
रहे जीवनभर खुस मेरे पापा
यही ख्वाइश हे।
पापा न होतो रोती हे जिदे
ख्वाईशो का ढेर होता हे।
बच्यो का दिल शेर होता हे।
किताबो से नहीं मेने रास्तो की ठोकरों
से चलना सीखा हे
और मुस्किलो में भी हसना मेरे
पापा से सीखा हे।
दुनिया में मेरे पिता ही मेरे दिल में छिपे
दर्द को पहचानते हे
मेरे पिता हे जो मुझसे बेहतर जानते हे।
क्या कहु पापा तुम्हारे बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी अपने बारे में
पापा दिया जिंदगी भर प्यार मुझे
आपका दिलसे शुक्रिया।
Father Shayari Status Video
दुनिया में पापा आप मेरा वो गुरुर हे
जो कोई कभी नहीं तोड़ सकता।
धरती का धीरज और आसमान सी ऊंचाई
जिंदगी को तरसके खुदा ने
बनाई एक तस्वीर
हर दुखी बच्चे का दुख सह लेते हे
खुदा में बनाई जीवित प्रतिमा
उसे हम पिता कहते हे।
दुनिया में कंधो पर घुमाया फिराया
पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ते हे वो
मेरे पास कोई दुख न आ सके
कोई धुप मुझे मुर्जा न सके
मेरे पापा मेरे साथ चले मेरा साया बनके।
पापा की वजह से फलता परिवार
पापा के बिना अधूरा संसार
पापा बच्चो को देते हे प्यार
जताते नहीं कभी उनका व्यव्हार।
दुनिया में कोई कुछ भी बात करे
यह पक्की होती हे
पिता की डाट में ही बेटे की
तरक्की होती हे।
जाहे कितने भी अलार्म लागलो जागने के लिए
मगर पापा की एक आवाज
ही काफी हे।
ये भी पढ़े…
पिता आमिर हे पिता जागीर हे
मगर जिसके पास यह हे
वही सबसे आमिर हे।
वो जमीन वो आसमान
वो खुदा वो ही भगवान्
क्यों में जाऊ कई छोड़के
पापा के कदमो में मेरा सारा जहान।
हसते हे हसाते हे मेरे पापा
मेरे लिए खुशिया लाते हे पापा
जब रूठता हु तो मानते पापा
गुड़िया में और मेरे दोस्त भी पापा।
नींद अपनी भूलके सुलाया हमको
गिराके आंसू अपने हसाया हमको
दुनिया की हर ख़ुशी से मिलाया हमको।
हसते रहो करोडो के बिच में
खिलते रहे लाखो के बिच में
रोशन रहे हजारो के बिच में
जैसे रहता हे सूरज आसमान के बिच में
परिवार के चेहरे पर जो खुशिया बसती हे
पिता ही हे जिसमे सबकी जान बसती हे।
Father’s Day Status 2021
दुनिया पैसो से चलती हे
मगर कोई मेरे लिए पैसे कमा रहा था
वो एक ही था पापा।
पापा की डाट से डर लगता हे
ये प्यार नहीं करते यह गलतफेमि हे
उनका प्यार करने का तरीखा अलग हे
इस चिंता भरी डाट में उनके प्यार की झलक हे।
मुझे मोहब्बत हे अपने हाथ की उंगलियों पर
न जाने किस ऊँगली पकड़ कर
चलना सिखाया होंगा।
दिनिया में हर तीर्थ बेवजह दिखाई देते हे
मुझे पिता के चरणों में ही स्वर्ग
दिखाई देता हे।
दुनिया में कई जगह सुना हे
बाप जिन्दा हो तो
कांटा भी नहीं चुभता।
बाप की जिंदगी खतम हो जाती हे
बेटे की जिंदगी बनाने में
और बेटा लिखता हे
my wife is my life
यह एक बाप ही हे जो बेटी शादी में पूरी
कमाई लगा देता हे
और खुद के लिए कपडे लेना भूल जाता हे।
लाड़ली थी मेरे पापा की और
ससुराल वाले कहते हे
दिया ही क्या हे तेरे बाप ने।
दुनिया पिता ने क्या खूब लिखा हे
हमे तो सुखमे साथी चाहिए
दुःख में तो हमारी बेटी ही काफी हे।
दुनिया की हर बेटी की आँख में आंसू आ जाते हे
जब शादी के बाद उसका बाप कहता हे तेरे
बिना तो घर ही सुना हो गया।
न जरूरत हे पूजा पाठ की जिसने
सेवा की हे अपने
माँ-बाप की
पिता की गरीबी और माँ के पहने
कपड़ो पर कभी
शर्मिंदा महसूस नहीं करना।
दुनिया में जिस घर में बेटिया पैदा होती हे
उस घर का पिता राजा होता हे
क्युकी परिया पालने की औकात हर किसी
की नहीं होती।
जिंदगी में सफलता का रौब अपने
माता पिता को मत दिखाना
उन्होंने अपनी जिंदगी हारकर आपको जिताया हे।
हीरो तो कोई भी बन सकता लेकिन
अपनी खुशिओ का दान करके
दुनियामे पिता जैसा भगवान तो
कोई नहीं बन सकता।
दुनियामे पिता एक ऐसा क्रैडिट काड हे
जिसमे बेलैंस न होते भी
सपने पुरे करने की कोशिश करता हे।
भले ही में अपने पिता की ख़ुर्शी में बैठ जाता हु
मगर अनुभव के मामले में
उनके घुटनो तक ही पहोच सकता हु।
जिंदगी में सपने मेरे भी थे मगर पूरा करने
का रास्ता कोई और बता रहा था
और वो थे पापा।
किसीने रोजा रखा किसीने उपवास रखा
कबूल उसका हुआ
जिसने अपने माँ बाप को अपने पास रखा।
जिंदगी में नखरे तो माँ बाप उठाते हे
लोग तो सिर्फ उंगलिया ही उठाते हे।
दुनिया में जो व्यक्ति आपकी जित के लिए
हार मान जाता हे वो हे
“पापा”
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस & शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।
Bhai dil se salute h aapko love you brother…
Miss you papa g..