Really Miss You Shayari , Miss You Shayari, Status,Images,Quotes , Miss You Shayari 2021 , Miss You Shayari In Hindi , Miss You Shayari Sms , Yad Shayari In Hindi , Sad Love Shayari , Missing You Shayari In Hindi
Miss You Shayari, Status, Images, Quotes
इंतजार है हमें आपके आने का,
वो नजरे मिला के नज़रे चुराने का,
पूछ ए दिल का आलम क्या है,
इंतजार है बस तुजमे सिमट जाने का।
बारिश के बाद
तर पर तंगी
आख़री बून्द से पूछना,
क्या होता है अकेलापन।
इस दिल को सिर्फ तेरा इंतजार होता है,
सुबह शाम ये दिल तुम्हारे लिए बेक़रार रहता हे,
लेकिन तुमने कभी इस बात को नहीं समझा
की चुप रहने वालो को भी प्यार होता है।
मेरी हर सांस में तू हे,
मेरी हर ख़ुशी में तू है,
तेरे बिन कुछ नहीं
क्योकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू है।
कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,
पलको ये आँसू छोड़ जाते है,
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना
क्योकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है।
बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत
करना मुझसे
बस तेरी यही चाहत ही
मेरा नसीब है।
काश तुम्हे ख्वाब ही आ जाये की
हम तुम्हे कितना याद करते है।
बहुत उदास हे कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लोट आ
तू लाख खफा नहीं मगर
एक बार तो देख,
कोई टूट गया है
तेरे रूठ जाने से….
कितने हे इस दुनिया में
मगर हमको एक ही चेहरा ही नजर आता है,
दुनिया को हम क्यों देखे
उसकी याद में
सारा वक्त गुजर जाता है।
कभी मिलो तो बताऊ कैसे तड़पाती है,
आपकी यादे
दिल से धड़कन निकल जाती है,
आपकी यादो में ….
Really Miss You Shayari
प्यार हर समय कामयाब रहता है,
चाहे वो खुद से हो या दिल से हो।
तुझे याद करना न करना,
अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है,
हम धड़कन पे,
तेरा नाम लेने की,
तेरी यादो को पसंद आ गई है,
आँखो की नमी
हसना चाहु तो रुला देती हे तेरी कमी…
तुमने क्या सोचा की तुम्हारे शिवा
कोई नहीं हे मेरा
पगली छोड़ कर जाके तो देख
मोत न आ जाये तो बताना।
miss करते हे तुमको बहुत ज्यादा,
तुम्हारे बिना जिंदगी है हमारी
बिलकुल आधा….
बहुत याद आते हो तुम
दुआ करो मेरी याददाश
चली जाये।
किसी से जुदा होकर रहना पड़ता है,
यादो का जहर पीना पड़ता है,
फस गए तो चाहत की आंधी में तो,
प्यार में मिले सारे गम को सहना पड़ता है…..
वो अपनी एक आदत न बदल सके
और उस बेवफा के लिए
हमने अपनी पूरी जिंदगी बदल दी।
तुम्हे न देखकर कब तक सब्र करू,
आँखे तो बंध कर लू पर
इस दिल का क्या करू….
मुलाकात जरुरी हे अगर रिश्ते निभाने हो तो,
वरना नीले पौधा भी सुख जाते है।
समय आने पर। …
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। …