Mothers Day Shayari In Hindi , Mothers Day Status , Happy Mothers Day , Touching Happy mothers Day Sms Shayari In Hindi , Best Love Sms , Mothers Day Quotes In Hindi , Mothers Day 2022
Mothers Day Shayari In Hindi
बेहद मीठा कोमल होता हे
मगर माँ के प्यार से ज्यादा
कुछ भी अनमोल नहीं होता ..
इस दुनिया में जितने रिश्ते,
सारे जूठे बेहरूप,
और एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा
और प्यारा। ..
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे,
आसमान कहते हे,
इस जहाँ में जिसका अंत
नहीं उसे माँ कहते हे। ..
उसके होठों पे कभी बदुआ नहीं होती,
बस एक माँ हे जो कभी
खफा नहीं होती। …
माँ के रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार
कभी कम नहीं होता…
मिलने को तो हजारों
लोग मिल जाते हे,
मगर माँ के जैसा
दुबारा कोई नहीं मिलता।
मेरी दुनिया में इतनी
शोहरत हे,
जो सभी मेरी माँ की
बदौलत हे…
माँ की दुआ टाली नहीं जाती ,
माँ की दुआ खाली नहीं जाती। ..
Mothers Day Shayari
हजारों गम हो फिर भी में
खुशी से फूल जाता हु,
जब हसती हे मेरी माँ तो
हर गम भूल जाता हु …
कभी मुस्कुरा दी लगता हे
जिंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी
दुखी हो जाता हे।
इज्जत भी मिलेगी तुम्हे
दौलत भी मिलेगी खिदमत
करो माँ की
जन्नत भी मिलेगी।
मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही
जहाँ मिले
फिर वही गोद मिले और वही माँ मिले। ..
सारे जहा में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
जितना सुकून मिलता हे
माँ के प्यार में …
उनके लिए हर मौसम बहार होता हे।,
जिनके नसीब में माँ का प्यार होता हे
मै अपने छोटे मुख से
कैसे करू तेरे गुणगान,
माँ तेरी ममता के आगे तो भगवान भी
फीका लगता हे।
तेरे ही आँचल में निकला हे बचपन ,
तुज से ही तो जुडी हे मेरी धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते हे ,
मगर मेरे लिए तो तू ही हे भगवान। ..
Happy Mothers Day
माँ हे मोहब्बत का नाम,
माँ को हजारो सलाम,
कर दे फ़िदा अपनी जिंदगी को
आए जो बच्चो का नाम …
लोग मंदिर मस्जिद में
जन्नत तलाश करते हे,
फुर्सत नहीं होती हे की
माँ के कदम चुम ले। ..
माँ तो जन्नत का फूल हे
प्यार करना उसका उसूल हे,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल हे
माँ की हर दुआ कबूल हे।
चलती फिरती आँखो से
अजा देखी हे,
मेने जन्नत तो नहीं देखी हे
मगर माँ देखी हे।
दुनिया की कोई भी
दौलत माँ के
दूध का कर्ज नहीं
उतार नहीं सकती।..
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती हे,
माँ बहुत गुस्से में होती हे तो वो भी रो देती हे…
इसलिए चल न सका
कोई भी खंजर मुझ पर
क्योकि मेरी माँ की
दुआ मेरे साथ थी।
तो दोस्तों आपको यह Mothers Day Shayari In Hindi – Mothers Day Status Sms And Images उम्मीद हे की आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर जरूर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।