Welcome Shayari In Hindi
हम सब मिलकर आये हे
आपका स्वागत करने
चहेरे पर मुस्कान और हाथ
में माला लाये हे।
बिन बुलाये आते हे लोग
हमारी महफ़िल में
क्योकि यहां स्वागत में फूल नहीं
पलकें बिछाये जाते हे।
हर अरदास अधूरी होती हे
अतिथि सत्कार बिना
अतिथि वो फ़रिश्ते हे जिनके आने
से आस पूरी होती हे।
जब से आप पधारे हे महक उठा
ये घर आँगन
ऐसा अहेसास होता हे जैसे
जन्मो से आप हमारे हे।
मिट गए सारे अंधियारे धन्य धन्य
हुए आज तो हम
आँखों को बहुत सुकून आया जो आप
हमारे द्वार पधारे।
एक दुआ मिल गई हार को जित की
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई
आप आये श्री मान जी यु लगा
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
गुलशन गुलशन फूल खिले हे
जो आप आये हमारे द्वार पर
जल उठे हे हजार दिए जैसे
मन में आपके आगमन पर।
Welcome Shayari Image
कुछ इस तरह आये वो हमारी
महफ़िल में
की हर तरफ चाँद तारे झिलमिलाने लगे
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे।
महफ़िल में वो बात न रहेंगी
सौ चाँद आये तो भी
सिर्फ आपके आने से ही हमारी
महफ़िल की रौनक बढ़ेंगी।
खुदा ने ऐसे लोगो को कम बनाया हे
जो दिल का हो खूबसूरत
जिन्हे ऐसा बनाया हे खुदा ने
आज वो हमारी महफ़िल में आये हे।
नूर फेल जाता हे रौनक दमक उठती हे
जब महफ़िल में आप सा कोई
कदम रखता हे।
खूबसूरती नजर आयी फूल खिले
गुलशन में
आप आये साथ में खुशिया खुशिया आयी।
हमारे बोलने के भाव से पता चलता हे
शब्दों का वजन तो
वैसे तो दीवारों पर भी वेलकम
लिखा होता हे।
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये
महफ़िल को खूबसूरत बनाने के लिए
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना हे
खुलकर मुस्कुराहट और आंनद लीजिये।
Welcome Shayari 2022
पलके बिछाते हे अजीज के इंतजार में
महफ़िलो की रौनक खास
लोग ही बढ़ाते हे।
कुछ कमी सजाई महफ़िल में
भी लगती हे
आपके आने से मुकम्मल
महफ़िल सजी।
बड़े होते हे जो दिल के
वही स्वागत के लिए खड़े होते हे।
आपके चहेरे पर मुस्कान मीठी बात
आप जैसे लोग ही हे इस
महफ़िल की शान।
हर एक घर अच्छा लगा हर गली
अच्छी लगी
वो जो आया शहर में तो शहर
भर अच्छा लगा।
क्या बात बनेंगी सौ चाँद भी
चमकेंगे तो
तुम आये तो इस रात की
औकात बनेंगी।
ये मुलाकात बड़ी देर के बाद आयी
चांदनी रात बड़ी देर के बाद आयी
आज आये हे वो मिलने बड़ी मुदत के बाद
आज की रात बड़ी देर के बाद आयी।
Swagat Par Shayari
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )
Thank you…
Ounce To Cup
Thank you very much for this great post…
phones specs
webziz
dp whatsapp
image to css