Breakup Shayari In Hindi
साथ निभाने के कसमें झूठी
मोहब्बत वफ़ा के वादे
इतना सब किया तुमने सिर्फ मेरे
साथ वक्त गुजारने के लिए।
एक शिकायत सी हो जाती हे कभी
कभी जिंदगी से
जब किसी से मोहोब्बत हो और वो
किसी और की हो जाती हे।
मोहोब्बत में प्रेमी कभी झुकता नहीं
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं
किसी की खुशियों खातिर चुप हे
पर तू ये मत समझना की मुझे दुखता नहीं।
मेरे दिल को खिलौना मत समझ
टूट कर बिखर जाओंगे अगर
हमने कुछ बोल दिया तो।
हमसे मिलने को वो कभी तरसते थे
आज वो मेरी परछाई से कतराते हे
हम भी वही हे दिल भी वही हे
जाने कैसे यु लोग बदल जाते हे।
मेरी भी क्या खूब मजबूरिया थी
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया
उसे खुश देखने के लिए।
बहोत से रास्तो से दिल में
आया था वो
जाने का रास्ता न मिला तो
दिल ही तोड़ दिया।
वो लोग हमे अक्शर भूल जाते हे
जिनके लिए हम पूरी दुनिया
को भूल जाते हे।
Breakup Shayari Image
जिंदगी में ये मोहब्बत की कसमे
कितनी झूठी होती हे
देखो ना तुम भी जिन्दा हो और में
भी जिन्दा हु।
दिल खून के आंसू रोता हे जब याद
तुम्हारी आती हे
यह दर्द देने वाला क्या जाने दिल का
दर्द कैसा होता हे।
वो तुम्हे रुला देगा जिसे तुम
सच्चे दिल से चाहोंगे
और जिसे तुम अपना मानो वही
तुम्हे छोड़ देगा।
हाथो से वो लोग न जाने क्यों रेत
की तरह निकल जाते हे
जिन्हे जिंदगी समझकर हम कभी
खोना नहीं चाहते।
तुझे तेरे हाल पर छोड़ के चले
जायेंगे एक दिन
कदर क्या होती हे प्यार की ये
तुझे वक्त ही सीखा देगा।
दिल से खेलकर मुझे सताने की
कसर कोई मत छोड़ना
लेकिन याद रखना जान से भी खेलकर
कोशिशे करोंगे एक दिन मुझे
मानाने की।
हर कदम पर खोते आये हे
पा कर तुमको खो दिया
न जाने कैसी तक़दीर हे
हर कदम पर रोते आये हे।
वो हम ही से बैगाने हो गए
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए
शायद अब उन्हें तलाश हे नए प्यार की
क्युकी उनकी नजर में हम पुराने हो गए।
Breakup Shayari 2022
मेरे प्यार का साथ बहोत खूब
निभाया तुमने
अब कोई और मिला तो छोड़
दिया मेरा हाथ।
उनसे मोहोब्बत हो गई अनजाने में
और फिर मोहोब्बत करके वो हमसे
अनजाने हो गए।
जिंदगी में एक अलग ही सुकून हे
अकेले रहने का भी
ना किसी की आने की ख़ुशी ना
किसी के जाने गम।
ये नहीं की और कोई मिली नहीं
आज भी प्यार करता हु तुझ से
मिली तो बहोत तेरे बाद लेकिन
तू किसी के चहेरे में दिखी नहीं।
मत हो उदास कभी तो उससे बात होंगी
दिन हुआ हे तो रात भी होंगी
वो प्यार ही हे इतना प्यारा
जिंदगी रही तो फिर मुलाकात भी होंगी।
दिलो को तोड़ देते हे ये मोहोब्बत
के हादसे अक्शर
तुम मंजिल की बात करते हो लोग
राहो में ही साथ छोड़ देते हे।
साथ निभाते हम पल पल उसका
एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम
समुन्दर के बिच बैठ कर धोखा दिया उसने
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
दिल से हम खुश भी नहीं और
आँखों में आंसू भी नहीं
कैसा हक जताये उसके ऊपर हम अब
उसके कुछ भी नहीं।
बदल जाने का गम नहीं मुझे किसी के
बस कोई था जिस पर खुद से
ज्यादा भरोसा था।
Breakup Par Shayari
जुदा होने की हिम्मत भी रखना
दिल लगाओ तो
क्युकी जिंदगी में तक़दीर के साथ
सौदे नहीं होते।
बहाना चाहिए छोड़ने वालो को तो
वर्ना निभाने वाले तो
श्मशान तक साथ निभाते हे।
मोहब्बत के फ़साने याद रहते हे
बिछड़ कर भी
उजड़ जाती हे महफ़िल मगर चहेरे
याद रहते हे।
मुझे मेरी हर हार मंजूर थी
तेरी हर एक जित के लिए
पर तू तो मुझे ही छोड़कर हर
किसी में मगरूर थी।
तेरे छोड़ जाने का कोई शिकवा
नहीं हे मुझे
उजड़े हुए बाग़ को तो परिंदे भी
छोड़ जाते हे।
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “