Setting Shayari In Hindi
अरमान दिल के उभर जाते हे
आप जब सामने से गुजर जाते हे
देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए
फूल भी निखर जाते हे।
दिल तुझे मिलने को बेसबर हे
ना मजिल का पता हे
ना रास्तो की खबर हे
बस याद में जिन्दा हु
तेरी मोहब्बत में जिन्दा हु।
जो दिल हो वो ख्वाब न तोडना
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
हर कदम पर मिलेंगी आपको कामयाबी
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।
नजर वही तक जहा तक तूम हो
सफर वही तक जहा तक तुम हो
वैसे तो हजारो फूल खिलते हे गुलशन में मगर
खुशबु वही तक जहा तक तुम हो।
तुम्हे चलना ही कितना हे
अब आ भी जाओ ना बाहो में मेरे
बस मेरी धड़कनो से गुजरकर इस
दिल में ही उतरना हे।
सजा सुन ले मेरी बाहो में बहकने की
अब बहोत देर में आज़ाद
करूँगा तुझको।
सबसे पहले याद आता हे कुछ अच्छा
होने पे जो इंसान
वो जिंदगी का सबसे क़ीमती इंसान
होता हे।
तू जरूरत नहीं जीने की आदत हे मेरी
तू मोहोब्बत नहीं इबादत हे मेरी
बन गया हु तेरी यादो का कैदी
अब तो बस तू ही जमानत हे मेरी।
Setting Shayari Image
न दीदार हुआ न तुमसे नजर मिली
बस दिल से दिल मिला और
इश्क बेशुमार हुआ।
नफरतो की कोई जगह नहीं
प्यार करना सीखा हे
बस तू ही तू हे इस दिल में दूसरा
और कोई नहीं।
खुद को समेटने में सारा दिन गुजर जाता हे
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती हे
और हम फिर बिखर जाते हे।
यु हर किसी पे मर मिटने की
आदत नहीं हे मुझे
पर तुझे देकते ही दिल ने सोचने
तक की मोहलत ना दी।
हमने कैसे वक्त गुजारा हे तुम्हे
क्या पता तेरे इंतजार में
एक बार नहीं हजारो बार तेरी
तस्वीर को निहारा हे।
यादे आपकी हमारी आँखों में हे
परछाई आपकी हमारे दिल में हे
कैसे भुलाये हम आपको
प्यार आपका हमारी सांसो में हे।
जिंदगी में सिर्फ एक बार प्यार
करना चाहिए सब कहते हे
तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने
को दिल चाहता हे।
हवाओ का रुख मोड़ने वाला
वापस लौट आया हे
दिल में फिर उतर रहा हे दिल
तोड़ने वाला।
Setting Par Shayari 2022
तेरे मेरे बारे में कुछ तो सोंचा
होगा किस्मत ने
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे
ही मोहब्बत क्यों हुई।
कभी टूट न पाओगे ऐसा सहारा
बनेंगे तुम्हारा
और इतना चाहेंगे तुम्हे की कभी
रूठ ना पाओगे।
इजहार करने का कोई समय नहीं होती
प्यार का कोई उम्र नहीं होती
आज का दिन सिर्फ जश्न के लिए हे
क्योकि भावनाओ को बयान करने का
कोई उम्र नहीं होता।
आज तुझे बाहो में लेके सो जाना चाहता हु
आँखों की गहराइयों में तेरी खो जाना चाहता हु
तोड़ कर हदे आज सारी तुझे अपना
बना लेना चाहता हु।
रिश्ते शुरू होते हे प्यार से जिंदगी शुरू
होती हे रिश्तो से
प्यार शुरू होता ही अपनों से और
अपने शुरू होते हे आपसे।
यह भी पढ़े…
_________
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “
Thanks for sharing this article. Once I Visited Hurfat.com I was amazed to see Heart touching birthday wishes for brother and more birthday greeting quotes and messages for friends, family members and other relatives.