Girlfriend Shayari In Hindi , Girlfriend Shayari Image , Girlfriend Shayari 2022 , Girlfriend Par Shayari , Girlfriend Romantic Shayari , Boyfriend Shayari
Girlfriend Shayari In Hindi
यु हर किसी पे मर मिटने की
मुझे आदत नहीं
पर तुजे देखकर दिल ने
सोचने तक की मोहलत ना दी।
न जाने हम किस तरह का
इश्क कर रहे हे
जिसके हो नहीं सकते उसी के
हो रहे हे।
ना मेरी कोई चाहत ज्यादा हे
ख्वाईशो से बांधने से नहीं बंधा
जीने के लिए मुझे बस एक
तेरी जरूरत हे
खुद की जिंदगी से भी ज्यादा।
सवरने की जरूरत क्या हे हुस्न वालो को
वो तो सादगी में भी कयामत की
अदा रखते हे।
कम नहीं होगा जिंदगी भर मेरा प्यार
मांग लो तुम जान भी मगर
गम नहीं होगा।
मेरी जिंदगी का तुम सवेरा हो
तुम मेरी रूह की राहत हो
हमेशा तुम्हे खुश रखना हे
तुम मेरी एकलौती चाहत हो।
जब चाँद हो और तारे ना हो तो
कितना अधूरा सा लगता हे
उसी तरह जब जिंदगी हो और
उसमे तुम ना हो।
Girlfriend Shayari Image
प्यार कर लेंगे आपकी हर चीज से
आपकी हर बात पर एतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो की तुम मेरे हो
हम जिंदगी भर आपका इन्तजार कर लेंगे।
कुछ हवा जैसा हे तेरे इश्क का स्वाद भी
कम्ब्खत सिर्फ महसूस होता हे
की छू के गुजरा हे।
जब भी मेरे दिल को आहट तुम्हारी होती हे
जोर से धड़कने लगता हे।
तेरे मेरे बारे में कुछ तो सोचा
होगा किस्मत ने
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे
ही मोहब्बत क्यों हुई।
तेरा ही ख्याल आता हे जब भी
में आँखे बंध करू तो
लब्ज जब भी कुछ बोले
तेरा ही नाम आता हे।
कह दो अपने दिल से की कीसी और से
मोहब्बत की ना सोचे
में अकेला ही काफी हु सारी उम्र
तुजे चाहने के लिए।
मिला हमको बेशक थोड़ा इन्तजार
पर दुनिया का सबसे हसीन
यार मिला हमको।
मुलाकात होती हे जब आपसे ख्वाबो में
तो दिल करता हे की
बस यु ही इस तरह बाते होती रहे।
Girlfriend Par Shayari 2022
दिल जिसे भी चुनता हे
पहली मोहब्बत के लिए
वो अपना हो या न हो दिल पर राज
हमेशा उसी का रहता हे।
अब मेरे लिए ख्वाब सा लगता हे
तुजसे मिलना
अब हमने तेरे इंतजार से ही
मोहब्बत करली हे।
दिल में हो तुम दिल की ठंड़को की तरह
दिल की धड़कने जब बंध हो जायेंगी
तब जाकर मेरी जिंदगी में खो जाओंगे तुम।
मेरे होठो से जब तेरे होठ मिलते हे
तो ऐसा लगता हे की मेरा प्यासा दिल दरिया
से मिल गया हो।
मोहब्बत भी क्या चीज हे हमे
नहीं मालूम था
मगर एक दिन तुम हमें मिल गए
तो मोहब्बत ही जिंदगी बन गई।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )