Matlabi Logo Ke Liye Shayari
किस्सा बड़ा पुराना हे मतलबी
दुनिया का
यह हर शक्श खूबसूरत चीजों के
पीछे दीवाना हे।
कौन किसी का होता हे इस
मतलबी दुनिया में
वही दोस्त धोखा देते हे जिनपर
भरोसा ज्यादा होता हे।
वो शक्श जरूर एक दिन
तड़पेंगा हमारे लिए
अभी तो खुशिया बहोत मिल रही हे
उसे मतलबी लोगो से।
इस मतलबी दुनिया के मखमली रास्तो पर
सम्भल के चलना दोस्त
यहाँ बर्बाद करने के लिए प्यार का सहारा
भी ले लेते हे लोग।
एक धोखे से तोड़ जाते हे
विश्वास की डोर
मतलबी लोगो की फितरत हे की
वो अपनों को बिच रास्ते में
छोड़ जाते हे।
कुछ मतलबी लोगो पर खर्च कर
दिया खुद को
जो हमेशा मेरे साथ थे सिर्फ
मतलब के लिए।
इश्तेमाल करते हे लोग जरूरत
के मुताबिक और
हम यह समझते हे की लोग हमें
पसंद करते हे यही तो असूल हे जिंदगी का।
क्यों वास्ता रखे इस मतलबी
दुनिया से
कोई तो कारण होगा जो हम
खुद को तन्हा रखे हे।
उन्होंने मुझे भरोसे की आड़ में
बहोत सताया हे
मतलबी लोगो की तरह शायद मतलब
के लिए उन्होंने मुझे अपना बनाया हे।
Matlabi Logo Par Shayari
जनाब मतलब की दुनिया हे
काम होते ही लोग अपनी
औकात भूल जाते हे।
बसा रखा था जिनको हमने इस दिल में
उनका नाम तो मतलबी लोगो
में आ रहा था।
मतलबी लोगो ने दुनिया पे यु
असर डाला हे
प्रणाम भी करो तो लोग समझते हे की
जरूर कोई काम होगा।
प्यार की उम्मीद लेकर काँटों से भरी
इन राहो पर निकल पड़े थे
मतलबी इस दुनिया में हमें ख्वाब मिले
कफ़न में कैद होकर।
जरूरत ख़त्म हो जाती हे जब
किसी को आपकी
तो उनका बोलने का तरीखा भी
बदल जाता हे।
ये तो सिर्फ एक दिखावा हे
मतलबी लोगो की मीठी बाते
चाहे आप भी उसको आजमालो
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा हे।
यह सबसे बड़ी पहचान हे घटिया लोगो की
की उन्हें आप जितनी ज्यादा इज्जत दोंगे
वो आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे।
आँखों में आंसू लाते हे जो लोग
दुसरो की
वो कैसे भूल जाते हे की उनके
पास भी दो आँखे हे।
कोई कहता हे दुनिया दोस्ती से चलती हे
कोई कहता हे दुनिया प्यार से चलती हे
जब आजमाया तो पता चला
दुनिया तो मतलब से चलती हे।
गन्ने जैसे मीठे होते हे जो लोग पहले
वही लोग मतलब के बाद करेले
जैसे कड़वे हो जाते हे।
Matlabi Logo Par Shayari Image
धोखे से तोड़ते नहीं विश्वास की डोर को
इस मतलबी दुनिया में बहोत कम
लोग हे जो अपनों को छोड़ते नहीं।
कभी किसी इंसान का आदि मत बनाना
जिंदगी में खुद को
क्युकी इंसान केवल अपने मतलब से
ही प्यार करता हे।
नफरतो का कहर हे मतलबी जमाना हे
ये दुनिया दिखाती शहद हे पिलाती
जहर हे।
अपनी तलब लगी हे सब को
भीड़ बहोत हे लेकिन
सब मतलबी हे।
मतलब के लिए ही आजमाया हे
इस दुनिया ने सिर्फ हमे
मतलब निकल जाने के बाद हमे
अजनबी बनाकर ठुकराया हे।
न किसी से कोई शिकवा हे अब न
कोई उम्मीद हे
जब अपने लोगो को भी मतलबी
बनते देखा हे।
मतलबी बना गए तुम जाते जाते
इस प्यार को भी
और हम मरते मरते भी इस मतलबी
को प्यार कर गए।
वे अपनों को पीछे धकेलकर आगे निकल जाते हे
अपने मतलब के लिए लोग कितना बदल जाते हे
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से
वो तो लाशो पर पाँव रखकर आगे
निकल जाते हे।
पता चल जाता हे वक्त पर सभी का
क्योकि जो आज हमें अपना कहते हे
कल वही हमे पहचानने से
इंकार कर देंगे।
पहले जो चाँद नजर आता हे
मतलबी लोगो को
मतलब के बाद उस चाँद में भी
दाग नजर आता हे।
Matlabi Logo ke liye Shayari 2022
बात यह हे बुरे वक्त में सबसे अच्छी
जब ये आता हे तब मतलबी
दोस्त दूर हो जाते हे।
कुछ ऐसा अंदाज रखो जिंदगी जीने का
मतलबी दोस्तों को नजर
अंदाज रखो।
सब लोग अच्छे दिखते हे ऊपर
से देखने पर तो
लेकिन उसके अंदर का असली पता तो
साथ में रहने पर ही पता चलता हे।
मतलबी लोग रहते हे इस
मतलबी दुनिया में
स्वर्ग पाने की लालच में ही दान
का ढोंग करते हे।
हमेशा चुप रहती हे दुनिया इंसान
की अच्छाई पर
बात अगर बुराई की हो तो गूंगे भी
बोलने लगते हे।
इस जालिम दुनिया का
मसला यह भी हे
कोई अगर अच्छा भी हे तो वो
अच्छा क्यों हे।
जब वही धोखा देता हे जिसपर
भरोसा होता हे
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने
लगती हे।
पसंद हे हमें उसका मतलबी होना भी
मतलब से ही सही याद तो
करते हे हमें।
दिल में नहीं बना पाते सच्चे लोग
जितनी जगह
उतनी जगह मतलबी और चापलूस
लोग बना लेते हे।
मतलब आ जाता हे जब
दोस्ती के बिच
तो हर मुलाकात में कोई न कोई
मकसद आ जाता हे।
Matlabi log Shayari In Hindi
जरा सब्र तो कीजिये भुला देंगे तुम्हे भी
आपकी तरह मतलबी होने
में जरा वक्त लगेगा।
दोस्ती सिर्फ एक दिखावा हे
इस मतलबी दुनिया में
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा
दावा हे।
अजीब होते हे कायदे
मतलबी इस दुनिया में
हो नुकशान किसी का भी देख
जाने खुद के फायदे।
उसको भी नादान समझ लिया
नादान था दिल मेरा इसलिए
वो तो इंसानी शेष में एक मतलबी
शैतान था।
__________
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “