Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi
बोल देती हे खामोशिया भी
जब बात नहीं होती
उससे भी होता हे प्यार जिससे कभी
मुलाकात नहीं होती।
गुजार दिया हमको उन्होंने वक्त समझकर
और हम की उनको जिंदगी समझकर
आज भी जी रहे हे।
हमारे साथ वो पेश आते हे गैरो की तरह
दो बोल बोलने के लिए चार दफा
सोचते हे।
सिर्फ वही कर सकता हे एक
तरफा प्यार तो
जिसे पता हो वह उसे नहीं मिल सकता
फिर भी कहे वो मेरी हे।
कैसे समझाऊ कितना नादान हे ये दिल
जिसे तू खोना नहीं चाहता हे
वो तेरा होना नहीं चाहता हे।
आदत सी हो गई हे क्या करे अब तुम्हारी
एकतरफा इश्क हे झेलना
ही पड़ेगा।
मेरा इश्क टुटा नहीं हे शायद अब
दिल टूटने लगा हे
दिल की बात तुझसे कह नहीं पाए
पर मेरा प्यार झूठा नहीं।
एक तरफ़ा ही होता हे जिंदगी में प्यार
दोनों तरफ से हो गया तो प्यार
नहीं किस्मत हे।
Ek Tarfa Pyar Shayari Image
चाहे एकतरफा ही सही प्यार तो में
तुझसे ही करती हु
दुनिया वालो के लिए में मजाक
न बन जाऊ
इसलिए तो इजहार करने से डरती हु।
हर शाम हसीन हो जाये मेरी जिंदगी की
अगर तेरी मोहब्बत तुझे नसीब
हो जाये।
इश्क जताते हुए घुटन सी होने लगी हे
में खुद से रूठ जाता हु तुम्हे
मनाते हुए।
कभी बताया नहीं जाता एक तरफा प्यार
और सच्चा प्यार कभी जताया
नहीं जाता।
मेरे लिए मोहोब्बत तेरे जिस्म को पाना नहीं
तू मेरी नहीं तो क्या हुआ में तो
तेरा हो चूका हु।
एक तरफा नहीं होता हर एक
सच्चा प्यार
पर एक तरफा प्यार हमेशा
सच्चा होता हे।
क्या कमाल की होती हे
उनसे मोहब्बत भी
जिनका मिलना मुककंदर में
नहीं होता।
दिल से प्यार किया हे तुम्हे एक
तरफा ही सही पर
तुम्हे खबर नहीं पर हर पल याद
किया हे तुम्हे।
निकाली हे इश्क करने की नई तरकीब
इश्क करने की खबर सबसे
झुंपा ली हे।
कमाल करते हे एक तरफा
चाहने वाले भी
किसी से डरे या ना डरे बस प्यार
के इजहार से डरते हे।
Ek Tarfa Pyar Par Shayari 2022
खो जाते हे खुद में हम कुछ इस कदर
सोचते हे आपको और आप ही
के हो जाते हे।
वो प्यार नहीं जो ख़त्म हो
एक होकर फिर दूर जाने से अच्छा
एक तरफा प्यार ही सही।
मतलब उनसे पूछो वफ़ादारी का असली
जो किसी को सालो तक एक तरफा
प्यार करते हे।
हमेशा मोहब्बत मेरी एक तरफा ही रही
किसी से ख्यालात नहीं मिले तो
किसी से हालात नहीं मिले।
हर एक चीज मिल जाती हे
सूना हे दुआ से
एक बार हम भी मांगेंगे तुम्हे
खुदा से।
एक तरफा मोहोब्बत बहोत
खूबसूरत होती हे
न शिकायत होती हे न कोई बेवफाई।
मंजिल नहीं मेरी तू कोई
तू एक सफर हे अधूरा
तू सिर्फ चाहत नहीं मेरी
तू मेरा इश्क हे एक तरफा।
हम जिए जा रहे हे जिनके अहसासों के सहारे
कमाल हे उन्हें इस बात का
अहसास तक नहीं।
यह भी पढ़े….
__________
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “