Dur Jane ki Shayari In Hindi
चाहो तो निभालो चाहो तो छोड़ दो
मोहब्बत तो हमारी हे
पर मर्जी सिर्फ तुम्हारी हे।
मुझे मेरी हर हार मंजूर थी तेरी
हर एक जित के लिए
पर तू तो मुझे ही छोड़ कर हर किसी
में मगरूर थी।
मजबूर कर दिया आपने
न जाने क्यों खुद से दूर कर दिया
अब भी यही सवाल हे दिल में
हम ने क्या ऐसा कसूर कर दिया।
मुझसे दूर जाने के बहाने
वो ढूंढ रहे थे
मैने खफा होकर उनकी मुश्किलें
आसान कर दी।
जिनके लिए दिल में अहसास होते हे
वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हे
चाहे वक्त कितना भी दूर कर दे उन्हें
दूर रह के भी वो दिल के पास होते हे।
दूरियाँ ही एक दूजे की याद दिलाती हे
दूरिया ही नजदीक लाती हे
दूर होकर भी कोई करीब हे कितना
दूरिया ही इस बात का अहसास दिलाती हे।
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
उसने मुझसे न जाने क्यों ये दुरी कर ली
मेरे मुकन्दर में दर्द आया तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्याइश तो पूरी कर दी।
तुमसे दूर जा रही हु में हर
रिश्ता तोड़कर
लम्हे जो बिताये हमने साथ
ले जा रही हु।
Dur Jane Par Shayari
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली हे
तू दूर रहकर भी यु मेरे पास नहीं होता
एक लम्हा भी तेरे बिना ख़ास नहीं होता।
कितने मजबूर हे हम किसी को
क्या बताये हम
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब
तुम से ही दूर हे हम।
हमारी सुनी जिंदगी की आस हो तुम
हमसे दूर होकर भी हमारे पास हो तुम
कोन कहता हे हमसे बिछड़ गए हो तुम
हमारी यादो में हमारे साथ हो तुम।
जख्मो को हमने अपने नासूर कर लिया
तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया
मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना
तू ने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया।
ये न पूछो की हमारा क्या हाल हे
हमें छोड़कर
हम कल भी कमाल थे और आज
भी कमाल हे।
न जाने कैसा सुरूर होता हे
चाँद की रौशनी में भी
हम जिसे भी चाहते हे
वो अक्शर हमसे दूर होता हे।
हमसे दूर जाने का वो मन
बना चुके थे
और हमें लगता रहा की हमें
मनाना ही नहीं आता।
साथ रहने का कोई वादा न था
तुमसे दूर जाने का कोई इरादा न था
तुम याद न करोंगे ये जानते थे हम
पर इतनी जल्दी भूल जाओंगे ये
अंदाज न था।
Dur Jane Ki Shayari Image
दूर रहकर वो मुझसे खुस हे
और में उसे खुश देखने के
लिए दूर हु।
मेरी सही तो नहीं हे दूर
जाने की जिद
मगर साथ रहने की ये घडी
भी नहीं हे।
मेरी मोहब्बत तुम्हे वापस खिंच लाएंगी
चाहे लाख कर लो बहाना हमसे दूर जाने का
जब सोएंगे तकिये पर सर रखकर
खुदा कसम तुम्हे हमारी याद आएँगी।
इश्क जहा की हर ख़ुशी से मुझे दूर कर दिया
दिल ने तेरे प्यार पर मजबूर मुझे कर दिया
जिस कदर चाहा था दिल ने पास तेरे आने को
इस कदर दुनिया ने तुझ को मुझसे
दूर कर दिया।
कोई इरादा न था तुझसे दूर जाने का
पर रुकते आखिर कैसे जब तू
ही हमारा न था।
हर मोड़ पर आजमाते रहना
हमसे दोस्ती निभाते रहना
लेकिन दूर कभी मत जाना
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना।
लोग मुझसे दूर जाने लगते हे
ये कैसा डर हे लोगो में
कोई रूठकर चले जाते हे
तो कोई दिल तोड़कर चले जाते हे।
Dur Jane Par Shayari 2022
कुछ पल साथ रहने के बाद
दूर चले जाते हे
न जाने क्यों लोग हमें आजमाते हे
सच ही कहा हे किसी ने
सागर के मिलने के बाद लोग बारिश
को भूल जाते हे।
दिल से भी दूर जाने लगे
दूरिया बढ़ी तो
अब तो वो हाल ए दिल बताने
में भी कतराने लगे।
मुझसे दूर जाने की तुम लाख
दुआ कर लो
मेरी दुआ भी उसी खुदा से हे
तुझे करीब लाने की।
_________
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “