Mohabbat Shayari , Mohabbat Shayari Image , Mohabbat Shayari In Hindi , Mohabbat Shayari 2022 , Mohabbat Par Shayari , Best Mohabbat Shayari
Mohabbat Shayari In Hindi
मालूम नहीं तुम्हे कितनी मोहब्बत हे
मुझे लोग आज भी तेरी कसम
देकर मना लेते हे।
दिल जिसे भी चुनता हे पहली
मोहब्बत के लिए
वो अपना हो या न हो मगर
दिल पर राज उसी का रहता हे।
तेरी मोहब्बत तक़दीर में नहीं
फिर भी तुमको चाहूंगा तुजे पाने को
तक़दीर लिखने वाले से लड़ जाऊंगा।
दिल में रह जाती हे दिल की लगी
कुछ मोहब्बतों की कहानी
अधूरी रह जाती हे।
Mohabbat Shayari Image
प्यार मिले या न मिले सच्ची मोहब्बत में
लेकिन याद करने के लिए एक
चहेरा जरूर मिल जाता हे।
अंदाजा नहीं होता किससे और कब हो
जाये मोहब्बत
ये वो घर हे जिसका दरवाजा नहीं होता।
रिवायत भी अजीब हे ये
इश्क मोहब्बत की
पाया नहीं हे जिनको उसे खोना
भी नहीं चाहते।
ये दुनिया भी वाकिफ हे हमारी
मोहब्बत से तो
न हमने मंजिल बदली न हमने
यार बदला।
मोहब्बत ही हो जाएँगी क्या पता था
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना
अच्छा लगा था।
शिकायत कैसी मुझे छोड़कर वो खुश हे तो
अब में उन्हें खुश भी न देखु तो
मोहब्बत कैसी।
Mohabbat Shayari 2021
शानदार थी जिंदगी तो हमारी भी
मगर मोहब्बत नाम की चीज
बिच में आ गई।
उनके चले जाने के बाद हम किसी से
मोहब्बत नहीं करते
अब चार दिन की जिंदगी में किस
किस को आजमाते फिरे।
शौख किसे हे साहेब दायरों की मोहब्बत का
मेरा आशिक भी तो सैलाब
ये सागर हे।
एक ऐसे पेड़ की तरह हे मोहब्बत के
बिना जिंदगी
जिनमे कभी फल और फूल नहीं लगे।
मुझे नहीं आते सनम दावे
मोहब्बत के
एक जान ही तो हे जब दिल
चाहे मांग लेना।
कोई अजीब बात नहीं मोहब्बत में
जुकना
चमकता सूरज भी तो ढल जाता हे
चाँद के लिए।
Mohabbat Par Shayari
मोहब्बत बर्बाद करती हे कौन कहता हे
यारो नभाने वाला मिल जाये तो
दुनिया याद करती हे।
सूरत से नहीं होती मोहब्बत
मोहब्बत तो दिल से होती हे
खुद बी खुद प्यारी लगती हे सूरत उनकी
कदर जिनकी दिल में होती हे।
वो पहली मोहब्बत ही थी असल
मोहब्बत तो
इसके बाद तो हर शक्श में सिर्फ
उसी को ढूंढा हे।
ख़त्म नहीं होती कभी सच्ची मोहब्बत
बस वक्त के साथ खामोश
हो जाती हे।
एक अजीब सा नशा हे तेरी मोहब्बत में
तभी तो सारी दुनिया तुजपे
फ़िदा हे।
उनकी मोहब्बत मुझे खींच ही लेती हे
वरना कई बार कह चुका हु
आइंदा बात न करना मुझे।
Best Mohabbat Shayari
सूरज की तरह हे मोहब्बत जो
बदलो से निकलकर
आपकी आत्मा को गर्माती हे।
मोहब्बत नहीं होती किसी के
प्यार को पा लेना
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल
याद करना भी मोहब्त होती हे।
किराये के घर की तरह थी तेरी
मोहब्बत भी
कितना भी सजाया पर मेरी
नहीं हुई।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )