Dooriyan Shayari , Dooriyan Shayari In Hindi , Dooriyan Shayari Image , Dooriyan Shayari, Status In Hindi , Duriyo Par Shayari , Dooriyan Par Shayari
Dooriyan Shayari In Hindi
तेरा अहसास न होता मेरे दिल को अगर
तो तू दूर रहकर भी मेरे पास नहीं होता
ऐसी चाहत बसा ली हे इस दिल ने तेरी
एक पल भी तेरे बिना खास नहीं होता।
अगर फासले दिल में न हो तो दूरियों
का गम नहीं
नजदीकियां बेकार हे अगर जगह दिल
में न हो।
एक दूसरे से रूठते तो सब हे मेरी जान
मगर दूरिया कोई भी दिल ज्यादा
दिन सह नहीं पाता।
कुछ बढ़ सी गई माना की दूरिया मगर
मेरे हिस्से का वक्त आज भी
तन्हा ही गुजारता हे।
सीने से लगा लेते हे तेरी तस्वीरोंको ही
दूरियों को हम कुछ इस तरह
मिटा लेते हे।
अब मुझे दूरिया अच्छी लगने लगी हे
जबरजस्ती प्यार से अब मन
थक चूका हे।
दूरिया बहोत हे मगर इतना समज लो
कोई खास नहीं होता पास रहकर ही
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के।
बनाकर तो देखो मुझसे दूरिया
तब तुम्हे अहसास होगा की तुम्हारे
कितने करीब हु में।
Dooriyan Shayari Status
ये दूरिया न होती हमारे दरमियाँ
और कुछ मेरी मजबूरिया न होती
रहते न यु मेरे हाथ खाली
अगर जमाने की ये बेड़िया न होती।
उस वक्त हुआ दूरियों का अहसास
जब में उनके सामने से गुजरी
और उन्हें अहसास तक न हुआ
मेरी मौजुदगीका।
दूरिया बढ़ा देती हे शब्द और सोच
कभी वो नहीं समझते कभी
हम समजा नहीं सकते।
बस एक तेरे लिए ता उम्र तुमसे दूर रहे
मुझे क्या पता था तू मेरी वजह
से दूर हो।
खरीद ली दूरिया हमने खामोश रहकर
लफ्ज खर्च करना हमने जरुरी
नहीं समझा।
तुजे और भी करीब दुरी ने कर दिया हे
तेरा ख्याल आ कर न जाये तो
क्या करे।
सुकून आता हे तकलीफ देकर ही
तो हमे वो मंजूर हे
दूर होकर ही पास आना हे तो हमे
वो भी मंजूर हे।
न चाहते हुए भी तुम्हे नजरअंदाज कर रहा हु
कहने को तो
तुमसे अब दूर जा रहा हु
क्या कर लिया तुमने दूरिया बना कर भी
रहते तो आज भी मेरे दिल में ही हो।
Duriyo Par Shayari
उनसे अब मिलो की दुरी हे जिनके
रहते थे पनाहो में
प्यार के रास्ते में हो गए यु जुदा
ये कैसी हमारी मज़बूरी हे
किंमत सिर्फ बदले की होती हे
नफरतो के बाजार में
उम्मीदों के भाव गिरते हे और
दूरिया पनपती हे।
परवाह कीजिये दूरियों की
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये
आपसे कही दूर नहीं हे हम
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।
दर्द नहीं होता जनाब दूरियों से
दर्द तब होता हे जब कोई पास होके भी
खामोश होता हे।
कुछ इस कदर बढ़ गया आलम बेवफाई का
फासला तय होता रहा और दूरिया
बढती गई।
क्या हुआ तू पास नहीं हे तो
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी
करते हे।
इश्क में ये दूरिया कहा मायने रखती
दिल ये मुस्कुराहट के लिए
तेरी याद ही काफी हे।
मेरी जिंदगी की बस ये आखरी
मंजिल हे
अब न दूर होँगे मुझे कसम
हे तेरे प्यार की।
Dooriyan Shayari Image
दूरियों के साथ वो करीब बहोत हे
हम दोनों जी तो रहे हे मगर
मजबूरियों के साथ।
समंदर सुख गया दिल भर गया
इस दुरी के दरिया में
तेरा मेरा रिस्ता डूब गया।
ख्वाब बनकर आते हो ख्वाबो में भी
न जाने इतनी दूरिया कहा से
लाते हो।
गलतफैमी भी बढ़ सी गई
जब दूरिया बढ़ी तो
फिर तुमने वो भी सूना जो मेने
कहा ही नहीं।
दूरिया बता रही हे आज दोनों के
बिच की
की रिस्ता कितने करीब का
था दोनों का।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )