होठों पर शायरी | Lips Shayari In Hindi

Lips Shayari In Hindi

होठों पर शायरी

 

 ऐसे में शराफत का सवाल कहा 

मेरे होठो के करीब हे होठ तेरे 

करने दे जी भरके गुस्ताखियाँ 

की अब इजाजत का सवाल कहा। 

मुझे इस कदर भाती हे तुम्हारे 

होठो पर मुस्कान 

तुम्हारे चहेरे की हसी मेरे चहेरे पर 

उतर आती हे। 

किसी परदे में छिपा लिया करो 

अपने हसीन होठो को 

हम गुस्ताख़ लोग हे 

नजरो से चुम लिया करते हे। 

नशीली आँखे एक तो और ऊपर से 

सुर्ख होठो पर लाली 

अब करने लगे हो शायरी जान 

लेंगी आप हमारी। 

 

Lips Shayari In Hindi

 

हर समां अपने आप ही रंगीन हो जाता हे 

वैसे तो तुम्हे देखने से ही मन खुश हो जाता हे 

डरता हु में तुम्हारे होठो को चूमने से 

कही खरोच न लग जाये ये सोच के 

कदम पीछे हो जाते हे। 

तुम्हे राज की बात आओ बता दू 

तेरे गुलाबी होठो को छूकर 

बिताबा चाहता हु ये दिन और रात। 

 

 

वो मुकाम आये खुदा करे की मोहब्बत में 

किसी का नाम लू तो होठो पर 

तुम्हारा नाम आये। 

तेरे होठो को खूबसूरत बनाये 

इजाजत हो तो 

उदासी दूर कर इन पर प्यारी सी 

मुस्कान लाये। 

 

Lips Shayari Image

 

Lips Shayari Image

 

ये तेरी आवारा नथनी बहोत ही 

शरारती हे 

जेवर का बहाना बना के तेरे 

होठो को चूमती हे। 

 

तू कलम रखने की इजाजत तो दे 

लिख दू किस्से तेरे होठो पर 

स्याही बने तेरे होठो की लाली 

कलम मेरे होठ तू लिखने की 

इजाजत तो दे। 

सब कुछ भूलकर बस तेरा होना चाहता हु 

कभी बारिश में तेरे संग नहाना चाहता हु 

बारिश की जो बुँदे तेरे होठो को भिगाये 

उन्हें अपने होठो से छूकर मदहोश होना चाहता हु। 

 

उसके होठो पर बिछडनेका नाम आया था 

सहम सा गया में जुबान हिली ना 

कलम चली। 

मोहब्बत गुन गुनाती हे तेरे खामोश 

होठो पर 

तू मेरी हे में तेरा हु बस यही

आवाज आती हे। 

 

Lips Shayari 2022

 

होठो पे चिंगारी रखो आँखों में 

पानी रखो 

जिन्दा रहना हे तो तरकीबे बहोत 

सारी रखो। 

 अब तेरी तलब लेकर आते हे मेरे 

होठो पर लफ्ज भी 

तेरे जिक्र से महकते हे तेरे 

सजदे में बिखर जाते हे। 

 

 

तेरे होठो को में और भी रसीला कर दू 

मेरे होठो से तेरे होठो को गिला कर दू 

तू इस कदर प्यार करे की प्यार की इन्तहा हो जाये 

तेरे होठो को चूस कर तुझे और भी जोशीला कर दू। 

इन गुलाबी होठो का राज बता दो 

झील सी आँखों का ख्वाब बता दो 

आँखों में तो इश्क नजर आता नहीं 

फिर इन शरारती मुस्कानो का राज बता दो। 

 

Best Lips Shayari In Hindi

 

Lips Shayari 2022

 

चाहत को होठो पर लगा कर तो देखो 

जो हे दिल में बता कर तो देखो 

सब कुछ मिल जायेंगा उसी पल 

लेकिन मोहब्बत को एक बार 

जाता कर तो देखो। 

हर बात छिपानी पड़ती हे दुनिया 

बड़ी जालिम हे 

दिल में दर्द होता हे फिर भी होठो पर 

हसी लानी पड़ती हे।

यु नजर आते हे होठ चहेरे पे उस के 

जैसे दूध में पत्ती रखी हुई हो 

गुलाब की। 

 

किस शायरी

दिल में हर दर्द छिपाते हे हम 

होठो पर मुस्कान रख कर 

कौन जीता होगा ऐसे जैसे जीते हे हम। 

 

Lips Par Shayari

 

उसकी वजह कही में तो नहीं 

तेरे होठो पर ये जो मुस्कान हे 

तुम बता रही थी किसी से प्यार हे तुम्हे 

कही वो खुशनसीब में तो नहीं। 

होठो से होठ मिले थे दिल से दिल 

मिले थे 

उन रातो में प्यार के कुंवारे 

फूल खिले थे। 

तुम्हारे होठो से टकराती हे जो 

बारिश की बुँदे 

वो बारिश की बुँदे मोती में 

बदल जाती हे। 

 

झुमके पर शायरी

होठो पर हसी मत खोना चाहे 

कितने गम हो 

चाहे जिंदगी कितना सताए 

खुश रहो कभी मत रोना। 

 

Gulabi Hotho Par Shayari

 

Hotho Par Shayari

 

सपना ये मेरा कितना सुहाना हे 

आज बारिश में तेरे संग नहाना हे 

बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठो पर 

उन्हें अपने होठो से उठाना हे। 

 

दिल में याद हे तेरी होठो पर 

नाम हे तेरा 

ज़माने से हमे क्या हे लेना 

जब तुझमे बसी हे जान मेरी। 

उसने मेरे होठो पर होठ सूरज 

ढलते ही रख दिए 

इश्क का रोजा था और गजब

 की इफ्तारी। 

 

गालों पर शायरी

तलब लेकर आते हे अब तेरे

मेरे होठो पर लफ्ज भी 

तेरी जिक्र से महकते हे तेरे सजदे 

में बिखर जाते हे। 

 

Hotho Par Shayari In Hindi

 

तेरा ही ख्याल आता हे पल

 पल हर पल 

मेरे होठो पर खुदा से पहले 

तेरा नाम आता हे। 

 

( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )