Safar Shayari , Zindagi Ka Safar Shayari , Safar Shayari Image , Safar Par Shayari 2022 , Safar Status In Hindi , Travel Shayari In Hindi , Best Safar Shayari
Safar Shayari In Hindi
इस सफर से अब दहशत सी
होनी लगी हे
ए जिंदगी कही तो पहोचा दे ख़त्म
होने से पहले।
कुछ अरमान रख लो दिल में
और आँखों में आंसू
लम्बा सफर हे मोहब्बत का जरुरी
सामान रख लो।
तू कही और का मुसाफिर था मुझे तो
पता था
हमारा शहर तो बस यु ही तेरे
रास्ते में आ गया था।
जिनकी हस्ती बदनाम हो जाती हे
मशहूर हो जाते हे वो
कट जाती हे जिंदगी सफर में
अक्शर जिनकी मंजिले गुमनाम होती हे।
ये बात भी आम ही रही जिंदगी के सफर में
की मोड़ तो आये कई मगर
मंजिले गुमनाम रही।
ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा
रहेंगे दर्द जिंदगी में तो
निकल पड़े हे जो बदलने खुद को
न जाने इस सफर का अंजाम क्या होगा।
सफर का दीदार होने दो अभी बस सफर हे
ना पूछो की मंजिल का पता क्या हे
रूठ जाये अगर तकदीर तो मनाकर देखो
फूल महेनत के हथेली पर उगाने तो दो।
छोड़ इन बातो को जख्म कहा
कहा से मिला हे
जिंदगी तू तो बता सफर और कितना
बाकी हे।
Safar Par Shayari Image
एक रास्ता होना चाहता हु बिन सफर,
बिन मंजिलो का
पूरी दुनिया को भूलकर खुद से
वास्ता रखना चाहता हु।
जो चल सको तो चलो सफर में धुप तो होंगी
सभी हे भीड़ में तुम भी निकल
सको तो चलो।
तेरे सफर से शिकायते बहोत थी
यु तो ये जिंदगी
मगर दर्द जब दर्ज करने पहोचे तो
कितारे बहोत थी।
ना ही रास्तो के लिए ना ही मंजिलो के लिए
मेरा ये सफर हे खुद से खुद की
पहचान के लिए।
सफर पर निकला में तो यु ही
मगर एक अजनबी मिला और उसने
अपना बना लिया।
तू मेरा हमसफ़र हो जाए इन अजनबी राहो में
बीत जाये पल भर में ये वक्त और
हसीन सफर हो जाये।
हर दुआ में असर होता हे अगर
दिल से मांगी जाये तो
मंजिले उन्ही को मिलती हे जिनकी
जिंदगी में सफर होता हे।
कुछ सफर अकेले ही तय करने होते हे
जिंदगी के हर सफर में हमसफ़र
नहीं होते।
Zindagi Ka Safar Shayari
मेरी हाथो की लकीरो में अजीब सी
पहेलियाँ हे
लिखा हे सफर मगर मंजिल का
निशान नहीं।
मुझे मेरा सफर मुबारक तुजे तेरा
हमसफ़र मुबारक
मिलेंगे कभी राह में हम तो होगा
ये मुबारक।
जिंदगी के सफर में राश्ते कहा
ख़त्म होते हे
मंजिल तो वहा हे जहा ख्वाइशे
थम जाये।
बहोत कुछ सिखाते हे जीवन और
सफर दोनों ही
ढेरो यादे बनाते हे कई नई
कहानिया लिख जाते हे।
समेटा हे तुजे अभी तो चंद लफ्जो में
अभी तो मेरी किताबो में तेरा
सफर बाकी हे।
अकेले चलने का हौसला रखते हे
जो लोग सफर में
एक दिन काफिला उनके पीछे चलता हे।
ऐसा ही होता हे जिंदगी का सफर
मुश्किल फैसला ही सबसे
बहेतर होता हे।
ये जिंदगी का सफर अकेले ही काटना हे मुझे
यु दो पल साथ चलकर मेरी आदत
ख़राब न करो।
Safar Status 2022 In Hindi
यु ही कदम मिलाते रहना
जिंदगी के सफर में
हर गलत सही बात को
समझाते रहना
और मेरे लिए हमारी दोस्ती का रिश्ता
हमेशा निभाते रहना।
यादगार होना चाहिए सफर
छोटा ही सही पर
रंग सावला ही सही पर वफादार
होना चाहिए।
बस दिल में ताजा जज्बात रखना
मुक़्क़मल होगा सफर एक दिन
तमाम मुश्किलें आएंगी जिंदगी में
लेकिन अपने काबू में रखना हर हालात।
उसकी जिंदगीका सफर दो नावों
पर सवार था
हमने खुद की नाव डुबोकर उसका
सफर आसान कर दिया।
बड़ा अँधेरा हे
मुश्किलों से भरे सफर में
पर महेनत करने वालो की नजर में
ये सब सवेरा हे।
जहा तक तुम हो सफर वही तक हे
और हमसफ़र वहा तक हे जहा
तक हम दोनों हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )