वैलेंटाइन डे पर शायरी | Valentine Day Shayari In Hindi

Valentine Day Shayari In Hindi

 

वैलेंटाइन डे शायरी

 

 मेरी सांसे तुमसे हे मेरी 

धड़कन तुमसे हे 

तेरे लिए लड़ जाऊ दुनिया से में 

इतनी आशिकी तुमसे हे। 

निकाल कर दिखा तो सही एक 

कमी मेरे प्यार में 

हम वैलेंटाइन मनाना छोड़ देंगे। 

मुझे जरूरत नहीं बाजार के रंगो 

से रंगने की 

किसी की याद आते ही ये चहेरा 

गुलाबी हो जाता हे। 

कोई हद नहीं मेरी दीवानगी की 

तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं 

में गुलाब हु तेरे मेरे गुलशन का 

तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक नहीं। 

 

Valentine Day Shayari In Hindi

 

दिल में बसाई आपकी सूरत हे 

आपके आने से जिंदगी खूबसूरत हे 

दूर न जाना हमसे कभी भूलकर भी 

हमे हर दम आपकी जरूरत हे। 

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई 

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई 

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की 

सिर्फ तुजे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई। 

 

 

जिंदगी भी तुझपे कुर्बान कर जायेंगे 

सब खुशिया तेरे नाम कर जायेंगे 

तुम रोया करोंगे हमे याद करके 

हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जायेंगे। 

जान भी तुज पर निसार करता हु 

आज में इजहार करता हु 

बेहिसाब बेशुमार करता हु 

में सिर्फ तुमसे प्यार करता हु। 

 

Valentine Day Shayari 2022

 

Valentine Day Shayari Image

 

इस दिल की धड़कन हो तुम 

मुस्कान हो तुम इस होठो की 

हसी हो तुम इस चहेरे की 

जान हो तुम इस रूह की। 

 

ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती हे 

जब खामोश आँखों से बात होती हे 

तुम्हारे ख्यालो में खोये रहते हे 

पता नहीं कब दिन और रात होती हे। 

 

 

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हे 

कुछ सोचु तो तेरा ख्याल आता हे 

कब तक छुपाऊ में अपने दिल की बात 

तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हे। 

एक बहता जरणा हे प्यार कभी न 

रुकने वाला 

वैलेंटाइन डे पर प्यार का मुझे फिर से 

इजहार करना हे। 

 

Image For Valentine Day Shayari

 

हाल ये दिल बया करना मेरे बस 

में नहीं अब 

बस ये समझ लो लफ्ज कम 

मोहब्बत ज्यादा हे। 

आज करूँगा में उनसे इकरार 

दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा हे 

जिसको सदियों से तमन्ना की हे 

उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार। 

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम 

जिसे पाया न जा सके वो जनाब हो तुम 

लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन 

मेरी जिंदगी का एक सुंदर सा गुलाब हो तुम। 

पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ 

हर पल ने कहा एक पल से 

पल भर का साथ कुछ ऐसा हो 

की हर पल तुम ही याद आओ। 

 

गर्लफ्रेंड पर शायरी

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हे 

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हे 

देखा हे जब से तुम्हे ये सनम सिर्फ तुम्हारा ही 

दीदार करने का दिल चाहता हे। 

 

Best Valentine Day Shayari

 

Valentine Day Shayari 2022

 

तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या न कहे 

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले या न चले 

हम चाहते हे की तू सदा खुश रहे 

हम चाहे रहे या ना रहे। 

जिसका ख्याल हर पल मन में आया हे 

जिसे पर दम सपनो में पाया हे 

अब तो कहना ही पड़ेगा 

वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया हे। 

अपने रग रग में समालु तुझको 

लिख दू आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे 

सनम आज अपना बनालू तुझको। 

 

 आई लव यू शायरी

मुझे कोई फ़िफ़्ट पसंद नहीं आता 

आपको पता हे 

क्योकि आपको पाकर मेने खुद से 

मांगना छोड़ दिया। 

 

Valentine Day Shayari

 

सुबह को शाम समज बैठा हु 

रात को दिन दिन को रात

कुछ भी खोया हु तेरे प्यार में 

मेरी जान तेरे नाम कर बैठा हु। 

तुझको ये कभी कह नहीं पाते 

की कितना चाहते हे 

बस इतना जानते हे की तेरे बिना 

रह नहीं पाते। 

एक गुजारिश करनी हे खुदा से

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले

हर जनम में साथी हो तुम जैसा 

या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले। 

 

रोमांटिक वैलेंटाइन डे शायरी

इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार हे 

अगर बया कर दिया तो 

तू नहीं ये दुनिया मेरी दीवानी हो 

जाएँगी। 

 

Valentine Day Shayari In Hindi

 

Valentine Day Par Shayari

 

गुमराह कर देंगे ये दुनिया के लोग तुम्हे 

तुम मेरे दिल में रहो यहां कोई 

आता जाता नहीं। 

वो पल कितना हसीन लगता हे 

जब कोई हमारे पास आकर 

अपने घुटनो के बल बैठकर पूछे 

क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोंगी।

वो जिससे प्यार करते हे वो एक चाँद का टुकड़ा हे 

लोग कहते फिरते हे 

पर में कहता हु में जिसे प्यार करता हु 

चाँद उसका एक टुकड़ा हे। 

हमारे लिए आप जरुरी हे

जीने के लिए जान जरुरी हे 

मेरे चहेरे पे चाहे गम हो 

आपके चहेरे पे मुस्कान जरुरी हे। 

 

Valentine Day Shayari

 

प्यार तो चीज हे बस अहसास की 

जरूरत ही नहीं अल्फाज की 

पास होते तो मंजर क्या होता 

दूर से ही खबर हे हमे हर साँस की। 

ऐसे ही प्यार की शुरुआत होती हे 

जब खामोश आँखों से बात होती हे 

हमेशा तुम्हारे ही बारे में सोचते रहते हे 

पता नहीं कब दिन कब रात होती हे। 

 

( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )