I Love You Shayari In Hindi , I love You Shayari , I Love You Shayari Image , Shayari On I Love You , I Love You Par Shayari , Best I Love You Shayari
I Love You Shayari In Hindi
प्यार वो नहीं जो I Love You
कहकर जताया जाता हे
प्यार वो जो बिना कहे ही समज
में आता हे
I Love You Jaan
तूही मेरी जिंदगी हे
तुहि मेरी बंदगी हे खुदा के बाद।
लिपट कर खो जाऊ में तेरी
धड़कन से
धीरे से I Love You बोल कर
तेरी बहो में सो जाऊ में।
नहीं आता किसी को दिल का हाल बताना
नहीं आता किसी को ऐसे तड़पाना
चाहे कहना I Love You मगर
बात करने का बहाना नहीं आता।
बोलना चाहता हु आई लव यू मगर
बोल नहीं पाता
अपने मन में बड़बड़ाता हु मगर न जाने
क्यों कह नहीं पाता।
कुछ ऐसा कर जाएँगी दीवानगी
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जाएँगी
यह वादा हे तुमसे
साँस बनकर हम आएंगे और दिल बनके
तुम धड़कोगे।
I Love You Shayari Image
उनकी मोहब्बत में हम खो गए
जब वो धीरे से आकर सो
गए हमारे बिस्तर पे।
नहीं आयेंगा कोई
मेरी जिंदगी में तुम्हारे सिवा
मौत ही हे एक
जिसका में वादा नहीं कर सकता।
सुनो धड़कन सीने से लगाकर
जो हर पल तुजे मिलने की
जिद करता हे।
तुमसे करता हु प्यार में और
अपनी जिंदगी से ज्यादा
करता हु।
खूबसूरत हे जिंदगी में दो लफ्ज
एक मेरा कहना I love You
और एक तेरा कहना I Love You Too
हमे तुम्हारी खुद से ज्यादा परवाह हे
क्युकी प्यार करते हे तुम्हे
हद से ज्यादा।
Shayari On I Love You
करते नहीं इजहार
फिर क्यों करते हो तुम प्यार
नजरो से बाते बहोत हुई
अब जल्द से करो इजहार।
जिंदगी में कितनी बार बोलू
सिर्फ जानु नहीं मेरी बल्कि
जान हो तुम मेरी।
न लगे कभी नजर तेरी मुस्कान को
हर ख़ुशी मिले तुजे मेरी जान
तुमने अहसान लगाया हे
निभाया तुमने मेरा साथ
दिल की धड़कन कहती हे
मुझे पास बुलाया हे तुमने।
मोहब्बत बढती जा रही हे क्या कहु
तुजसे दूर रहकर
कैसे कहु ये दुरी तुजे और करीब
ला रही हे।
क्या फायदा जाम पर जाम पिने से
शाम को पि सुबह उत्तर जाएँगी
मेरे प्यार की पिले दो घूंट
जिंदगी सारी नशे में गुजर जाएँगी।
Best I Love You Shayari
तय न कर पाओगे तूम मेरी मोहब्बत की हद
तुम्हे सांसो से भी ज्यादा मोहब्बत
करते हे।
जिद नहीं हो तुम मेरी जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो
जरुरी हे।
मिलते हे नशीब से दिल चाहने वाले
और वो नशीब मुझे मिला हे।
तुमसे बात करू हमेशा दिल चाहे
दिल में प्यार का आगाज करु
जितना भी आगे वक्त मगर आखिर
तक तुम्हारा इंतजार करू।
एक ही मंजिल हे मेरी जो तुम हो
एक ही ख्वाइश हे मेरी जो तुम हो
कैसे छुपाऊ दिल की बातो को
जब मेरी जिंदगी मेरी जीने की वजह तुम हो।
इस दिल के होश उड़ाने के लिए
उनकी एक चाल ही काफी थी
अब तो हद हो गई जब से पाँव में
पायल पहनने लगे।
I Love You par Shayari
कभी आंसू अच्छे नहीं लगते उन आंखोमे
जिन आँखों में अक्सर में खुद के
लिए प्यार देखता हु।