Mehndi Shayari In Hindi
जब मेहंदी रचाई जाती हे लड़की
के हाथो पर
तो बहोत सारे रिश्तो की अहमियत
बताई जाती हे।
मेहंदी लगाए बैठे हे तुम्हारे
नाम की
चले भी जाओ हम खुद को
सजाये बैठे हे।
अपनी जिंदगी में माना की में सब
कुछ पा लूंगा
मगर वो मेहँदी वाले हाथ
मेरे न हो सके।
मेरे प्यार का रंग भी हे तेरे हाथो
की मेहँदी में
तू किसी और की हो जा पर
तेरा प्यार मेरे संग हे।
मेरा नाम लिखा हे तेरे मेहँदी
भरे हाथो में
ज़रा से लफ्ज में कितना
पैगाम लिखा हे।
कुछ इस अदा से वो मेहँदी
लगाए बैठे हे
मुठ्ठी में उनकी दे दे कोई दिल
निकाल के।
हमारा दिल चुराए बैठे हे वो जो
सर झुकाये बैठे हे
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो
वो बोली हम तो हाथो में
मेहँदी लगाए बैठे हे।
अपने नाम करदू वैसे तो ये इल्जाम
हाथो में मेहँदी लगा लू और तुझे
सरेआम कर दू।
Mehndi Shayari Image
वो मुस्कुरा रही थी हाथो में
मेहँदी लगाकर
मेरे अरमानो को दफन कर वो
नया घर बसा रही थी।
अपने पिया के संग रहना
मेहँदी का ये हे कहना
मेहँदी के रंग का ये हे कहना
रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे।
हाथो में मेहँदी आज फिर
लगा ली हे
आज फिर तुम्हे सोचकर खुद का
नाम लिख लिया हे।
आजमाइश होंगी पहले तो
मोहब्बत की
बाद में उनके नाम के मेहँदी
की ख्वाइश होंगी।
बेताब किया उसने कुछ और जज्बातो को
आज मेहँदी वाले हाथो से आदाब
किया उसने।
हाथो पर लगी मेहँदी की तरह होती हे
मोहब्बत भी
कितनी भी गहरी क्यों न हो आखिर
फीकी पड़ ही जाती हे।
हाथो पे तुम मेहँदी लगाती हो
खुदा ही जाने क्यों
बड़ी ना समझ हो फूलो पर पत्तो
के रंग चढाती हो।
दिलो को भाती हे उन्ही के हाथो
की मेहँदी
जो घर आँगन में अपने संग
खुशिया लाती हे।
Mehndi Par Shayari 2022
पिया तेरे इजहार का कंगना
खनक रहा हे
सजा हे मेहँदी का रंग बस
तुम्हारे प्यार का।
तेरे हाथो की मेहँदी महकती रहे
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे।
मुझ से लोग तेरी मोहब्बत का
सुबूत मांगते हे
मेरी मेहँदी का लाल रंग हे तेरी
चाहत की निशानी।
ऐसे मेरे हाथो में तेरी मेहँदी का रंग चढ़ा
जैसे तेरा इश्क चढ़ा था सांसो में।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )