Sunset Shayari In Hindi
जब तक में सूर्यास्त में सवारी नहीं करता
मुझे पूरा यकीन हे
तब तक में देश के साथ रहना चाहता हु।
हर दिन डूबता हे सूरज हर दिन
उगता हे सूरज
फिर भी न जाने क्यों तन्हा रहता
हे सूरज।
सूरज भी अब छुपने लगा हे अँधेरा हो चला हे
शाम का ये खूबसूरत शमा हे
पर तू न जाने कहा घूम रहा हे।
नारंगी के रंगो को ग्रहण करता हे
आकाश सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान
जो रंग आपको देता हे की सूरज फिर से
उगने के लिए तैयार होगा।
पुजारी तो लाखो हे चढ़ते सूरज के
डूबते वक्त हमने सूरज को
भी तन्हा देखा हे।
एक दिन कम कर देता हे हर सूर्यास्त
हमारे जीवन से
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक
और दिन दे देता हे।
एक जाम हो जाये कभी सूरज
डूबे और सितारों संग
और वो खूबसूरत शाम तेरे नाम
हो जाये।
Sunset Shayari Image
वो नादानी मेरी डूबते हुए
सूरज की तरह थी
और उसने उगता हुआ सूरज
समज लिया।
ज़रा शाम होने दो अभी सूरज
नहीं डूबा
में खुद ही लौट आऊंगा मुझे
नाकाम होने दो।
सूरज किनारे से समंदर में
समा जाता हे
सूरज किनारे से देखो तो ऐसा
नजर आता हे।
बदलो में छिप जाता हे ढलते ढलते
जब सूरज
फिर धीरे धीरे तेरे यादो का सूरज
उग जाता हे।
मिल गई शोहरत न जाने कितने
चिरागो को
इन आफ़ताब के बे वक्त डूब जाने से।
सूर्यास्त के साथ बिताये हुए पल
और सपने देखना
इससे ज्यादा खुशियों को ताजा करने के
लिए बहेतर नहीं हो सकता।
लीन हो जाता हे केसरी लिबास में
लिपटे समाधी में
ये आसमान सूर्यास्त में मानो कोई
साधु बन जाता हे।
अपने घर चला जाएगा थक
गया हे सूरज
अब तू भी आजा मेरे प्रियतम
कल से सूरज फिर आ जाएगा।
Sunset Shayari 2022
नजरो में ख़ुशी होठो पर मुस्कान
खुद का नामोनिशान न हो
हर शाम हो इतनी हसी
जिसके ढलने से शाम न हो।
काश ये शाम मोहब्बत की रुके ना
काश ये शाम कभी ढले ना
हो जाए आज दिल की सारी चाहते पूरी
और दिल की कोई चाहत बचे ना।
डूबते सूरज इस तरह वो रोज
देखता हे
काश में भी किसी शाम का
मंजर होता।
चाँद को मौका देता हे आसमान में
उतरनेका ढलता सूरज
पर ये चाँद की गलतफैमी हे की
आसमा पर अब राज उसका हे।
Suryast Par Shayari
एतराने वाले कल पछतायेँगे
आज जवानी पर
चढ़ाता सूरज धीरे धीरे ढलता हे
और ढल जाएगा।
कद से ऊँचे हो गए साये
सूरज ढला तो
कभी पैरो से रो दी थी
यही परछाईया हमने।
शाम का एक खूबसूरत शमा हे
सूरज भी अब छुपने लगा हे
अँधेरा हो चला हे पर तू न जाने
कहा घूम रहा हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )