Gift Shayari In Hindi
सिर्फ तेरा वक्त पसंद हे
तोहफे में तो मुझे
पर इतना महँगा तोहफा
आजकल देता कौन हे।
अंजानो को दिए जाते हे क़ीमती
तोहफे तो
इश्क में अक्शर दिल के
नजराने दिए जाते हे।
बड़ी चीजे लेकर छोटे बनना नहीं पसंद
मुझे बड़े लोगो की
अच्छा लगता हे मुझे छोटे लोगो की
छोटी चीजे लेकर बड़े बनना।
तोहफा किसी को ना दीजिये
आंसुओ के
दुनिया में हर कोई खुश रहे
ऐसी दुआ कीजिये।
आप तक सही सलामत पहोच जाएगा
हम नहीं तो हमारा उपहार ही सही
हम आपसे मुलाकात जरूर करेंगे
जैसे ही मिलने का अवसर मिल जाएगा।
छोटा या बड़ा नहीं होता कोई
भी तोहफा
यह तो बस देने वालो के दिल
से जुड़ा होता हे
या फिर यु समझ लीजिये की उसी के
दिल का टुकड़ा होता हे।
उन्हें हमने न जाने कितने तोहफे दिए
और बदले में उन्होंने हमे
सिर्फ और सिर्फ गम दिए।
स्वीकार करे आप तहेदिल से ये
प्यार भरा उपहार हमारा
इस शुभदिन की ढेर सारी शुभकामनाये
खुशियों की सौगात मिले आपको
हर महफ़िल में।
Gift Shayari Image
एक ही तोहफा हमे आपसे चाहिए
उसे तोहफे में हमें आपका
बेशुमार प्यार चाहिए।
आपका आभारी हु में आपके द्वारा
दिए गए उपहार के लिए
मुझे आपका उपहार पसंद आया
इसके लिए आपका बहोत
बहोत धन्यवाद।
कोई चीज ही हो जरुरी नहीं
हर गिफ्ट में
प्रेम, परवाह और इज्जत भी बहोत
अच्छे गिफ्ट हे किसी को
देकर तो देखो।
अलमारी में भी कैद पड़े हे
कुछ दर्द मेरे
उसमे उसने ठुकराए हुए
तोहफे जो पड़े हे।
आसमान के झिलमिल तारे चुपके
चुपके कुछ कहते हे
भाव भरे ऐसे ही देखो ये
उपहार हमारे।
हमारी याद आपको दिलाता रहेगा
हमारे गिफ्ट को संभालकर रखना
भूली बिसरि यादो को जगायेंगा ये
आपका चहेरा हमेशा मुस्कुराता रहेगा।
गिफ्ट में तुम बंध जाओंगे
इस बार तुम कहा जाओंगे
क्योकि हमने माँगा हे तुम्हे संता से
देखना गिफ्ट में तुम घर हमारे आओंगे।
जो आपके मन को बहोत भायेंगा
ले आये हे हम प्यारा सा उपहार
खुशियों से भरे इस सुहाने पल को
आप कभी भी ना भूल पायेँगे।
कौन सा तोहफा हे मनपसंद
उसने पूछा
मैने बोला वो शाम जो अब तक
उधार हे।
Gift Par Shayari 2022
सीने से लगाकर तोहफे में दिल
दे दिया था
जी भर गया तो वो भी चल दिए
ठोकर मारकर।
किसी को आंसुओ का तोहफा मत देना
दोस्ती करो लेकिन कभी धोका मत देना
दिल से रोये जो तुम्हे याद करके
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना।
सबसे अच्छा तोहफा दुनिया में वक्त हे
क्योकि जब आप किसी को अपना वक्त देते हो
तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देते हे
जो कभी लौटकर नहीं आता।
कबूल कीजिये जिंदगी एक
गिफ्ट हे
जिंदगी एक अहसास हे
महेसुस कीजिये।
जिंदगी आखिर जिंदगी हे।
आप हमसे बोलिये क्या तोहफा चाहिए
अपना दिल तक निकाल के आपके
कदमो में रख देंगे वो भी
हसते हसते।
नहीं चाहिए मुझे प्यार में
कोई बड़े गिफ्ट
बस तुम मेरे हो जाओ वही
काफी हे।
तुमको भी नचाएंगे और खुद भी नाचेंगे
बड़ी धूम धाम से तुम्हारा बर्थडे मनाएंगे
गिफ्ट में मांगेगे अगर जान हमारी।
आशीर्वाद भी हमारा स्वीकार कीजिये
उपहार के साथ साथ
खुशियों भरे ये पल हर दिन आपके
जीवन में आये
बस यु आप अपनों का साथ दीजिये।
सबसे अच्छा गिफ्ट किसी को
देने के लिए
उसकी फिलिंग को समझना और
उसकी इज्जत करना हे।
तेरा दिया हुआ धोखा था अपनी
मोहब्बत में जो
वो मेरे नसीब का क़ीमती तोहफा था।
आँखे बंद कर लो तुम्हारी बेचैनी
दूर कर लूंगा
जो हाथ में दिया हे तोहफा
वो कबूल कर लो।
Tohfa Par Shayari
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते
रात को रात का तोहफा नहीं देते
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते हे
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं दे सकते।
हक सिर्फ मेरा हे मेरी तन्हाइयो पे
सनम तेरा ये तोहफा सराखोपर
रखा हे।
हम और क्या देते इससे
कीमती तोहफा
काश वो मेरे जिस्म से
जान निकाल लेते।
ये तोहफा किसी ने बहोत प्यार
से दिया हे
जब भी तन्हा होते हे तुम्हे महसूस
कर लेते हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )