Student Shayari In Hindi , Student Shayari Image , Student Par Shayari 2022 , Best Student Shayari , Student Quotes In Hindi , Student Motivational Quotes http://www.examlabs.com
Student Shayari In Hindi
जीवन के पथपर बढ़ने को
घर से निकले हे पढ़ने को
कदम हे अगला आज बढ़ाया
एक रोज शिखर पर चढने को।
कोई तुम्हे नहीं सीखा सकता
अगर तुम इच्छा नहीं रखते सीखने की तो
और अगर तुम सीखना चाहते हो तो
कोई तुम्हे नहीं रोक सकता।
सबसे बड़ी अज्ञानता हे ज्ञान का घमंड
एव अज्ञानता की सिमा को जानना
ही सच्चा ज्ञान हे।
पढ़ते रहना हे जागते रहना हे
पिता जी की फ़िक्र को
फर्क में जो बदलना हे।
इस हद तक महेनत करो किसी
लक्ष को पाने के लिए
की किस्मत भी बोले लेले बेटा
इसपे तेरा ही हक हे।
जान लेने का नाम ज्ञान हे सच्ची बाते
जो अपनी महेनत से कुछ कर
दिखाए वही महान हे।
सूर्य की तरह अगर तुम चमकना चाहते हो
तो तुम्हे सबसे पहले सूर्य की तरह
जलना होगा।
Student Shayari Image
कभी दोस्त मिल जाते हे आज भी स्कूल के
तो दिल में जवानी के फूल खिल
जाते हे।
असफल होते हे जीवन में वही व्यक्ति
जो सोचते तो हे मगर करते
कुछ नहीं।
कोई भी लक्ष बड़ा नहीं होता इंसान
की जिंदगी में
जीतता वही इंसान हे जो
डरता नहीं।
शब्द शब्द का अर्थ बताते
अक्षर अक्षर हमें सिखाते
कभी प्यार से तो कभी डाट से
जीवन जीना हमें सिखाते।
अकेला होता हे संघर्ष में व्यक्ति
सफलता में दुनिया उसके साथ होती हे
जब जब जग किसी पर हँसा हे
तब तब उसी ने इतिहास रचा हे।
पहली बार में सामना करने से मत डरो
समस्या से
क्योकि सफल गणित भी जीरो
से शुरू हुआ था।
Student Par Shayari 2022
मन करे जब भी रुकने का तो
याद रखना तुम
इतनी दूर तक बस चलने के लिए
नहीं आये थे।
करते रहो कोई अच्छा काम
आज कोई सम्मान करे या न करे
पर कल जरूर करेंगा।
वो दिए की तरह जल जाता हे
तो कोई जीवन रोशन कर जाता हे
कुछ इसी तरह से हर गुरु
अपना फर्ज निभाता हे।
जिन स्टूडेंट को मन होता हे पढ़ने का
वही जित की रेस में बाजी मरता हे।
स्टूडेंट के जीवन में ना तकलीफ
ना संगर्ष
तो क्या मजा हे जीने में
बड़े बड़े तूफान थम जाते हे
जब आग लगी हो सीने में।
तुम्हे अगर मुश्किलों में मुश्केली देने
लगे जिंदगी तो
समज जाओ वह तुम्हे कामयाब
बनाना चाहती हे।
ना कोई आराम ना कोई दर्द
बस जिंदगी पढाई
के नाम।
वक्त बर्बाद न कर महेनत दिन
रात कर
ये बेकार के बहाने याद करने से अच्छा
तू कुछ अध्याय याद कर।
Student Quotes In Hindi
ना किसी से हौड़ ना किसी से इर्षा
मेरी अपनी मंजिल मेरी
अपनी दौड़।
डर जाओंगे अगर सोचोंगे तो
करके देखो मेरे दोस्त
तुम जरूर कर जाओंगे।
फिर से थमा दे माँ वो स्कूल का बैग
यह जिंदगी का बोझ उठाना
मुश्किल हे।
घर नहीं होता स्कूल सिर्फ विध्या का
वो हर स्टूडेंट का दूसरा
घर होता हे।
हमारी भी कुछ हस्ती थी क्लास में
मस्ती थी
टीचर का सहारा था दिल यह
आवारा था।
खुला हुआ तेरा चहेरा रहता
था सामने
पढ़ता था में किताब यही हर
क्लास में .
वो पानी पिने का बहाना
टीचर की डाट
हमेशा याद रहेगा वो स्टूडेंट
लाइफ का याराना।
स्टूडेंट लाइफ में पहली
मोहब्बत का अहसास जिस मंदिर में
होता हे उसे दुनिया स्कूल कहती हे।
हमेशा दिल में रखो सुबह पढ़ो
या रात को
इस बात को सफल बनाना हे
अपने आपको।
ज्ञान का सागर पाया अज्ञानता को
ख़तम कर दिया
अपने टीचर की कृपा से ये
अनमोल विचारधारा मिल पाया।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )