Marriage Anniversary Shayari In Hindi , Marriage Anniversary Shayari Image , Happy Marriage Anniversary Par Shayari 2022 , Shadi Ki Salgirah Shayari , Best marriage Anniversary
Marriage Anniversary Shayari
फूलो से भी खूबसूरत हे यह जोड़ी
रब से दुआ हे की नजर न लगे किसी की
एक दूसरे के लिए हर पल प्यार का
अंबार हो।
हार्दिक शुभकामना हे आपको
शादी की सालगिरा पर
भगवान् आपको और आपके परिवार में
सुख समृदि रखे
और दिन प्रतिदिन प्रगति हो।
दुआ हे रब से आप एक दूसरे से कभी न रूठे
आप दोनों का साथ कभी न छूटे
सात जन्मो तक यह रिस्ता निभाए
की खुशियों का दामन कभी ना छूटे।
आपको दिल से बधाई देते हे इस
शादी की सालगिरा पर
क्योकि आप जैसे खास लोग दुनिया में
बहोत कम होते हे।
आपके जीवन की गाड़ी यु सुबह से
शाम चलती रहे
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे
शादी की सालगिरा मुबारक हो।
जीवन में खुशिया भरी रहे
जीवन की बगिया हरी रहे
यह जोड़ी यु ही बनी रहे
सौ सालो तक यु ही सजी रहे
शादी की सलगिरा मुबारक हो।
आपके जीवन में प्यार का सागर
यु ही बहता रहे
विश्वास का यह बंधन यु ही बना रहे
दुआ हे रबसे सुख और समृद्रि से
जीवन भरा रहे।
Shadi Ki Salgirah Par Shayari 2022
प्रेम और विश्वास की ये हे कमाई
शादी की सलगिरा की ढेर सारी बधाई
भगवान करे आप दोनों को सदा खुस राखे
आदर सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा
जीवन में बहे।
हर सपना सच हो आपका
जोड़ी यु ही आबाद रहे
सदा खुस रहो दुआ हे हमारी।
चमकता दमकता रहे आपका जीवन
चाँद सितारों की तरह
खुशियों से भर जाये आपका जीवन
शादी की सालगिरा पर ढेर सारी बधाई।
मुखड़े पर चांदनी सी चमक हो
ख्वाइसे हो सब पूरी
आपकी जोड़ी उम्र भर बनी रहे
शादी की सालगिरा पर यही हे हमारी शुभकामना।
यु ही बना रहे प्रेम का बंधन
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो।
जीवन में बेशुमार प्यार बहे
आपकी जोड़ी सलामत रहे
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये
आपको शादी की सालगिरा पर बधाई हो।
Marriage Anniversary Shayari Image
तुम्हारे कदमो के निचे फूलो की जमीन हो
रब ना करे कभी तुम्हे खुशियों की कमी हो
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमि हो।
ये शादी का रिस्ता दिलो के मेल
से बनता हे
सदा बना रहे ऐसा ही आपका रिस्ता
यही हे हमारी शुभेच्छा।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )