School Shayari , School Shayari In Hindi , School Shayari Image , School Shayari 2022 , Best School Shayari , School Par Shayari
पाठशाला पर सामान्य ज्ञान
हमारे जीवन में पाठशाला का बहोत महत्व हे। पाठशाला में जाके हमें ज्ञान प्राप्त होता हे जिससे हम जीवन में सही और गलत को समझ पाते हे। जीवन में कई तरह की शमश्याओ का समाधान हम अपने शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान द्वारा ही कर सकते हे। पाठशाला में कई तरह के विधार्थी आते हे और मिलझुलकर ज्ञान प्राप्त करते हे। शिक्षा का महत्व युगो युगो से चला आ रहा हे पहले लोग किसी महान महापुरुष के पास जाकर शिक्षा लिया करते थे। और उनके आश्रम में रहकर हर तरह की शिक्षा लिया करते थे। शिक्षा से ज्ञान मिलता हे जो हमें अंधकार से प्रकाश की और ले जाता हे। आपके जीवन में जरुरी नहीं की पढाई सिर्फ नौकरी पाने के लिए करे। पढाई करने से आपको ज्ञान प्राप्त होगा जिसका आप अपने सांसारिक कार्यो के लिए उपयोग कर सकते हे।
पाठशाला में विधार्थी अपना महत्वपूर्ण समय निकाल ता हे। यदि पाठशाला न हो तो विद्यार्थीओ को सभी विषयो की तरह तरह की जानकारी नहीं मिल पाएंगी इसलिए पाठशाला उनके जीवन का अहम हिस्सा हे। अगर विधार्थी पाठशाला में कोई विषय पर समझ नहीं पाता तो उनके शिक्षक उन्हें अलग विस्तार पूर्वक समझाने की कोशिश करते हे। पाठशाला में विधार्थीओ को पढाई के साथ साथ अनुसान में भी रहना सिखाते हे। पाठशाला से मनुष्य जो शिक्षा प्राप्त करता हे उससे वो आगे चलकर एक सफल नागरिक बनते हे। शिक्षा मनुष्य को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करता हे।
School Shayari In Hindi
मुशीबत की कोई औकात नहीं होती
वे साथ हो तो
यह अलग बात हे की अब स्कूल के
दोस्तों से बात नहीं होती।
*****************
स्कूल से परीशान हुआ करते थे जब
स्कूल जाते थे तब
और अब स्कूल की यादे परीशान हे।
******************
जब टीचर की पड़ती डाट तो आँखे हो
जाती नम
मिल जाये चार दोस्तों का साथ फिर
क्या ख़ुशी क्या गम।
*****************
मुस्कुराहट होती हे चहेरे पर और गभरता हे दिल
ए दोस्त मुझे स्कूल का पहला
दिन याद आता हे।
*******************
तुजे तब से चाहता हु अरे पगली में जब
तू स्कूल में दो चोटिया बांध कर
आती थी।
********************
मस्ती थी क्लास मे कुछ हस्ती थी हमारी भी
टीचर का सहारा था दिल यह
आवारा था।
जिंदगी में स्कूल वाला प्यार पूरा हो या न हो
पर याद बहोत आता हे।
******************
जिंदगी कैसी पलट गई पहले स्कूल न जाने के
बहाने ढूंढा करते थे और अब स्कूल
जाने का मौका तक नहीं मिलता।
******************
School Shayari Image
सबसे ज्यादा वक्त सिखाता हे इंसान को
पर इसके स्कूल में कोई कहाँ
दाखिला ले पाता हे।
******************
लड़ाई, झगड़ा तो बहोत करते थे हम
लेकिन एग्जाम से पहले
सबसे दोस्ती बनाये रखते थे हम।
*******************
क्या पढ़ा था स्कूल में सही से याद
हो या न हो लेकिन
स्कूल का हर एक दिन अभी भी
अच्छे से याद हे।
******************
स्कूल से आबाद होना चाहते थे जब
स्कूल में पढ़ते थे तब
और अब आबाद हुए तो फिर वही
जिंदगी जीना चाहते हे।
*****************
ये फिजूल की बाते हे कॉलेज और यूनिवर्सटी
दिल को तो आज भी स्कूल की यादे
ही सुकून देती हे।
******************
खोला नहीं जाता जख्मी दिल का राज
पर स्कूल के दोस्तों से झूठ
बोला नहीं जाता।
******************
*******************
इश्क का स्कूल अब हमने भी छोड़ दिया हे
मोहब्बत की फ़िज अब हमसे अदा
नहीं होती।
******************
कभी भूल जाता था ब्रश करना
कभी छुट्टिया भूल जाता था
और में छुट्टियों में भी स्कूल जाता था।
********************
School Par Shayari
नादानी से भरा ये दिल कच्चा होता हे
स्कूल वाला प्यार सबसे अच्छा होता हे
न टेंसन चुप चुप के मिलने का
बस एक दूसरे को देखकर मुस्कुराना
ही अच्छा लगता हे।
*******************
एक बात खास होती हे स्कूल की दोस्ती में
इसमें पैसो की कोई अहमियत नहीं होती
दोस्ती ही सबसे ज्यादा कीमती होती हे।
********************
क्या कमाल की थी स्कूल की दोस्ती भी
न किसी लड़की की चाह थी न
पढ़ाई का जज्बा था
बस चार कमीने थे और लास्ट बेंच
पर कब्ज़ा था।
******************
शायद जीवन में वो हसीं पल मिल जाये
और वो तकदीर मिल जाये
चल फिर से वो लास्ट बेंच पर बैठे क्लास की
शायद वापस वो पुराने दोस्त मिल जाये।
*******************
जब स्कूल के दोस्त मिल जाते आज भी
तो दिल में जवानी के फूल
खिल जाते हे।
*****************
स्कूल का चककर लगाने का मजा
ही कुछ और हे
पानी पिने का बहाने पर।
******************
ख़ुशी में बदल जाता था होमवर्क न
करने का डर भी
जब पता चलता था की आज किसी
दोस्त में होमवर्क नहीं किया।
******************
कितने भी कमीने हो स्कूल के दोस्त
मगर स्कूल ख़त्म होने के बाद
उसकी याद बहोत आती हे।
*******************
School Shayari 2022
ए खुदा वो दिन मेरे लौटा दे
जब मेरे कंधो पर सिर्फ मरे स्कूल
बेग का बोज हुआ करता था।
********************
उन रास्तो से हम जुदा हो गए जो
आते हे स्कूल तक
आज अपने ही स्कूल से हम
विदा हो गए।
******************
कोई उसूल नहीं होता जिंदगी जीने का
और दोस्ती सिखाने का कोई
स्कूल नहीं होता।
*****************
आखरी दिन और पहला दिन स्कूल का
एक जैसा होता हे
दोनों बार आँखों में आंसू थे मगर
रोने की वजह अलग थी।
********************
*******************
स्कूल अच्छा नहीं लगता बच्चो को
परन्तु बच्चो के जीवन को
स्कूल ही अच्छा बनाता हे।
********************
इस कदर बढ़ जाती हे स्कूल के बाद जिन्मेदारिया
की दोस्तों की यादे थोड़ी धुंधली
पड जाती हे।
********************
सब दुःख दर्द भूल जाते हे जीवन के
चल फिर से बचपन वाले
स्कूल में जाते हे।
*******************
फिर से थमा दे माँ स्कूल का
वो बैग
ये जिंदगी का बोझा उठाना
बहोत मुश्किल हे।
******************
Best School Shayari In Hindi
हजारो दोस्त गए और हजारो दोस्त
आये जिंदगी में मगर
आज भी वो स्कूल वाले दोस्त याद
आते हे।
*******************
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )