Shiv Shayari In Hindi , Bhagvan shiv Par Shayari , Shiv Shayari Image , Shiv Shayari 2022 , Best Shiv Shayari , Mahadev Shayari
Shiv Shayari In Hindi
अब हर व्यक्ति का अवतार उठे
विश्व का कण कण शिव मय हो
जल थल और अंबर से फिर
बम बम भोले की जय जय कार उठे।
सबके दिलो को सुरूर मिलता हे
शिव की ज्योति से नूर मिलता हे
जो भी जाता हे भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हे।
जीने में अगर मजा लेना हे तो
महादेव बसा लो अपने सीने में
पिया न शिव का नशा
तो फिर क्या मजा हे पिने में।
वही विष पिया करते हे जिनके
रोम रोम में शिव हे
ज़माना उन्हें क्या जलायेंगा जो
श्रृंगार ही अंगार से करते हे।
में जब भी रोया
कैसे कह दू की मेरी हर दुआ
बेअसर हो गई
मेरे महादेव को खबर हो गई।
मुझे रोने मत देना मेने कब कहा महादेव
बस तेरे शिवा कही और झुकना पड़े
ऐसा होने मत देना।
शिव को करू प्रणाम
कर से कर को जोड़कर
हर पल शिव का ध्यान धर
सफल हौवे सब काम।
महफ़िल तो हर कोई तमनाओ की
सजता हे
पूरी उसकी ही होती हे जिसके
सर पर भोले का हाथ होता हे।
Shiv Shayari Image
जब थक जाते हे कदम तो हौसला
साथ देता हे
जब सब मुँह फेर लेते हे तो
मेरे शिव साथ देते हे।
अब मेने कोई वास्ता किसी से रखा नहीं
शिव ही मेरी मंजिल अब शिव
ही मेरा रास्ता।
जो काम करे चंडाल का अकाल
मौत वो मरे
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा
जो भक्त हो महाकाल का।
तू शिव का नाम लिए जा
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
शिव अपना काम करेंगे तू
अपना काम किये जा।
कण कण में वो ही समाया हे
उसने ही जगत बनाया हे
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
जब सर पे शिव का साया हो।
जिनके कर्मो में दाग हे मृत्यु
का भय उनको हे
हम तो महाकाल के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे।
कोई कोई पार हुआ हे इश्क दी
गली बिच
कई जन्म लगे सती को तब जाके
शिव को प्यार हुआ हे।
तेवर भी उन्ही का वरदान हे जिनकी
कृपा हे मेरे ऊपर
शान से जीना सिखाया जिसने
महाकाल उनका नाम हे।
Bhagvan Shiv Par Shayari
तू ही सबका पालनहार हे सबसे बड़ा
तेरा दरबार हे
सजा दे या माफ़ी तू ही हमारी
सरकार हे।
प्रेम का समंदर हे नफरत को मिटा कर देख
ढूढ़ रहे हो बहार शिव तो तेरे
अंदर हे।
जब महलो की रानी
कहानी मशहूर हो गई सच्चे प्यार में
श्मशान वाशी की दीवानी हो गई।
अपना दीवाना बना दिया शिव ने मुझे
यह मेरा करम था
में खुद से था पराया शिव ने
अपना बना लिया।
धुप में चल रहा हु तो महाकाल
तेरी छाया हे
शरण हे तेरी सच्ची
बाकी तो सब मोह माया हे।
महाकाल बड़े जतन के बाद मिलती हे
तेरी भक्ति
पा ही लूंगा तुजे में श्मशान में
जलने के बाद।
धुएं में हम खो रहे हे
मौत की गोद में हम सो रहे हे
महाकाल की भक्ति हे सबसे ऊपर
शिव शिव जपते जाग रहे हे
और सो रहे हे।
बड़ी तादाद से कुत्तो की
शेर मरा नहीं करते और
महाकाल के दीवाने
किसी के बाप से डरा नहीं करते।
Mahadev Shayari In Hindi
समुंदर छोड़े अपना किनारा
गरज उठे गगन सारा
हिल जाये गगन सारा जब गूंजे
महादेव का नारा।
मेने मतलब से भरी पायी हे
दुनिया की हर मोहब्बत
पवित्र प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे
शिवभक्ति में ही नजर आयी हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )