Life Changing Shayari In Hindi , Life Changing Quotes , Life Changing Shayari Image , Jivan Badalane Wali Shayari , Life Changing Shayari 2022
Life Changing Shayari In Hindi
बस वही विशेष हे जीवन जो शेष हे
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की
वो तो हार गया
जिसने खुद को बदल लिया वो जित गया।
समय और लोगो का इंतजार करने के बजाय
खुद आगे बढ़ते जाओ
अगर आगे बढ़ना हे तो
वरना दुनिया तो अपने आप आपका अनुसरण
करने लगेंगी।
अगर चमकना चाहते हो सूरज की तरह
तो परिश्रम की आग में तपने से
क्यों गभराते हो।
खुद की तक़दीर बदलदो
वक्त से लड़कर
परिश्रम इतना करो की हाथो की
लकीरे बदल जाये।
जिन्हे सिर्फ छत तक जाना हे
सीढिया उन्हे मुबारक
मेरी मंजिल तो आसमान हे
रास्ता मुझे खुद बनाना हे।
जिंदगी से शिकवे तो सभी को हे जनाब
पर जो मौज से जीना चाहते हे
वो शिकायत नहीं करते।
वो अक्शर वक्त के साथ बदल जाया करते हे
जो अपने वक्त को बदलने का
हुनर तक नहीं जानते।
Life Changing Shayari Image
कांच के खिलौने को उछाला नहीं जाता
दुनिया का हर शौख पाला नहीं जाता
मेहनत करने से हो जाती हे मुस्किले आसान
क्युकी हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता।
ईतनी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं हे
यारो जिंदगी को
यहाँ से जिंदा बचकर कोई नहीं जायेंगा।
एक दिन सुधर जायेंगे ये जो हालात हे मेरे
लेकिन उस दिन कई लोगो के
बिगड़ जायेंगे।
खुद के विचारो को बदलने के बारे में सोचो
जिंदगी बदलने के बारे में सोचने से पहले
आपकी जिंदगी आपके विचारो से ही बदलेंगी।
इंसान की मुकन्दर की किताब लिख देता हे
न जाने वो कैसे
सांसे गिनती की देता हे और ख्वाइशे
बेहिसाब लिख देता हे।
लड़ना पड़ता हे जिंदगी बदलने के लिए
और आसान करने के लिए
समझना पड़ता हे।
आपको अपने जीवन को बदलने के लिए
एक व्यक्ति की आवश्यकता होती हे
वह हे आप खुद।
Life Changing Shayari 2022
किसी हकीम से कम नहीं होते हे
हौसले भी
हर तकलीफ में ताकत की दवा
देते हे।
कौन हमसे आगे हे और कौन हमसे
पीछे जीवन में यही देखना
महत्वपूर्ण नहीं हे
यह भी देखना चाहिए की कौन हमारे साथ हे
और हम किसके साथ हे।
बुरा सोचने की बजाय हैवान बनकर
इंसान बनकर अच्छा सोचना ही
जीवन जीने का प्रथम और
आखरी उदेश हे।
क्या खूब इलाज सुझाया जिंदगी ने
मेरे दर्द का
समय को दवा बताया ख्वाईशो से
परहेज बताया।
जिंदगी को बदलने के लिए
वक्त सभी को मिलता हे
जिंदगी दोबारा नहीं मिलती
वक्त बदलने के लिए।
पहले खुद को जीतो
पहले खुद पर विश्वास करो
तब यह दुनिया तुम्हारे पैरो के
निचे होंगी।
Life Changing Quotes In Hindi
जुबा पर हर वक्त मिठास रहने दो
जीवन की हर मोड़ पर सुनहरी यादो को रहने दो
ये अंदाज हे जीने का
न खुद रहो उदास और न किसी को रहने दो।
दुसरो से तुलना न करे
अपने जीवन की
आपको इस बात का बिलकुल भी
भेद नहीं हे की
उनकी जीवन यात्रा किस प्रकार की रही हे।
एक छोटा सा असूल बनाये
जिंदगी को खुलकर जीने के लिए
रोज कुछ अच्छा याद रखे और
कुछ बुरा भूल जाये।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )