Hanuman Shayari , Hanuman Ji Par Shayari , Hanuman Shayari Image , Hanuman Shayari 2022 , Best Hanuman Shayari , Hanuman ji ki Shayari , Bajarangbali Shayari
Hanuman Shayari In Hindi
नाश होता हे दुःख और कष्टों का
जिसके हदय में हनुमानजी
का वास होता हे।
आशा की किरण जगाते हो निराश मन से
श्री राम का नाम सबको सुनाते हो
तुम्हारे भीतर गंगा जैसी निश्छलता
इसलिए तो संकटमोचन कहलाते हो।
हनुमान जी की पूछ जितनी लम्बी हो
आपकी कामयाबी
रामजी में लंका जीती और आप
इस दुनिया की सारी ख़ुशी जीते।
गदा धारी जिनकी शान हे जिनको
श्री राम का वरदान हे
बजरंग बलि जिनकी पहचान हे
संकट मोचन वो हनुमान हे।
निकट नहीं आवे भुत पिशाच
महावीर जब नाम सुनावे
नासै रोग हरे सब पीरा
जपत निंरतर हनुमन बीरा।
हर काम होता हे बजरंगी तेरी पूजा से
हर पल तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हे
राम जी के चरणों में ध्यान होता हे
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हे।
भगवान कहते हे दुनिया रचने वाले को
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हे
जय हनुमान जय श्री राम।
राम को हे सबसे प्यारे हनुमान
वो तो हे भक्तो में सबसे न्यारे
लंका को जलाया तुमने पल भर में
श्री राम को माता सीता से मिलाया।
Hanuman Shayari Image
आया हु तुम्हारी शरण में प्रभु
मुज पर थोड़ी दया करना
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब जब देखु में जाऊ बलिहारी।
श्री राम जिनके मन में बसते हे
जिनके तन में बसते हे श्री राम
महा बलवान हे वो जग में सबसे
ऐसे प्यारे हे मेरे वीर हनुमान।
तन में लाल रंग हे
उनके मन में श्री राम बसे
प्रेम गीत गाये जो राम नाम का
हे हनुमान वो जो
झुके राम के चरण में।
तेरे भक्तो पर भीड़ पड़ी बजरंगबली
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
मेरी कामना पूरी कर दो तुम।
जिनके सीने में श्री राम हे
जिनके चरणों में धाम हे
सब कुछ दान हे जिनके लिए
अंजनी पुत्र वो हनुमान हे।
हर दिन उजियारा हो जाये
बाग़ बाग़ में फूल खिले
सदा रहे हनुमंत कृपा आप पर।
उनका भी अभिनदं करते हे
स्वर्ग में देवता
जो हर पल हनुमानजी का
वंदन करते हे।
Hanuman Par Shayari 2022
नाम हे बड़ा महान हनुमान
हनुमान करे बेडा पार
जो जपता हे नाम हनुमान
होते सब दिन एक समान।
तिरुपति जिनका धाम हे, पवन पुत्र जिनका नाम हे
स्वामी जिनके राम हे बड़े वो भक्त महान हे।
हनुमान तेरे नाम की जब लत लग गई
फिर ये दुनिया मेरे किस काम की
जय श्री हनुमान।
अन्यथा श्यमा करना दिनकर
अंजनी तन से पाला हे
बचपन से जान रहे हो
तुम हनुमत कितना मतवाला हे।
हाथमे हे लोटा पहने लाल लंगोट
दुश्मन का करते हे नाश
भक्तो को नहीं करते निराश।
संकट भी टल जायेंगा
जो माँगा सब मिल जायेंगा
इस राम दीवाने का अगर तू दीवाना
बन जायेंगा।
समस्याये तो आती हे हर पल पर
उसका समाधान भी उन्ही के साथ होता हे
मेरे हर मुश्किल का हल मेरे हनुमान
के पास होता हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )