सेवा शायरी | Seva Shayari, Status, Quotes In Hindi

Seva Shayari In Hindi , Seva Status , Seva quotes , Janta Ki Seva Shayari , Samaj Seva Shayari Image , Help Shayari , Manav Seva Shayari 2023

 **************

Seva Shayari In Hindi

 *******************

सेवा शायरी

****************

 उसी का घाटा जाता हे 

जनता कितनी भी होशियार हो 

जनता की सेवा के नाम पर जनता का 

काटा जाता हे। 

 ****************

दिल में रखिये अगर प्यार का भाव रखते हे तो 

और सेवा का भाव रखते हे तो 

निस्वार्थ रहिये 

जिन रिस्तो में रहता हे स्वार्थ का भाव 

उन रिश्तो से हमेशा दुरी रखिये। 

 ****************

तिजोरी खोलकर नहीं दिल खोलकर 

समाज सेवा की जाती हे 

 उस समाज सेवा का कोई औचित्य नहीं जो 

जबरजस्ती बोल कर की जाती हे। 

वही जनता की सेवा कर सकते हे 

जो लोग जनता की बिच में होते हे 

जो विधानसभा में पहोच गया 

उनके दर्शन भी दुर्लभ रहते हे। 

 *****************

Seva Shayari In Hindi

 ******************

किसी पूजा पाठ की कोई जरूरत नहीं 

अगर आपको सेवा ही करनी हे 

तो अपने माँ बाप की करो। 

 *******************

 अगर दिल में ख़ुशी हे दुसरो की 

मदद करते हुए 

तो वही सेवा हे बाकि सब 

दिखावा हे। 

 ****************

हाथ उनके ही धन्य होते हे 

मानवता की सेवा करने वालो के

जितने परमात्मा की प्राथना 

करने वाले होठ।  

 ***************

Seva Quotes In Hindi

 *****************

 Samaj Seva Shayari Image

 ****************

ख़त्म हो सकता हे उम्र भर 

कमाया हुआ पैसा 

लेकिन जो दुआए सेवा से कमाई वो 

कभी ख़त्म नहीं होंगी। 

 *****************

*****************

दौलत भी मिलेंगी इज्जत भी मिलेंगी 

अगर सेवा करोंगे माँ बाप की 

तो जन्नत भी मिलेंगी। 

 ********************

सेवा पर निबंध

मत कीजिये अगर दिखावे और स्वार्थ के 

लिए सेवा करते हे तो 

किसी की सेवा करनी हे तो निश्वार्थ 

मन से कीजिये। 

 ****************

Seva Shayari 2022

******************

समाज सेवा हो जाये करो 

काम ऐसा 

दुसरो की ख़ुशी देकर एक पंथ से 

दो काज निपट जाये। 

 ******************

अच्छे कर्म करेंगे तो मरने के बाद 

स्वर्ग मिलेगा किसी ने कहा हे। 

और में कहता हु की माँ की सेवा करोंगे तो 

जीते जी स्वर्ग मिलेगा। 

 *****************

सब के दिलो में जलता रहे 

देश प्रेम का दीपक यु ही 

जब तक जिए तब तक 

देश की सेवा करे। 

 ****************

हेल्प शायरी

घडी मत देखो अगर सेवा करनी हे तो 

प्रसाद लेना हे तो स्वाद मत देखो। 

 ***************

Best Seva Shayari

 ****************

Seva Shayari, Status, Quotes

 ****************

मुझे गर्व होगा

अगर हम देश की सेवा में मरे तो 

मेरे खून की एक एक बून्द इस 

देश के नाम होगा। 

 ****************

जीवन का मकसद हमने जान लिया 

दिल में हमने ठान लिया 

मानवता को हमने पहचान लिया 

समाज सेवा ही हमने धर्म बना लिया।

 *****************

मंत्र बोलने वाले होठो से 

सेवा करने वाले हाथ 

ज्यादा पवित्र होते हे। 

 *****************

सेना दिवस शायरी

मदद करने का मौका मिले किसी को 

तो बनना सारथि ना की स्वार्थी। 

 *****************

Samaj Seva Shayari

 ***************

( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )

1 thought on “सेवा शायरी | Seva Shayari, Status, Quotes In Hindi”

Comments are closed.