Friendship Shayari In Hindi , Friendship Par Shayari , Friendship Shayari Image , Friendship Shayari 2022 , Best Friendship Shayari , Dosti Shayari
Friendship Shayari In Hindi
कई लोग कहते हे दोस्ती
बराबर वालो से करनी चाहिए
लेकिन हम कहते हे
दोस्ती में कोई बराबरी नहीं करनी चाहिए।
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हे
उस रब से तेरी गुजारिश करते हे
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले
तू मिले तो सही वरना जिंदगी ही न मिले।
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता हे
दोस्ती एक वो अहसास हे
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता हे
वरना तो अपना छाया भी साथ
छोड़ देता हे।
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होंगी
कभी अँधेरा तो कभी शाम होंगी
कभी कुछ मांगके तो देखो यारो
होठो पे हसी और हथेली पे जान होंगी।
जिसके पास नूर हे
उस चाँद को बहोत गुरुर हे
मगर वो क्या जाने की मेरा यार
भी कोहिनूर हे।
कई बहेतरीन दोस्त दे सकती हे जिंदगी हमे
लेकिन सच्चे दोस्त हमे बहेतरीन
जिंदगी दे सकते हे।
खुदा से बढ़कर होता हे
दोस्ती का रिश्ता
लेकिन पता तब चलता हे
जब वह जुदा होता हे।
खुबिखु निभा लेते हे दोस्ती का रिश्ता
दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हे
हम आपके दोस्त को इतना प्यार करते हे
की दुश्मन भी हमसे
दोस्ती करने का इरादा बना लेते हे।
Friendship Shayari Image
तोल नहीं होता कुछ रिश्तो का
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता
दोस्त तो मिल जाते हे हर रास्ते पर
लेकिन हर कोई आपकी तरह
अनमोल नहीं होता।
हर कदम पर जिंदगी को नया मोड़ देता हे
दोस्ती का रिश्ता
सच्चा दोस्त साथ देता हे तब
जब अपना छाया भी साथ छोड़ देता हे।
आपके रास्ते में नहीं आता
एक सच्चा दोस्त कभी
जब तक की आप गलत रास्ते पे
ना जा रहे हो।
कभी मुश्किल तो कभी आसान
ये जिंदगी का सफर भी बड़ा
अजीब होता हे
जब आप जैसे दोस्त हमे मिल जाये
तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता हे।
फितरत हे मेरी हर
दोस्त से अच्छी बात करना
हर दोस्त खुस रहे हसरत हे हमारी
कोई हमें याद करे या न करे
हमें हर दोस्त को याद करना
आदत हे।
रूल नहीं होता कोई दोस्तों की दोस्ती में
सिखने के लिए कोई स्कूल नहीं होता।
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
महसूस हुआ आपसे दोस्ती करने के बाद
कौन कहता हे की तारे जमीन पर नहीं होते।
Friendship Par Shayari 2022
जिंदगी जीने का मकसद सीखा दिया
आपकी दोस्ती ने मुझे
कर्जदार रहेंगे उस खुदा के
जो आप जैसे दोस्त से मुझे मिला दिया।
हर किसी को बताई नहीं जाती दिल की बाते
पर दोस्त तो आईने होते हे
आईने से कोई बात छिपाई नहीं जाती।
जो उम्र भर साथ निभाता हे सच्चा दोस्त
वही कहलाता हे
वरना मुशीबत पड़ने पर तो अपना
छाया भी साथ छोड़ देता हे।
बस इतना सा असूल हे
अपनी दोस्ती का
जब तू कबूल हे तो मेंरा सब
कुछ कबूल हे।
चाहे कितनी भी उमर हो जाये
मिलकर बितानी हे जिंदगी
कर देंगे कुछ ऐसा कारनामा
की अपनी दोस्ती अमर हो जाये।
हमेशा पास नहीं होती फूलो की खुशबु
जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती
मिलना हमारी तकदीर में था वरना
इतनी प्यारी दोस्ती इंतेफ़ाक़ नहीं होती।
कभी कभी प्यार में भी बेवफाई होती हे
हकीकत मोहब्बत की जुदाई होती हे
हमारी तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती हे।
Dosti Shayari In Hindi
दोस्ती की मामले में हम सच्चे हे
दुनियादारी में हम कच्चे हे
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम हे
की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हे।
एक टुकड़ा आँखों से बिछड़ गया
सबसे हसीन ख्वाब का
ख्वाबो के उस हिस्से को खुदा ने
हमारा दोस्त बना दिया।
दोस्ती में खुदा होता हे दोस्त दोस्त का
महसूस तब होता हे जब वो
जुदा होता हे।
हमें कभी गिरने नहीं देते
सच्चे दोस्त
ना किसी की नजरो में ना किसी
के कदमो में।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )
Best eCOGRA Sportsbook Review & Welcome Bonus 2021 – CA
Looking for an eCOGRA Sportsbook https://access777.com/ Bonus? At deccasino this eCOGRA Sportsbook review, we're casinosites.one talking about a variety of ECCOGRA 바카라 사이트 sportsbook promotions. 바카라