Achhe Vichar Shayari In Hindi , Achhe Vichar Shayari Image , Achhe Vichar Shayari 2022 , Achhe Vichar Par Shayari , Jivan Ke Achhe Vichar shayari
Achhe Vichar Shayari In Hindi
आपको क्या करना हे
समय ना लगाओ तय करने में
वरना समय तय कर लेंगा आपका
क्या करना हे।
दिल के रिश्ते बनाये हे खुदा ने
बड़े अजीब से
सबसे ज्यादा वही रोया हे
जिसने दिल से निभाया हे।
अपने विचारो में रखो ताकत
आवाज में नहीं
क्योकि फसल बारिश से होती हे
बाढ़ से नहीं।
सभी के जीवन में आते हे गलत लोग
लेकिन हमेशा सही सीखा देकर
जाते हे।
जितना तुम सोचते हो उतना
इंतजार मत करो
जिंदगी उससे भी कई ज्यादा तेजी से
निकल रही हे।
जो तकलीफ में साथ दे
दोस्त ऐसे बनाओ
तस्वीर में तो हर कोई
खड़ा हो जाता हे।
पाँव फैलाते हे लोग चादर से भी ज्यादा
उनकी एक दिन हाथ फैलाने की
नौबत आ जाती हे।
एक पिता ने क्या खूब कहा हे
सुख में साथी चाहिए हमे तो
वरना दुःख में तो मेरी बेटी ही काफी हे।
काबिलियत बढ़ाओ
अगर जित हासिल करनी हे तो
किस्मत की रोटी तो कुत्तो
को भी नशीब होती हे।
Achhe Vichar Shayari Image
आत्मविश्वास होता हे जिस
व्यक्ति में
वही दूसरे के विश्वास पर जित
हासिल कर सकता हे।
दिल पर नहीं लेनी चाहिए कभी
लोगो की बाते
क्योकि लोग पहले अमरुद खरीदते वक्त
पूछते हे मीठे हे ना
और बाद में नमक लगा के खाते हे।
आपके सामने जो लोग मीठे
बनते हे
वो लोग आपके बाद बहुत
कड़वे होते हे।
जितने वाले कभी हार नहीं मानते
और हार मानने वाले
कभी जीतते नहीं।
अक्शर उतना ही मिलता हे किस्मत के
भरोसे बैठने वाले लोगो को
जितना महेनत करने वाले लोग छोड़ देते हे।
उदास मत होना कड़ी महेनत करने के बाद भी
असफलता मिलने पर
बस तरीके बदल देना और एक बार
प्रयास करना।
अपनी दुआओ में जो लोग दुसरो को
शामिल करते हे
खुशिया सबसे पहले उनके ही दरवाजे पर
दस्तक देती हे।
Achhe Vichar Par Shayari 2022
अगर मुश्कुराना सिख लिया आपने
दर्द में भी
तो समजिये आपने जिंदगी जीना
सिख लिया।
बहार की चुनौतियोसे नहीं हारता
कोई भी व्यक्ति
बल्कि वह अपने अंदर की कमजोरियों
से हारता हे।
अगर किसी चीज को दिल से
चाहो तो
कायनात उसे तुमसे मिलाने
में लग जाती हे।
बहेतर जिंदगी के लिए
कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता हे
काँटों से भरे रास्तो से गुजरना
भी पड़ता हे।
बिखर जाता हे दो पल के गुस्से
से प्यार भरा रिश्ता
होश जब आता हे तोह वक्त
निकल जाता हे।
वहा प्रकाश होता हे जहा
सूर्य की किरण हो
और जहा प्रेम की भाषा हो
वहा परिवार होता हे।
पहली विफलता तब शुरू होती हे
आपके दिन की
जब आप पांच मिनिट और सोने का
फैसला लेते हे।
Best Achhe Vichar Par Shayari
ये अहसास हो ही जाएगा आज
नहीं तो कल
की नशीब वाले को ही मिलते हे
फ़िकर करने वाले।
अच्छे बनकर जिओ जीना हे तो
दिखावे के लिए तो हर
कोई जीता हे।
जिंदगी से सिकवे तो सभी को हे
पर जो मौज से जीना चाहते हे
वो शिकायत नहीं करते।
राहे आसान नहीं हे जिंदगी की माना
मगर मुस्कुराकर चलने में
कोई नुकशान नहीं हे।
वकालत नहीं होती भगवान की अदालत में
और अगर सजा हो जाये तो फिर
जमानत नहीं होती।
दो शक्तिओ का होना जरुरी हे जीवन
में खुश रहने के लिए
पहले सहन शक्ति और दूसरी
समज शक्ति।
किसी को भी इतनी हिम्मत ना दो
चाहे जो भी हो
की वो आपके सपने ख़त्म कर दे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )