Zindagi Shayari For All Category With Images , Zindagi Shayari In Hindi , Zindagi Shayari For All Category , Zindagi Shayari Image , जिंदगी पर शायरी , Zindagi Shayari 2021
Zindagi Shayari In Hindi
मेने जिंदगी में बस इतना ही जाना हे
दर्द में अकेले हे और खुसियो
में सारा जमाना।
मेरी जिंदगी तो तब पलट गई जब
मुझे गिराने वाला कोई
अपना निकला।
मुझे जिंदगी में कोई अहसास नहीं हे
मगर सुना हे सादगी में लोग
जीने नहीं देते।
जिंदगी कई बार मुझे कहती हे अपनी आदते
बदलदो बहोत चला लोगो के पीछे
अब थोड़ा खुद के पीछे चल लू।
जिंदगी को मुझे हर मोड़ पे समझोता करना
पड़ता हे क्युकी शोख जीने के हे मगर
इतना तो नहीं रूह को दर्द मिले
दर्द को आँखे न मिली तुझको महसूस किया हे
तूने देखा तो नहीं।
तवायक की तरह होती हे जिंदगी कभी
मज़बूरी में नाचती हे तो कभी
मशहुरि में।
मुझे मीठे लफ्जो की कड़वाहट हो गया हे
जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।
कभी फुरसत मिले तो पढ़ लेना जरूर
नकाम जिंदगी की मुकम्मल
किताब हु में।
में तेरी हर चाल को पहचानता हु मेरी जान
क्युकी मेने जिंदगी का एक हिस्सा
हरामि दोस्तों के साथ में
गुजारा हे।
जिंदगी में कभी पलकों पे आंसू
तो कभी लब पर शिकायत
मगर ये जिंदगी तब भी तुज पे
मोहब्बत हे।
कई दिनों से जिंदगी मुझे
पहचानती नहीं
यु देखती हे जैसे मुझे
जानती नहीं।
इस दुनिया का मेला बहोत अजीब हे
क्युकी दिखती हे भीड़ मगर
सभी अकेले ही चलते हे।
जुकति रही ,बिखरती रही
टूटती रही
कुछ इस तरह जिंदगी मेरी
निखरती रही।
Zindagi Shayari For All Category
वक्त बदलाता हे कभी जिंदगी के साथ
मगर जिंदगी बदलाती हे वक्त के साथ
और वक्त नहीं बदलता कभी अपनो के साथ
बस अपने ही बदल जाते हे वक्त के साथ।
जिंदगी में क्या कल हम होंगे न कोई गिला होगा
बस सिमटी हुई मिटटी और यादो का सिलसिला
जो लम्हे हे उसे हसकर बिता ले क्युकी
न जाने कल जिंदगी का क्या फैसला हो।
मायने भी बदल गए अब तो जिंदगी के
कई अपने भी बदल गए अब तो
करते थे बात आँधियो में चलने की
मगर हवा चली और सब बिखर गए।
समझने वाले कहा मिलते हे इस जिंदगी में
अक्षर लोग हमें समजाके चले
जाते हे।
इस सफर में बहोत कुछ सिखा हे जिंदगी में
मगर किताबो में वो दर्ज नहीं की
सबक मिलते हे इस
ज़माने में।
जिंदगी में खामोश रहे तो कहते हे
उदासी अच्छी नहीं
और जरा हस ले तो मुस्कुरानेकी
वजह पूछ लेते हे।
जिंदगी को गणित की तरह समज ने लगे हे
इसकी शरुआत और अंत ढूढ़ने लगे हे
हर किसी की नजर में बहेतरीन जो बनना हे
थोड़ा सा रफ्फू करके देखिये ना
फिर से नई सी लगेंगी
जिंदगी तो हे।
हजारे उलझने वाली राहे और
बेहिसाब कोशिशे
इसका नाम ही तो हे जिंदगी
चलते रहिये जनाब।
जिंदगी में न जाने केसा इश्क कर रहे हे हम
जिसके कभी हो नहीं सकते उसी के
होने की राह देखते हे।
जिंदगी में हररोज गिरकर भी मुकम्मल खड़े हे
ये जिंदगी मेरे हौसले तुजसे भी बड़े हे।
जिंदगी में रिस्तो की फ़िक्र करना छोड़ दो
जिसे जितना साथ देना हे वो
इतना ही निभाएंगा।
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए
मगर वक्त बित रहा हे कागज के
टुकड़े कमाने के लिए।
Zindagi Shayari In Hindi For Images
कह दो वो हर बात जो जरुरी हे कहना
क्योकि कभी कभी जिंदगी भी
बेवक्त पूरी हो जाती हे।
जिंदगी बे हाल हे सबको मालूम हे
फिर भी कई लोग पूछते हे
“और सुना भाई क्या हाल हे “
जिंदगी तमाशा बन गई हे
कुछ कहे तो भी बुरे और न कहे
तो भी बुरे।
कुछ रहम कर दे ये जिंदगी थोड़ा सवर जाने दे
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे पहले
वाला तो भर जाने दे।
तू ही बता कैसे प्यार करू तुजे
तेरी हर एक सुबह मुझे अपनो की
दुरी का अहसास दिलाती हे।
हरसतो के शिवा और कुछ भी नहीं
हासिल ये जिंदगी
वो किया नहीं , वो मिला नहीं
वो हुआ नहीं , वो रहा नहीं
जिंदगी में एक सास सबके हिस्से में
घट जाती हे
कोई जी लेता हे जिंदगी तो किसी
की कट जाती हे।
तूफान खड़ा करने की आदत हे
मुझे जिंदगी में
यहाँ मिलती हे सजा बिना शोर के
महफ़िल सजाने की।
आज हमसे न उजले मुश्किल
हालत से कह दो
दुआओ से हाथ भरे हे मेरे तुम्हे
कहा संभाल पाउँगा।
आज जी रहे हे वो जिंदगी हे
और कल जियेंगे वो सिर्फ उम्मीद हे।
यह भी पढ़े…
तेरे सफर में शिकायते बहोत थी
ये जिंदगी
मगर दर्द जब दर्ज करवाने पहोचे
तो कतारे बहोत थी।
गरज भी काट दिए जिंदगी के दिन
वो तेरी याद में हो या भुलाने में।
Zindagi Shayari 2021
जिंदगी अपने हिसाब से जियेंगे बड़े होके
बचपन के इस ख्वाब पे बहोत हसी आती हे।
जिंदगी से रूठा हे कोई साथी अपना
पीछे छूटा हे कोई।
सिसकता हे कोई अजनबी रातो को
राह ये मोहब्बत में लुटा हे कोई।
जिंदगी में मुश्किलें कई हे मगर ठहरा नहीं हु
मजिल से जरा कह दो अभी पहोचा
नहीं हु में।
चलो फिरसे जिंदगी में हौले से मुस्कुराते हे
बिना माचिस के ही लोगो को
जलाते हे।
वक्त ने हमें मुस्कुराके चलना सिखाया हे
जिंदगी जीने का बस यही तरीका हे।
जिंदगी में तूफान भी आना जरुरी हे
क्युकी पता चले की कोन हाथ छुड़ाकर
भागता हे और कोन हाथ पकड़ता हे।
जिंदगी में ऐसे भी लोग मिलते हे
जो वादे तो नहीं करते मगर साथ
जिंदगी भर निभाते हे।
तुम्हे जो चाहिए वो जिंदगी नहीं देंगी
वो तुमको जिसके काबिल हो यही देती हे।
समंदर तो नहीं मगर नदी तो
होनी चाहिए
तेरे शहर में जिंदगी कही तो
होनी चाहिए।
जज्बात कई दिनों से कैद हे मेरे
कोई तो आया हे मेरी जिंदगी में
और मुझसे मेरे जज्बातो को आबाद कर दो।
जिंदगी में ये हुनर भी होना चाहिए
अपनो से हो जंग तो हार भी जाना चाहिए।
जिंदगी में ज्यादा समझदार और मुर्ख
में ज्यादा फर्क नहीं होता
क्यकि यह दोनों किसी का नहीं सुनते।
आखरी पत्तो का इन्तजार हे जिंदगी में
सुना हे अंत में सब ठीक हो जाता हे।
बदलती नहीं जिंदगी किसी के लिए
बस जीने की वजह बदल जाती हे।
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे।