Khubsurti Shayari In Hindi
मत पूछिए जनाब उनकी खूबसूरती
के बारे में
माथे पर लगी वो छोटी सी बिंदी भी
कमाल लगती हे।
कुछ नहीं होता जनाब चहेरे की
सुंदरता से
दिलो की खूबसूरती कही ज्यादा
मायने रखती हे।
सागर से गहरा कोई नहीं फिलो से
खूबसूरत कोई नहीं
अब आपकी क्या तारीफ करू
खूबसूरती में आप जैसा कोई नहीं।
किसी को अब सीतर की नजरो से
कौन देखता हे
सिर्फ खूबसूरती को पूजते हे
नए ज़माने के लोग।
किसी को अपना बनाने के लिए
सुंदरता ही जरुरी नहीं होती
अगर आपके पास ज्ञान की सुंदरता हे तो
आपके अपने कभी दूर नहीं होंगे।
खूबसूरती उनकी लब्ज क्या बया करेंगे
जिनकी जिक्र से ही खूबसूरती
बया हो जाये।
अच्छे स्वभाव से पूरी की जा सकती हे
व्यक्ति में सुंदरता की कमी
पर अच्छे स्वभाव की कमी सुंदरता से कभी
पूरी नहीं की जा सकती।
त्याग चुके हम सुंदरता का सारा मोह
जिनको पसंद आना था आ
चुके हम।
Sundarta Par Shayari 2022
उसकी खूबसूरती में दम हे कौन कहता हे
अरे उसको तो लोग इसलिए देखते हे
की उसके आशिक हे हम।
आँखों में उतरती हे चहेरे की सुंदरता
और स्वभाव की सुंदरता दिल में।
लाखो मरते होंगे तेरी खूबसूरती पे
लेकिन हम तेरी बाते सुनने के
लिए तड़पते हे।
प्यार हमारा कुछ यु जुबा हो गया
देखकर सुंदरता उसकी
आग लगी थी दिल में इधर
मगर शहर में धुआँ हो गया।
सादगी की सुंदरता हर कोई नहीं
समझता जिस तरह
वैसे ही जिंदगी को जीने का सही तरीका
हर कोई नहीं जानता।
दिमाग से तो सिर्फ खेल खेला जाता हे
सुंदरता दिल से होती हे
एक दिल ही तो हे जिस के सामने
दुश्मन भी हार जाते हे।
बेकार मत समझना गांव से हु तो
सुन्दर नहीं हु पर दिल का
बेकार मत समझना।
अक्शर सांवलेपन में होती हे खूबसूरती
गोर तो तब भी फरेबी थे और
अब भी।
कुछ भी नहीं होता परिपूर्ण सुंदरता जैसा
जब तक की उसमे कुछ अजनबीपन
ना हो उसे खूबसूरत नहीं कहा जा सकता।
Khubsurti Par Shayari Image
चाहे हम सारी दुनिया घूमके कर ले
सुंदरता और सरलता की तलाश
लेकिन अगर वो हमारे अंदर नहीं
तो फिर सारी दुनिया में कही नहीं।
आँखों को सुकून देती हे यकीनन
चहेरे की खूबसूरती
लेकिन रूह को सुकून तो दिल की
खूबसूरती ही देती हे।
जो खुशबु बिखेरता हे में बस वो
फूल हु
परन्तु मेरी सुंदरता एव सुगंध के ख़त्म
होते हे लोग मुझे छोड़ जाते हे।
उनकी सुंदरता नहीं मिटती
कुछ लोग चाहे कितने भी बुजुर्ग क्यों न हो जाये
यह चहेरे से उत्तर कर दिलो में आ बसती हे।
खूबसूरत होने की कैसी शर्त
मोहब्बत के लिए
इश्क हो जाये तो बस सब कुछ
खूबसूरत लगने लगता हे।
अच्छा हिस्सा वो होता हे खूबसूरती का
जिसे कोई तीसरी व्यक्ति
नहीं कर सकती।
उसकी खूबसूरती को में कैसे बया करू
मेने तो उसे बिना देखे ही
प्यार किया हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )