Wife Shayari In Hindi , Wife Ke Liye Shayari , Romantic Wife Shayari , Wife Shayari Text , Wife Shayari For Husband , वाइफ शायरी , वाइफ के लिए शायरी
Wife ke liye Shayari
जिंदगी में अच्छे दोस्त अगर
Husband Wife
बन जाये तो
प्यार लिमिटेड से अनलिमिटेड
हो जाता हे।
जिंदगी में मेरी पत्नी जान हे
मेरा प्यार मेरा अभिमान हे
तुम्हारे बिना अधूरा हु
क्युकी मेरा पूरा संसार तुम हो।
जिंदगी में Dear Wife तुम मेरी जान हो
तुम्हारे बिना कुछ नहीं में क्युकी
मेरा संसार हो तुम।
तेरी धड़कन ही मेरी जिंदगी का हिस्सा हे
मोहब्बत तुजसे हे लफ्जो से नहीं
तेरी रूह से मेरे रूह का रिस्ता हे।
जिंदगी में अब तक जो गवाया था
वो सब मेने पा लिया हे
तुझको पाके।
जिंदगी में किसी को किस पर
एतबार हो जाता हे।
एक अजनबी सा चहेरा
बेशुमार यार हो जाता हे।
जिंदगी में तू बोले या न बोले कोई
गम नहीं हे
बस एक बार मुस्कुरादे तेरे
बोलनेका काम नहीं।
जिंदगी में छुपा लो अपनी
सांसो के दरमियाँ
कोई पूछे तो बता देना जिंदगी
हे मेरी।
तुम्हे अकेला छोड़े वो हम नहीं
तुमसे मुँह मोड़ ले वो भी नहीं
हम तो वो हे जो तुम्हारी सांसो के लिए
हमारी सांसो को हसते हसते
छोड़ दे।
Wife Shayari In Hindi
जिंदगी में दिल की धड़कन बन
के रहोंगे तुम
जब तक साँस हे तब तक साथ
रहोंगे तुम।
मुझे अमृत चुराने दो इन होठो से
मिलाने दो सांसो से साँस
कही गुजर न जाये यह वक्त
मुझे तुजमे समाने दो।
जिंदगी में होश उड़ा देती हे उनकी
प्यारी मुस्कान।
और उनकी आंखे दुनिया भुला देती हे
आज भी आ रही हे मेरे सपनो में यारो
बस यही उम्मीद रोज मुझे सुला देती हे।
हर बात बोलकर ही समजानि पड़े
जरुरी नहीं
कुछ बात इशारो से भी किया करो।
जिंदगी में तुम्हे चाहने से पहले
कुछ भी चाहा न था।
अब तुम जो मिल गए सभी
ख्वाइशे पूरी हो गई।
आज इंतजार में बैठे हे एक हिचकी के
पता चले की वो हमें किस
समय पे याद करती हे।
जिंदगी तो बन ही गई हो तुम
अब मेरी Wife भी बन जाओ।
वो कोहरे की छा गई हे मेरे चारो तरफ
न कोई दूसरा दीखता हे
न दूसरे की चाह।
जिंदगी में वक्त मिले कभी तो रखना
मेरे दिल के आँगन में
हैरान रह जाएंगे मेरे दिल का मुकाम
देखके।
ऐसा वक्त आयेंगा जिंदगी में कभी
सोचा न था
मुझसे भी ज्यादा प्यार करने वाला
मिल जाएगा।
Wife Shayari For Love In Hindi
तेरी बाहोंमे चाहे कितने भी पल गुजार लू
हर साँस कहती हे दिल अभी भरा नहीं।
हर लड़की का ख्वाब हे शहजादे के साथ शादी हो
मगर मेरा यह ख्वाब पूरा हुआ।
जिंदगी में उदासी छा गई जब प्यार
में धोका मिला
सोचा था भूल जायेंगे उसको मगर
फिर से नई नंबर से कॉल आ गई।
हम दोनों बिलकुल एक जैसे हे
न उनका गुस्सा कम होता हे न मेरा।
बहुत पसंद हे कीमती चीजे उसका
सबसे बड़ा सबूत तुम हो।
मुझे तक़दीर नजर आती हे तेरे हाथो में
देखु में किसी का चेहरा तेरी तस्वीर
नजर आती हे।
अच्छा सा लगता हे जब वो इश्क करते हे
शरारते भी कुछ और होती हे प्यार भी
सच्चा लगता हे।
यह भी पढ़े..
Husband Wife Shayari In English
तुमको कितना इश्क हे तुजे अहसास ही नहीं
तुजसे थोड़ा थोड़ा जुड़ते ही जाते हे।
बाजार में कीमत कुछ नहीं थी
बस उसने दाम पूछा और
हम महंगे हो गए।
में बच्चो की तरह करता हु अपनी मोहब्बत में
जो मेरा हे वो मेरा ही हे किसी
और को क्यों दू।
Wife Shayari For Husband
मेरा दिल कितना पागल हे
जो धड़कता हे मेरे लिए मगर
तड़पता हे तेरे लिए।
प्यार एक हवा की तरह होता हे
आप देख नहीं सकते मगर महसूस जरूर
कर सकते हे।
इजाजत हे दिल दुखाया करो
भूल जाने की बात मत करना।
अब कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
आप मिले जिंदगी मुझे मिल गई।
आप इतने प्यारे हे
इस लिए हमारे हे
Wifeji
हर मोड़ पर साथ देना मेरा
क्युकी तुम्हारे बिना सब कुछ अधूरा हे।
जिंदगी में वो ख्वाब ही क्या जिसमे तुम न हो
वो बात ही क्या जिसमे तुम न हो
और वो रात ही क्या जिसमे तूम न हो।
गवा के देख लिया हमने जिंदगी को
फिर सब कुछ पा लिया तुमको पाके।
हर पल फ़िक्र होती हे जब किसी से
मोहब्बत हद से ज्यादा
होती हे।
मेरी हर शाम खूबसूत हो जाती हे
जो करीब आपके साथ हो
जाती हे।
किसी पे मर मिटने की आदत नहीं हे मुझे
तुजे देखते ही दिल ने सोचने तक
की मोहलत न दी।
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।