Dar Shayari In Hindi
बड़ा मिठास होता हे जिनकी बातो में
जिनपर दिल को बड़ा विश्वास होता हे ऐसे लोगो से
थोड़ा डर कर रहना क्योकि वो हर
किसी का खास होता हे।
डर लगता हे अब तो हर एक अदाकार से
मुझे दुश्मन से नहीं यार से
डर लगता हे।
पता मेरा बता देना कोई भी डर
जब सताए तो
बड़ी राहत से गुजरी हु जबसे ये
कहा तुमने।
किसी को हैवान का डर हे किसी को
इंसान का
कोई उससे नहीं बचता थोड़ा थोड़ा
सबको लगता।
एक तेरे रोने से बहोत डर
लगता हे मुझको
और दूसरा तुझको खोने से।
तू नजर आये में आँखे बंध करू तो
तुजे सामने देखते ही दिल मचल जाये
तेरी मौजूदगी से वक्त ठहर जाये
तुजे खोने से मेरा दिल घभराये।
कोई वास्ता नहीं जिगर वालोके डर से
हम वहा कदम रखते हे जहा
पर कोई रास्ता नहीं होता।
अब हर शख्स की हमदर्दी से डर
लगता हे मुझे
एक शक्श ने दिलासे देकर मेरी
दुनिया जो उजाड़ दी।
Dar Shayari Image
इंसान का वहम हे डर तो
जो उसे यु ही लग जाता
तब तक हे लगता रहता
जब तक इंसान सहमता रहता।
जिंदगी में मुझे अब उन लोगो से
डर लगता हे जो
कहते हे मेरा यकीन तो करो।
अपनी मंजिलो से कभी डर न जाना
रास्ते की परिशानियों से कभी टूट न जाना
जब भी जरूरत हो जिंदगी में किसी
अपने की हम आपके अपने हे
ये भूल न जाना।
तमन्ना नहीं तुझको पाने की
फिर भी खोने का डर हे
देखो कितनी सिद्द्त से मेने तुमसे
मोहब्बत की हे।
इतना डर नहीं लगता मुझे मौत से
जितना डर माँ के बगैर इस दुनिया में
जीने से लगता हे।
अपने सपनो से डर रहे हे
जो हकीकत बया नहीं करते
जो हकीकत दिख रही हे सामने
उन्हें सपनो में नहीं ले आते।
दिल को बेचैन कर जाता हे उन्हें
खो देने का डर
वो हे ही नहीं अपने नादान दिल
क्यों भूल जाता हे।
बस तेरे अंदर हे दर्द, गम, डर जो भी हे
खुद के बनाये पिंजरे से बहार निकल
तू भी एक सिकंदर हे।
Dar Shayari 2022
भगवान का नाम पुकारना
अगर हो जाये कभी डर का सामना
एक शक्ति का अहसास होगा
डर ना तुम्हारे पास होगा।
जिनके कर्मो में दाग हे मौत का
डर उन्हें लगता हे
हम तो महाकाल के भक्त हे हमारे
तो खून में ही आग हे।
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती हे
हर वक्त तेरे आने की आस रहती हे
सब कुछ हे यहां बस तू नहीं
इसलिए ये जिंदगी शायद उदास रहती हे।
तबाही से मत डर अगर इश्क किया हे तो
अगर तबाह हो चुके हे तो
जमकर इश्क कर।
पहरा भी जरुरी हे एक तिल का
लबो के आसपास डर हे
कही तेरी मुश्कुराहट को कोई
नजर न लगा दे।
मत डर तू गिरने से अगर उठना हे तो
जो हाथ थामा हे तूने सम्भलने के लिए
यही रोक लेंगा तुजे एक दिन
मंजिल तक पहोचने से।
इंसान की सबसे बड़ी कायरता हे
परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना
डर कर मत जिओ डर कर हराकर जिओ।
तुजे पाया ही नहीं तुझे खोने के डर से
जिंदगी भर प्यार था तुझसे
पर तुजे कभी बताया ही नहीं।
हर हुस्न वालो से डर लगता हे
जब से प्यार में धोखा खाया हे
पहले अँधेरे की आदत नहीं थी मुझे
अभी उजालो से डर लगता हे।
Dar Par Shayari
गलती मान लेते हे हम कई बार
बिना गलती के भी
क्युकी डर लगता हे की कही कोई
अपना हमसे रूठ न जाए।
कुछ इस तरह तन्हाईया मुझे
डसने लगी की
में आज अपने पैरो की आहट से
ही डर गया।
डर लगे अगर किसी काम को करने में
तो याद रखना यह संकेत हे
की आपका काम वाकई में बहादुरी से
भरा हुआ हे।
जब से उसने ठुकरादिया
तब से हमे जिंदगी से डर लगने लगा
किसे पिने का शौख था
पर उसकी जुदाई ने पीला दिया।
आसान लगने लगता हे जिंदगी में
सब कुछ
जब भाई कह देता हे की तू डर
मत में हूँ ना।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )