Raah Shayari , Raah Shayari In Hindi , Raah Shayari, Status In Hindi , Raah Par Shayari , Raah Shayari Image , Raah Shayari 2022 , Raah Shayari 2022 , Raste Par Shayari
Raah Shayari In Hindi
पहले भटक तो सही राह मिलेंगी जरूर
घर से निकल के किसी मोड़ पे
तू अटक तो सही।
राह भटकते देखा हे मेने कई मुसाफरों को
खातिर को भी धोखा खाते
देखा हे मेने।
चलने लगे हे न जाने हम किस राह पर
जिस के हो नहीं सकते उसी के
होने जा रहे हे।
हम चले कई बार बेबस होकर
अंगारो से भरी इस राह पर
तुम आये नहीं हाथ थामने कभी
पर चल रहे हे हम होके बेखबर।
लगा दो कोई इल्जाम रह गया हो तो
पहले भी हम बुरे थे अब थोड़ा और
बना दो।
गलत राह पर सिर्फ एक कदम उठा था
और मंजिल तमाम उम्र मुझे
ढूढ़ती रही।
Raah Shayari Image
एक तेरी आवाज सुनने की रोज राह
सुकून से देखते थे
तूने वो वजह ही छीन ली जिससे में
अक्शर खुश होती थी।
फिरसे चलना सिख लिया हमने
इश्क की राह में
इश्क ने हमे फिर से अपना बना लिया।
किसी को अपना बना लेंगे ये सोच
कर निकले थे राह में
मगर इस ख्वाइश ने जिंदगी भर का
मुसाफिर बना दिया।
ये अँधियारा तुजे छलता हे
राह मत देख उजालो की
बेफिक्र परवाज भर तू भी जात
परिंदो की रखता हे।
गुजर कर आया हु आज उस राह से भी
जहा कभी तेरे लिए ठहर जाया
करता था।
कुछ नहीं हे मंजिले
राह के पथ्थर से बढ़ के
रास्ते आवाज देते हे सफर जारी रखो।
Raah Shayari 2021
वो शक्श गुजरता भी नहीं अब तो
इस राह से
अब किसी उम्मीद पे दरवाजे से
जाकें कोई।
मिले थे हम राह में राहे नशीब बन गई
ना तू अपने घर आया न हम
अपने घर गए।
निगाहे तलाश करती रही तुम्हे
हर राह पर
काश यादो से निकल कर तुम
रूबरू हो जाते।
किसी की राह किये जा रहा हु में
दिल में
कितना हसींन गुनाह किये
जा रहा हु में।
मोहब्बत की राह मेरी इतनी भी
मुश्किल नहीं थी
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो
बेवफा हो गए।
ये अँधियारा तुजे छलता हे राह
मत देख उजालो की
बेफिक्र परवाज भर तू भी
जात परिंदो की रखता हे।
Best Raah Shayari
कुछ आसान नजर आता नहीं
दौर इस राह में मुझे
एक तेरे इश्क की बात भी अब
बस की बात नहीं।
गलत राह ए शौख में सिर्फ
एक कदम उठा था
मंजिल तमान उम्र मुझे ढूढ़ती रही।
दीवार बन के बैठा हु में अपनी राह में
अगर वो आयेंगा तो आखिर किस
रास्ते से आयेंगा।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )