Message Na Karne par Shayari , Message Na Karne Par Shayari In Hindi , Message Na Karne Par Shayari 2022 , Best Message Na Karne Par Shayari
Message Na Karne Par Shayari
सीधे बात कर तू मेसेज न कर
दूरियों को भुला अब
आके मुलाकात कर तू।
कब से रोये जा रही हे ये आँखे न जाने
बस तकलीफ इतनी हे की
उसका आज मेसेज नहीं आया।
एक मेसेज ही तो किया था कल तुजे
अब क्या हमसे नाराज होकर
हमें इतनी बड़ी सजा दोगी।
खूबसूरती सौ गुना बढ़ जाती हे
सहज मुश्कुराने से
फिर भी मैसेज नहीं आने लगे
मुँह फुलाने से।
Message Na Karne Par Shayari Image
कोई समझाओ उसे बहोत नादान हे वो
मैसेज न करने से कोई इश्क
कम नहीं होता।
ऐसी क्या मज़बूरी आ गयी न जाने उनकी
हमसे मैसेज करने में उन्हें
बड़ी दिक्कत आ रही हे।
तुम्हे बात नहीं करनी हे तो
मैसेज क्यों करते हो
तुम्हारे दिल में प्यार ही नहीं हे तो
इतना प्यार दिखाते क्यों हो।
उनके मैसेज करते ही रात गुजर जाती थी
मगर आज एक मैसेज न करने के भी
बहाने हजार ढूंढ लेता हे ये दिल।
न पूछ तू सब जानती हे मैसेज
न करने की वजह
प्यार कितना हे तेरे दिल में मेरे लिए
मुझसे ज्यादा तू खुद अच्छे से
पहचानती हे।
तेरे मैसेज का इन्तजार रहता हे
सुबह से शाम
तो ज़रा सोच हमें तुमसे कितना
प्यार होगा।
Message Na Karne Par Shayari 2022
मैसेज आने की देरी हे बस आपके
फिर हमारे चहेरे पर
स्माइल अपने आप आ जाती हे।
अब मायुशि रह गई हे जिंदगी में
जब से उन्होंने कहा की मुझसे अब
मैसेज करने की कोशिश मत करना।
किसी का मैसेज न आना भी एक मैसेज हे
की अब वहा तुम्हारे लिए कोई
जगह नहीं रही।
गुस्सा इतना की मैसेज न करना
और प्यार इतना की बार बार देखना की
उनका मैसेज आया की नहीं।
यु रिप्लाय न देना
मेरे मैसेज सीन करके
ये कोई जख्म देने से कम नहीं।
हम घंटो तक ऑनलाइन रहते हे
जिनके लिए
वही हमारे मैसेज का रिप्लाय
नहीं करते।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )