Baat Na Karne Ki shayari , Baat Na Karne Par Shayari , Baat Na Karne ki Shayari Image , Baat Na Karne Ki Shayari , Shayari On Baat Na Karna , Best Baat Na Karna Shayari
Baat Na Karne Ki Shayari
तुम्हारे प्यार करने का न जाने ये
कैसा तरीखा हे
की तुम्हारा मन ही नहीं करता
हमसे बात करने का।
हर कोई समज लेता बाते तो
मगर हम तो वो चाहते हे
जो हमारी ख़ामोशी को समजे।
हमसे बात करते हे वो उनकी
अपनी मर्जी हे
और हमारा पागलपन तो देखो जो
उनकी मर्जी का इंतजार
करते हे।
न जाने वो हमसे कई बात पे नाराज हे
ख्वाबो में भी मिलता हु तो
बात नहीं करती।
मुझे बात करने की तुजे फुर्सत कहा
पर तुजे याद करने से मुझे
कोन रोक सकता हे।
तुमसे बात मुझे नहीं करनी ऐसा कहकर
वो रूठ जाते हे
और मेरे ही कॉल का इंतजार करते हे
मुझसे बात करने के लिए।
इंतजार हे सुबह से शाम तक एक
कॉल का
जरा सोच तुजसे मुझे कितना
प्यार हे।
उसकी बातो में अपनापन नहीं था
उसका लहजा बता रहा था
वो जबरजस्ती कर रही थी शायद उसका
बात करने का मन नहीं था।
Baat Na Karne Par Shayari
तुम रूठ ने लगे हो अब हर बात पर
शायद मुझसे बोर हो गए हो
इसलिए बात न करने का बहाना ढूढ़ रहे हो।
कोई बेगाना नहीं होता कुछ दिन
बात न करने से
दोस्ती में तो गीले शिकवे चलते रहते हे
इसका मतलब दोस्त को भुलाना
नहीं होता।
रोज किसी से मिलने से लव
हो या ना हो
मगर किसी से रोज बात करने से
उसकी आदत जरूर हो
जाती हे।
जब बात उनसे हमारी होती हे तो
बहोत सुकून मलता हे
एक रात होती हे वो हजारो रातो में
जब निगाहे उठा कर देखते हे
वो मेरी तरफ तब वो पल मेरे लिए पूरी
कयनात होती हे।
मिठास तेरे लहजे में लाख सही मगर
मुझे जहर लगता हे तुजे
ओरो से बात करना।
कॉल भी नहीं कर सकता अरे कैसी
मजबूरी हे
दिल में दर्द बहोत हे मगर रो
नहीं सकता।
उसे बात करने को अब हम मजबूर
नहीं करते
चाहत उसे भी होंगी तो दिल उसका
भी करेंगा बात करने को।
तुजसे बात करना छोड़ दिया हे तेरी
ख़ुशी के खातिर ही
तुम ये न समज ना की हमें कोई और
मिल गया।
Baat Na Karne Par Shayari Image
अपने ही किरदार पे तुजे नफरत हो जाएँगी
अगर में तेरे ही अंदाज में तुजसे
बात करू तो।
कोई समजाओ उसे बहोत नादान हे वो
बात न करने से इश्क कम नहीं होता।
बात किये बिना कल तक जिसको
नींद नहीं आती थी
आज हमसे बात करने का वक्त
नहीं हे उनके पास।
मेरी जान लो या मुझसे लड़ लो
मगर कभी छोड़ के जाने
की बात न करना।
अगर वो कॉल उठाना बंद कर देता हे
जिसे आपने सबसे ज्यादा चाहा
तो दिल को बहोत दर्द होता हे।
कोई बात नहीं तुम बात न करो तो
लेकिन सुन लो
शुरुआत वही करेंगा बात करने की
जो बेपनाह मोहब्बत करता हे।
कल हमारी यादे होंगी आज हम हे
तब हमारी बाते होंगी जब हम न होंगे
कभी पलटोगे जिंदगी के पन्ने
तो आपकी आँखे भी नम होंगी।
बाते ही खत्म नहीं होती थी
एक वक्त था जब
और आज सब कुछ ख़त्म हो गया
मगर बात नहीं होती।
Baat Na Karne Ki Shayari 2021
जरा सी बात पर क्यों शक करती हो
देख तेरी ही लकीर हे मेरे
दोनों हाथो पर।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )