Shradhanjali Shayari , Shradhanjali Shayari Image , Shradhanjali Shayari 2022 , Shradhanjali Par Shayari , Best Shradhanjali Shayari
Shradhanjali Shayari In Hindi
इस तरह अच्छे लोग दिल में
उतर जाते हे की
मरने के बाद भी अमर हो जाते हे।
दिल में इतने गम लिए सबके सामने
मुस्कुराकर
कौन की मुशीबत से डरकर
इस कदर चल दिए।
देश के उन विरो को आइये नमन करते हे
जिन्होंने देश खातिर अपने प्राण
की आहुति दी।
प्रकृति के नियमो के आधीन हे यह संसार
और परिवर्तन एक नियम हे
शरीर तो मात्र एक साधन हे
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हे।
अहम हिस्सा कट जाता हे
जिंदगी का
पिता की मृत्यु से पुत्र का
कलेजा कट जाता हे।
इस दुःख भरे समय में दुःख
भरा समाचार प्राप्त हुआ
ईश्वर आपको और आपके परिवार को
शक्ति और साहस दे।
कैसे यह फैसला आया ईश्वर
तेरी अदालत से
मौत के बाद अग्नि का रिवाज हे
अग्नि से मौत को क्यों बुलाया।
हमारे परदादा के लिए निकलते हे
फूल और प्राथना
जो हमे बहोत जल्द छोड़ गए।
Shradhanjali Shayari Image
अगर सीढ़ी बन सकते हे आंसू
तो एक लेंन यादे स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ।
जिनका मंदिर था परिवार
स्नेह जिसकी शक्ति थी
परिश्रम जिसका कर्तव्य था
परमार्थ जिसकी भक्ति थी
ऐसी आपकी दिव्य आत्मा को ईश्वर
शांति प्रदान करे।
इस कदर मुझे खटक गई
आपकी याद
जिंदगी एक बार फिर से काश
पर अटक गई।
उनकी हर डाट के पीछे छिपा रहता था
याद आता हे वो प्यार
याद आते हे वो हर पल
जो उनके साथ गुजारे थे।
हमेशा महसूस होंगी हमे तुम्हारी कमी
मेरे मित्र मुझे तुम्हारा जाने का बहोत दुःख हे
कृपया मेरी आँख से श्रंद्धांजलि स्वीकार करे।
एक ऐसी जगह खाली छोड़ जाते हे
जाने वाले
जिसे भर पाना बहोत ही मुश्किल होता हे।
वतन पे मिट जाते हे वो खुशनशीब हे
मर कर भी वो अमर हो जाते हे
ये वतन पे मिटने वालो तुम्हे सलाम
तुम्हारी हर साँस में बसता
तिरंगे का नशीब हे।
वो शेर की तरह जिकर गया फूलो जैसी जिंदगी को
वादा किया था साथ निभाने का पर
बिच में ही साथ छोड़ दिया।
Shradhanjali Shayari 2022
दुःख जितना आपको हे पिता जी का
जाने का
उतना शायद किसी को न हो पर
दुःख की उस घडी में आप अकेले बिलकुल नहीं हे
हम सब आपके साथ हे।
कैसी कैसी सुरते उठ गई हे
सामने से
रोये किसी के लिए
किस किस का मातम मनाये।
हमारे बिच में नहीं रहे आज वो
लेकिन हमें भगवान् से प्राथना
करनी चाहिए की
वह उनकी आत्मा को शांति दे।
मृत्यु आखरी मंजिल हे जीवन की
इस यात्रा में
फिर क्यों शोक दुःख
आंसू से भरा मेरा दिल हे।
मुझे बहोत दुःख हुआ
आपके साथ हुए इस हादसे को सुनकर
भगवान् आपको और आपके परिवार को
दुःख से निकलने की शक्ति दे।
किसी ने हाल तक न पूछा जब
जिन्दा था तब
फिर लोग सम्पति दिखने आ गए
जब मर गया परिंदा।
सबसे कठिन समय से गुजर रहे हे
आप अपने जीवन के
मेरी सवेंदना आपके साथ हे
हौसला बनाये रखना।
दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हे
फौजी की मौत पर परिवार को
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का
कोख भी धन्य हो जाता हे।
Shradhanjali Par Shayari
मोहब्बत जताते हे लोग
गुलाब देकर
और हमारे सैनिक अपनी जान
देकर देश का कर्ज अदा
करते हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )