Aasman Shayari , Aasman Shayari Image , Aasman Par Shayari , Aakash Shayari , Sky Shayari , Khula Aasman Shayari 2022
Aasman Shayari In Hindi
ख्वाइश हे अगर आसमान छूने की
तो हौसले
आसमान से भी बड़े रखो।
कोई गम नहीं मुझे आसमान छूने का
आपका दिल छूना आसमान छूने
से कम नहीं।
फितरत हे मेरी
जमीन पर रहकर आसमान छूने की
पर किसी को गिरा कर
ऊपर उठने का शौख नहीं मुझे।
कितने तारे हे आसमान में
पर चाँद जैसा कोई नहीं
इस धरती पर कितने चहेरे हे
पर आप जैसा कोई नहीं।
उतनी उम्र हो तेरी
जितने आसमान में सितारे हे
किसी की नजर न लगे
ये दुआ हे मेरी।
क्यों आसमान देखता हे
यु जमीन पर बैठकर
पंखो को खोल जमाना
सिर्फ उड़ान देखता हे।
बड़ा ही नाम होगा उस
पंछी का भी
जो आसमान छूने में
नाकाम होगा।
किसी के नहीं होते आसमान
में ठिकाने
जो जमीन पर नहीं होते वो
कही भी नहीं होते।
Aasman Shayari Image
आसमान को सूना दिए कल
रात मेने सारे गम
आज में चुप हु और आसमान
बरस रहा हे।
इरादा हम आसमान छूने का
रखते हे जनाब
मुश्किल सफर का डर किसी और
को दिखाना।
ऐसा खून चाहिए जिसमे उबाल हो
जित के खातिर ऐसा जूनून चाहिए
जमीन पर आयेंगा ये आसमान भी
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिए।
सपने चुनो आसमान देखकर
आसान छोड़ मुश्किल राह
को चुनो।
यकीन रखते हे हम बेशक
बुलंदियों में
पर पाँव के निचे जमीन भी
रखते हे हम।
उतारा जा सकता हे आसमान को
धरती पर
जब हौसला और इरादों का
मिलाप होता हे।
ऊँची उड़ान का जब इरादा बना लिया हो
फिर देखना फिजूल हे कद
आसमान का।
में सितारा होता तू चाँद होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से देखने का हक़ बस
हमारा होता।
Sky Shayari In Hindi
बहार से न आसमान न अंदर
से समंदर
मुझे बस इतना ही समज जो
में नजर आता हु।
ज़माना कहा हे वाकिफ हमारी
उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से।
ठिकाना जमीन पर हे
आसमान में उड़ते परिन्दो का
इंसान में खुदा रहता हे भी
ये तेरे यकीन पर हे।
ये आसमान सुन ले
अभी मुठ्ठी नहीं खोली हे मेने
तेरा बस वक्त आया हे
मेरा तो दौर आयेंगा।
आसमान में चमकते सितारे जैसी हे
किस्मत हमारी
लोग अपनी तमन्ना के लिए हमारे
टूटने का इंतजार करते हे।
आज ये कैसा धुआँ हे आसमान में
शायद किसी ने ठडे हाथो से
उसके बदन को छुआ हे
मुझे डर हे की तेरी तबियत को
कुछ हुआ हे।
न आसमान के लिए न जमीन के लिए
जहा हे तेरे लिए तू नहीं
जहा के लिए।
जमीन की तलाश कर
न कर आसमान की हसरत
सब हे यही कही
और न कर तू कुछ तलाश।
नाम हो आपका आसमान की बुलंदियों पर
हम रहते हे अपनी छोटी सी दुनिया में
पर भगवान् करे सारा जहान हो आपका।
Aakash Shayari 2022
तेरा इश्क खुले आसमान में छत पर सोने जैसा
चांदनी की बाहो में चाँद के
होने जैसा।
खुदा ने जैसे चाँद को रखा हे
इस आसमान में
वैसे आपका दिल लिए बैठे हे
हम सीने में।
खुला आसमान था
ठंडी सी हवा चल रही थी
आसमान के निचे हम थे
और आसमान से घूरता एक चाँद था।
धूल आसमान तक जाये कदम उठे हे तो
चले चलो जहा तक भी ये
सड़क जाये।
गुरुर था आसमान को वो सबका
मुकाम हे
मगर बारिश को जमीन ही रास आयी।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )