Arman Shayari In Hindi , Arman Shayari , Shayari On Arman , Arman Par Shayari , Best Arman Shayari , Arman Shayari Image , Dil Ka Arman Shayari
Arman shayari In Hindi
एक एक टूटे हे दिल के अरमान
आँखों में सभी ख्वाब जूठे हे
उसकी यादो को कैसे भुला दू
मुँह लगे जाम क्या कभी छूटे हे।
बरसो तक जला करते हे अरमान यारो
इंसान तो इक पल में खाक
हो जाते हे।
दिल ने कब के कुचल दिए अरमानो को
बस ख्वाब आँखों से रिहा होने को
मचलता रहा।
हजारो ऐसी ख्वाइशे हर ख्वाइशे पे दम निकले
निकले बहोत अरमान मगर कम निकले।
बारिश की बूंदो की तरह होते हे जिंदगी
में कुछ अरमान
हथेलिया भीग जाती हे जीने पाने के लिए
मगर हाथ हमेशा खाली रहते हे।
भीड़ जगाये रखना दिल में अरमानो की
इस तरह प्यार की दुनिया
बसाये रखना।
Arman Shayari Image
तू ही मेरी जिंदगी तू ही मेरी जान
मिल जाये मुझको तू एक
यही हे अरमान।
अरमान नहीं होता हर किसी का
महेमान नहीं होता हर कोई दिल का
जिस की आरजू एक बार दिल में बस जाती हे
इसे भुला देना इतना आसान नहीं होता।
तेरे साथ जिंदगी बिताने का अरमान था
खुद को खामोश रहजाने का
शिकवा हे
इस से बढ़कर दीवानगी और क्या होंगी
आज भी इंतजार हे तेरे आने का।
जान जरुरी हे जिंदगी के लिए
अरमान जरुरी हे पाने के लिए
हमारे पास चाहे कितने भी हो गम
पर जरुरी हे आपके चहेरे पर मुस्कान।
हो जाते हे दफा दफन मेरे ये हर अरमान
जुड़ा हो एक दाग ख्वाब से दामन का
मुकंदर का लिखा अहसास में।
हम सफर में सामान बहोत रखते हे
जरा सी जिंदगी अरमान बहोत हे।
Shayari On Arman
भटकते रहते हे यु ही अरमान तुजसे
मिलने के न ये दिल ठहरता हे
न तेरा इन्तजार रुकता हे।
उम्र के सीने में तमाम अरमान दफन
हम चलते फिरते मजदूरों से कम नहीं।
आँखों में कुछ आंसू और दिल में कुछ
अरमान रख लो
सफर हे लम्बा मोहब्बत का कुछ सामान
रख लो।
था एक अरमान लहरों के साथ बाहे फैलते जाये
मरने के बाद पूरा हुआ अरमान
ये दुःख था।
एक अरमान हे इस दिल का
लाखो में एक हमारी जान
जैसे एक चाँद हे सितारों के बिच
मुमकिन हे जिसे दूर से देखना
पर मिलना कहा आसान हे
क्योकि हम तो एक जमीन हे
और वो एक आसमान हे।
अरमान नहीं, हसरत नहीं, आस नहीं
कुछ भी नहीं तेरे पास यादो
के शिवा।
Arman Par Shayari
कुछ बाकी हे अभी अरमान
दिल में मुझे फिर आजमाया
जा रहा हे।
दिल के तमाम अरमान दो हिस्सों में बट गया
कुछ तुजे पाने निकले तो कुछ तुजे
समझने निकले।
मेरे टूटे अरमान की उनको खबर हे
जरूरत पड़ेंगी आज कांच की पैगामों की खाली
न होने देना जाम यारो
वरना फिर से याद आ जाएँगी गुजरे जमाने की।
कभी ख्वाब टूटे तो कभी हम टूटे
और न जाने कितने टुकड़ो
में अरमान टूटे
जिंदगी का हर टुकड़ा आइना हे
और आईने के साथ लाखो जज्बात टूटे।
ये हुनुर भी आजमाना चाहिए
जिंदगी का
जंग अपनों से हो तो हार
जाना चाहिए।
जिंदगी जरा सी हे अरमान बहोत हे
इंसान बहोत हे हमदर्द कोई नहीं
दिल का दर्द सुनाये किसको जो
दिल के करीब हे वो ही अनजान हे।
Best Arman Shayari
तेरे अरमान ही काफी हे मेरे जीने के लिए
दिल के कलम से लिखे ये दास्ता
ही काफी हे
तुम्हे क्या जरूरत तलवार की
तेरी मुस्कान ही काफी हे कत्ल करने के लिए।
बस इतनी ही फरमाइश हे जिंदगी से
अब तस्वीर से नहीं तफसील
से मिलने की ख्वाइश हे।
लगा दिए दिल पर हजारे ताले
अब कोई बचा नहीं अरमान
फिर खुल जाये बंद होकर
ये कोई दुकान नहीं।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )