Maut par Shayari , Maut Pe Shayari In Hindi , Maut Shayari Image , Best Maut Shayari In Hindi , Maut Shayari 2022 , Death Shayari In Hindi
मृत्यु पर सामान्य ज्ञान
मनुष्य का जन्म माता के गर्भ में नौ महीने रहने के बाद होता हे। वैसे ही मुत्यु आने से पहले नौ महीने पहले ही कुछ ऐसी घटनाये होने लगती हे जो इस बात का संकेत देती हे। यह संकेत इतने सूक्ष्म होते हे की हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में उन पर ध्यान ही नहीं देते। और मृत्यु करीब आती हे तब पता लगता हे की अब देर हो चुकी हे कई काम अधूरे रह चुके हे। ऐसी स्थिति में अंतिम श्रण में मन भटकने लगता हे। और मृत्यु के दौरान कष्ट की अनुभूति होती हे। और ऐसा होता हे की मृत्यु के दौरान अगर आपका मन संतुष्ट और शांत हो तो आपको मोक्ष प्राप्त मिलता हे और मृत्यु के दौरान कोई तकलीफ नहीं पड़ती।
मृत्यु के करीब 6 माह पहले व्यक्ति की नाक, मुँह, जीभ पथ्थर की तरह कड़े हो जाते हे। अगर कोई व्यक्ति चाँद सूरज की रौशनी को देखने में असक्षम हो जाये तो समज लीजिये की यह 6 मास का महेमान हे। मृत्यु के कुछ समय पहले व्यक्ति के शरीर में से अजीब तरह की गंध आने लगती हे। जिसे मृत्यु गंध भी कहते हे। और जब व्यक्ति को आईने में अपना नहीं किसी और का चहेरा नजर आने लगे तो समझ लीजिये उसका अंत समय निकट हे। मृत्यु अटल हे मौत को कोई नहीं टाल सकता। धरती पर जन्म लेने वाले हरेक मनुष्य की मौत निश्चित हे। मौत के समय ज्यादातर मनुष्य अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में सोचता हे। वह उन बातो को सोचता हे जिससे उनका मन शांत और प्रसन्न रहे। कभी कभी इंसान अपनी गुप्त बातो को भी उजागर कर देता हे।
Maut Shayari In Hindi
********************
मौत से शिकायत नहीं
अपनों से हे
क्युकी जरा सी आंख बंद क्या हुई
वो कब्र खोदने लगे।
****************
मौत आ जाये सुलगती जिंदगी से
तो बेहतर हे
दिल के अरमानो का अब हमसे
मातम नहीं होता।
अब नाराजगी खत्म कर दे
मौत से कह दो
वो बदल गया हे जिसके लिए
हम जिन्दा थे।
****************
जीते जी कदर करनी हो तो करो
वरना मौत के बाद नफरत
करने वाले भी रो देता हे।
******************
मौत आ जाये सुलगती जिंदगी
से तो बहेतर हे
अब दिल के अरमानो का हमसे मातम
नहीं होता।
******************
उडा ले जाएँगी चंद सासे हे वो
इससे ज्यादा मौत मेरा क्या ले जाएँगी।
*******************
Maut Par Shayari
मेरी जिंदगी में अब तुम्हारे शिवा
कोई नहीं आयेंगा
मौत ही हे एक जिसका में
वादा नहीं करता।
*****************
जीने की वजह तक नहीं पूछी सारी
उम्र किसीने और
मौत के दिन सबने पूछा की
कैसे मरा।
***************
****************
कितनी अच्छी आदत हे मौत की
गीले शिकवे एक झटके में भुला देती हे
किसी को नींद आये या न आये
उसे भी गहरी नींद सुला देती हे।
******************
जरा दीदार तो कर लो
मेरे चहेरे से कफ़न हटा कर
बंद हो गई हे वो आंखे ये बेवफा
जिन्हे तुम रुलाया करते थे।
******************
लोग बदनाम करते हे मौत को तो यु ही
तकलीफ तो साली जिंदगी देती हे।
****************
मिनटों का खेल हे मौत से क्या डरे
आफत तो जिंदगी हे जो बरसो
चला करती हे।
*****************
Death Shayari In Hindi
तुम समझते हो की मुझे जीने
की तलब हे
मगर मेतो जिन्दा इस आस में हु
की मरना कब हे।
******************
फैसला नेक हे ये मौत तेरा
श्मशान में हर गरीब और अमीर का
बिस्तर एक हे।
****************
छीन ली मुझसे मेरी पहली जिंदगी
अब मेरी मौत का फायदा उठाती हे
फूल चढाने के बहाने मेरी कब्र पे
वो किसी और से मिलने आती हे।
*****************
*******************
उन्हें न देना मेरी मौत की
खबर दोस्तों
कही इस ख़ुशी में पागल न हो जाये।
*******************
इस कदर जिया करो जिंदगी में हर पल
की मौत भी आ जाये तो शिकवा
न हो जिंदगी को।
******************
बनाया हे मुझे उस खुदा ने वही
मुझे मिटाएंगा
मेरी मौत की दुआ करने वालो तेरा
टाइम भी आयेंगा।
******************
Maut Shayari 2022
बेवफा न कहे तुजे इस दुनिया में
इसलिए जी रहा हु
वरना मरने की इच्छा तो हर
दूसरे दिन होती हे।
******************
तमाम नजर आते हे मौत के बहाने
बस जीने की वजह तुम्हारे सिवा कुछ नहीं।
******************
मौत की खबर आये तो ये न समझना
की हम दगाबाज थे
किस्मत में गम इतने दिए बस जरा
से परीशान थे।
*****************
जीना सीखा देंगे मौत को भी
बुजी जो शमा उसे भी जला देंगे
दुनिया में जिस दिन हम आएंगे
उस दिन दुश्मनो को भी रुला देंगे।
*****************
****************
ये खुदा इतनी सी सिफारिश हे
मौत आये तो
वो देखे अपनी आँखों से बस इतनी
सी गुजारिश हे।
******************
मौत का पैगाम आ जाये कौन जाने कब
जिंदगी की आखरी शाम आ जाए
वक्त ऐसे हम तो ढूढ़ते हे
हमारी जिंदगी आपके काम आ जाये।
****************
Maut Shayari Image
दुःख नहीं हे मौत सबसे बड़ा मगर
जीते जी मर जाना सबसे बड़ी दुःख की बात हे।
एक दिन मौत आ ही जाएँगी
जितना भी रोक लो जिंदगी ठहर न पाएंगी।
******************
एक दिन अपनी मौत भी क्या मौत होंगी
यु ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते।
****************
****************
मुझे मौत की चिंता नहीं सताती
मेरे सपनो का अधूरापन सताता हे
आज भी दिल में जल रही हे आग
मेरा जूनून बताता हे।
******************
लड़ते लड़ते टूट ही गए हे
मौत से गले लगना हे
ये मौत अब तेरे पास ही आना हे।
*****************
खैर शिकवा था जिंदगी से तो
मुदतो मौत ने भी तरसाया।
***************
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )