Takleef Shayari In Hindi , Takleef Par Shayari , Takleef Shayari In Hindi With Image , Takleef Shayari Image , Takleef Shayari 2022 , Shayari On Takleef , Best Takleef Shayari
Takleef Shayari In Hindi
किस्मत ने मुझे धोखा दिया तकलीफ ये नहीं
तकलीफ तो ये हे की मेरा यकीन तुम
पे था किस्मत पे नहीं।
जो पहले से ही खुश हे दुनिया उसी की
खैरयत पूछती हे और
जो तकलीफ में होते हे उनके तो
नंबर तक खो जाते हे।
उसे मेरी तकलीफ क्यों महसूस नहीं होती
जो कहते थे बहोत अच्छे से
जानते हे तुजे।
अजनबी रहना ही ठीक हे इस दुनिया में
लोग बहोत तकलीफ देते हे
अपना बनाकर अक्शर।
वो इश्क कैसा जो तकलीफ न दे और
वो आशिक कैसा जो इश्क में
तकलीफ न सहे।
कम हो गई हे खुद की तकलीफ और
अब अपनों से उम्मीद कम हो गयी हे।
इतनी तकलीफ नहीं होती वक्त के
बदल जाने से
जितनी किसी अपने के बदल जाने
से तकलीफ होती हे।
क़त्ल कर दो निगाहो से ताकि हम दोनों
को तकलीफ न हो
मुझे सर झुकाने की और तुम्हे
खंजर उठाने की।
Takleef Shayari Image
खुद को तकलीफ देने की मेने आदत
बना ली ताकि जब कोई
अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ न हो।
जीने में क्या मजा अगर संघर्ष और
तकलीफ न हो तो
बड़े बड़े तूफान थम जाते हे अगर
आग लगी हो सीने में।
सिर्फ मुझे छोड़ के जब तुम सब से
बात करते हो तो
बहोत तकलीफ होती हे।
हमसफ़र नहीं होते तस्वीर में
साथ दिखने वाले
तकलीफ में साथ देने वाले हमसफ़र
होते हे।
अपना गम बया करना मेरी
फितरत में नहीं
अगर तेरी वजूद का हिस्सा हु तो
महसूस कर तकलीफ मेरी।
मुझे उस चोट से तकलीफ नहीं होती
जिसके बदले में कोई खुस
रहना सिख ले।
अपनी मोहब्बत जब किसी और की
हो जाती हे तो साहेब तो
बहोत तकलीफ होती हे।
सिर्फ उस रब से ही बताओ अपनी तकलीफ
वरना ज़माने में तो हर कोई मजबूरी
का फायदा उठाता हे।
Takleef Par Shayari
न कर बेशक मोहब्बत मगर बात
तो कर
तेरा यु खामोश रहना ही बड़ी
तकलीफ देता हे।
जिंदगी का वो लम्हा हमे बहोत
तकलीफ देता हे
जब हम चाह कर भी किसी के हो
नहीं सकते।
जितना बड़ा सपना होगा उतनी ही
बड़ी तकलीफ होंगी।
तकलीफ तो होंगी ही जिंदगी जिनि हे तो
वरना मरने के बाद तो जलने का
भी अहसास नहीं होता।
जब वो शक्श इग्नोर करता हे तो
तकलीफ बहोत होती हे
जिसे हम अपना सब कुछ मानते हो।
सहना क्या सिख लिया दर्द को
मुस्कुराकर
लोगो ने सोच लिया हमे तकलीफ
ही नहीं होती।
कोई बात बही तकलीफ देने वाले को
भूल जाओ तो
किन्तु तकलीफ में साथ देनेवाले को
कभी मत भूलना।
किसी को हम मजाक में भी
तकलीफ देने से डरते हे
और न जाने लोग कैसे सोच समझकर
दिलो से खेल जाते हे।
Takleef Shayari In Hindi With Image
एक इंसान ऐसा होता हे जिंदगी में
जो कितना भी तक़लीफ दे हमे
मगर सुकून उसी के पास ही
मिलता हे हमे।
इंसान का दिल दुखता हे हर तकलीफ से
लेकिन हर तकलीफ से इंसान
सीखता भी बहोत हे।
सीने में बहोत दर्द छुपाकर
तकलीफ होती हे जीने में।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )