Mood Off Shayari In Hindi , Mood Off Shayari , Love Mood Off Shayari , Mood Off Shayari Image ,Mood Off Par Shayari , Mood Off Shayari 2022
Mood Off Shayari In Hindi
दिल की धड़कने हमने सौंपी हे जिन्हे
वो अपना एक पल देने में
हजार बार सोचते हे।
इश्क मोहब्बत की बाते चल छोड़
ये बता आजकल कोई नया आशिक
महखाने में हर रात रोया करता हे क्या।
हर बार ऐसा क्यों होता हे न जाने
जो सबको ख़ुशी देता हे
आखिर में वही रोता हे।
जब भी मेरा मूड ऑफ होता हे तो
मेरे पास हर सवाल का जवाब
एक ही होता हे पता नहीं।
नहीं मिलते यारो सारे सबक किताबो में
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हे।
जिंदगी में कसूर तो बहोत किये मगर
जहा बेकसूर थे हम सजा वहा
पर मिली।
तोड़ने से भी नहीं टूटते अगर रिश्ते
दिल में हो तो और
रिश्ते दिमाग में हो तो जोड़ने से
भी नहीं जोड़ते।
अपनी नजर से पढ़कर तो देखो
मेरी दिल की किताब को
कही आप की याद तो कही
आप मिलोगे।
Mood Off Shayari Image
ए जिंदगी तू हमे रुलाना छोड़ दे
हम खफा हुए तो एक दिन
तुजे छोड़ देंगे।
अकेले रहना ही अच्छा होता हे कभी कभी
कोई आपको दुःख तो नहीं
पहुंचाता।
ऐसे लोग भी होते हे जिंदगी में
जिन्हे हम पा नहीं सकते सिर्फ
चाह सकते हे।
जमाने की ठोकरे जिनके नशीब में हो
उस बदनशीब से न सहरो की
बात कर।
उन लोगो से भी रिस्ता ख़त्म हो गया
जिनसे मिलकर लगता था की ये
जिंदगी भर साथ रहेंगे।
तुमने छोड़ दिया ऐसी क्या
कमी थी मुजमे
वफ़ा करनी नहीं आयी या
में गरीब था।
फूलो पर भी सोया न गया कुछ
ऐसी जख्म मिले दिल पर
दिल तो जल कर राख हो गया और
आँखे से रोया भी न गया।
पूछ ही लिया आज पड़छाई से
क्यों चलती हो मेरे साथ उसने भी हसके कहा
दूसरा और कौन हे।
Love Mood Off Shayari
खुश रहने की कितनी भी कोशिस कर लो
मगर कोई ना कोई कुछ कह के
मूड ऑफ कर ही देता हे।
ये जो हालत हे मेरे एक दिन
सुधर जायेंगे
मगर काफी लोग मेरे दिल से
उतर जायेंगे।
हमें भूल जाने का रास्ता जो ढूंढ रहे थे
हमने खफा होकर उनका काम
आसान कर दिया।
एक दिन तेरी दुनिया से चुपचाप चले जायेंगे
प्यार की कदर करना किसे कहते हे
ये तुजे वक्त सीखा देगा।
इंतजार करता हु सुबह होते ही शाम का
जिसने दर्द दिया उसी को
याद करता हु।
तुझसे सवाल कई बार सोचता हु की करू
फिर ख्याल आता हे की किस
हक से।
दिल से बात करते थे लोग पहले
और अब मूड और मतलब
से बात करते हे।
सवाल बदल डाले जिंदगी ने और
वक्त ने हालत बदल डालें
हम तो आज भी वही हे जो कल थे
बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले।
Mood Off Shayari 2021
हमको पाले अगर वो रूह में उतर जाये तो
इश्क के सौदे में जिस्म नहीं
तोले जाते।
इजाजत लेनी पड़ती थी हमे तो उनके
साथ वक्त गुजारने के लिए और
उन्होंने बिना इजाजत लिए
हमारा दिल तोड़ दिया।
न गम बेच पाता हु न ख़ुशी खरीद पाता हु
फिर भी न जाने क्यों हर रोज
कमाने जाता हु।
ठीक नहीं हे हर बार इल्जाम हम पे लगाना
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा
हम पर होते हो।
आम बात हे सांसो को रूठ जाना
तब निकलती हे जान जब अपने
रूठ जाते हे।
उस पल का अफ़सोस होता हे
जब चुरा लेता हे अपनी पसंद कोई और
ख्वाब हम देखते रहते हे
और हकीकत कोई और बना लेता हे।
मेरी कमी पूरी शायद कोई तो कर रहा हे
तब ही तो मेरी याद तुम्हे नहीं आती।
Best Mood Off Shayari
ये देखकर दर्द होता हे की
सबके लिए वक्त हे तेरे पास
बस मुझे छोड़ कर।
फैसला कर देते हे लोग रास्ता बदलनेका तो
सबसे पहले वो बात करना कम
कर देते हे।
दिलो महफ़िल में नींद भी
नीलाम हो जाती हे
किसी को भूलकर सो जाना
इतना आसान नहीं होता।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )